इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- शहर में बढती चोरियों के मद्देनजर श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए. सांई मनोहर द्वारा नकब्जनों की चैकिंग एवं धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री डॉ आशीष एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसुड़िया संतोष सिंह भदोरिया, उपनिरीक्षक सोमा मलिक, आर के बेस, राकेश भारती, प्र.आर. विजय सिंह परिहार, आर. लोकेन्द्र तथा अनिल सिंह की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक पिता कैलाद्गाचन्द्र शर्मा (30) निवासी 113 न्यू हीरानगर इंदौर जो श्रीराम कांकड देवास नाका इंदौर में रहता है के पास एक महिन्द्रा पिकअप नं. एमपी-09/जीई/1026 है जो विनायक रोड लाईन्स के नाम से चलती है, में चोरी का सामान बेचने की फिराक मे है। सूचना पर देवास नाका चौराहा पर उक्त गाडी को रोका जिसमें ड्राइवर के अलावा दो अन्य लडके बैठे थे का नाम पता पूछते अपना नाम 1.दीपक पिता कैलाद्गा शर्मा (30) निवासी 113 न्यू हीरानगर इंदौर हाल श्रीराम काकड़ इंदौर तथा 2. मोहन उर्फ गोटू पिता कैलाद्गा चंद्र शर्मा (25) निवासी 13 न्यू हीरानगर इंदौर व 3. गोलू उर्फ मैकेनिक पिता कन्छेदी लाल कोहरी (19) निवासी गुरूनगर द्गिावकृपा नगर खजराना इंदौर बताये। उक्त गाड़ी की तलाद्गाी लेने पर उसमें एक लैपटॉप, एक सीडी प्लेयर मिला, जिसके बारे में पूछा तो स्वयं का होना बताया विस्तृत एवं सखती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे पेद्गो से वाहन चालक है और पिछले 8 माह से चोरी की वारदात कर रहे है। उन्होने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ रात में सूने मकानों में चोरी करते है। एक टीम उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में उनि आर.के.बेस, प्रआर विजय सिंह, आर. लोकेन्द्र, सौरभ, विजय सिंह, महिला सैनिक भगवती को लगाया गया उक्त टीम के लगातार अथक प्रयास द्वारा अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना नाम प्रमोद पिता पिन्टू ठाकुर उर्फ भैरू उर्फ पुरूषोत्तम पिता रमेद्गा झरोड़ जाति राजपूत (20) निवासी गोधीनगर सिद्वार्थ नगर कॉलोनी केला मंदिर के पास इंदौर, विकास उर्फ विक्का पिता भैरूलाल (23) निवासी 3नया बसेरा गांधीनगर इंदौर हाल राज मोहल्ला हरिजन कॉलोनी इंदौर, गज्जू उर्फ राजेन्द्र पिता नंदलाल माली (19) निवासी उमरिया कॉलोनी झोपड़पट्टी बस्ती थाना किद्गानगंज, गोपाल उर्फ गोलू पिता लालचंद शर्मा (20) निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर के पीछे बीमा अस्पताल चौराहा उज्जैन हाल श्रीराम नगर काकड़ इंदौर बताया। पकड़े गये सभी सातो आरोपियों ने अभी तक थाना लसूड़िया, हीरागनर, चंदननगर व अन्य स्थानों पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया है, जिसके अपराध निम्न है -
थाना लसूड़िया -
1. अप.क्रं. 93/12, धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर, फरियादी कीर्ती पति रमेद्गा भाटी निवासी सदर
2. अप.क्रं. 347/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - 327-एएस/3 स्कीम नं. 78 इंदौर, फरियादी कैप्टन भंवरलाल पिता श्री के. महाराज निवासी सदर
3. अप.क्रं. 531/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- तुलसी नगर इंदौर, फरियादी बलराज पिता स्व. महादेव झरबड़े निवासी 659 तुलसीनगर
4. अप.क्रं. 594/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 305 स्कीम नं0 114 इंदौर, फरियादी - डॉ. विनोद पिता कृष्णराव अन्धरे निवासी सदर
5. अप.क्रं. 418/12 धारा457,380 भादवि, घटना स्थल- 262 बी तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - महेद्गा पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी सदर
6. अप.क्रं. 431/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 186 तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - वीरेन्द्र पिता बिजेन्द्र राय निवासी सदर
थाना हीरानगर -
7. अप.क्रं. 371/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 307 सुदंरनगर इंदौर, घटना दिनांक 09/08/12
8. अप.क्रं. 360/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 201 वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 02/08/12
9. अप.क्रं. 361/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 69ए वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 08/08/12
थाना चंदननगर की पॉच घटनाऍ व राऊ में उमरिया कॉलोनी में एक चोरी की घटना करना स्वीकार किया है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जिस क्षैत्र में चोरी करना है, उस क्षैत्र के आसपास निमार्णाधीन मकान के आसपास देर शाम से ही छीप जाते थे व रात्री में सुनसान घरो में चोरी की घटना कारित करते थे। आरोपियों से अभी तक लगभग कुल 10 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया जा चुका है। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों से मोबाईल, हाथ घड़ी, सोनेचांदी के जेवरात, लैपटॉप, कम्प्युटर, सीडी प्लेयर, पिकअप गाड़ी, एक देद्गाी पिस्टल मय कारतूस व नगदी 18 हजार 500 रूपयें जप्त किये जा चुके है।
थाना लसूड़िया -
1. अप.क्रं. 93/12, धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर, फरियादी कीर्ती पति रमेद्गा भाटी निवासी सदर
2. अप.क्रं. 347/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - 327-एएस/3 स्कीम नं. 78 इंदौर, फरियादी कैप्टन भंवरलाल पिता श्री के. महाराज निवासी सदर
3. अप.क्रं. 531/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- तुलसी नगर इंदौर, फरियादी बलराज पिता स्व. महादेव झरबड़े निवासी 659 तुलसीनगर
4. अप.क्रं. 594/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 305 स्कीम नं0 114 इंदौर, फरियादी - डॉ. विनोद पिता कृष्णराव अन्धरे निवासी सदर
5. अप.क्रं. 418/12 धारा457,380 भादवि, घटना स्थल- 262 बी तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - महेद्गा पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी सदर
6. अप.क्रं. 431/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 186 तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - वीरेन्द्र पिता बिजेन्द्र राय निवासी सदर
थाना हीरानगर -
7. अप.क्रं. 371/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 307 सुदंरनगर इंदौर, घटना दिनांक 09/08/12
8. अप.क्रं. 360/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 201 वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 02/08/12
9. अप.क्रं. 361/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 69ए वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 08/08/12
थाना चंदननगर की पॉच घटनाऍ व राऊ में उमरिया कॉलोनी में एक चोरी की घटना करना स्वीकार किया है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जिस क्षैत्र में चोरी करना है, उस क्षैत्र के आसपास निमार्णाधीन मकान के आसपास देर शाम से ही छीप जाते थे व रात्री में सुनसान घरो में चोरी की घटना कारित करते थे। आरोपियों से अभी तक लगभग कुल 10 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया जा चुका है। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों से मोबाईल, हाथ घड़ी, सोनेचांदी के जेवरात, लैपटॉप, कम्प्युटर, सीडी प्लेयर, पिकअप गाड़ी, एक देद्गाी पिस्टल मय कारतूस व नगदी 18 हजार 500 रूपयें जप्त किये जा चुके है।