इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को उडीसा राज्य से इंदौर शहर में गांजे की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बडी मात्रा में उडीसा से गांजे की तस्करी इंदौर में की जाना है सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना छोटी ग्वालटोली की टीम द्वारा छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर 4 लोगों को पकडा गया। क्राईम ब्रांच द्वारा सखती से पूछताछ किए जाने पर उक्त आरोपियों ने अपने नाम 1. जितेन्द्रमुखी पिता विप्रो चरणमुखी (28) जाति-घासी, निवासी ग्राम माली कंगन, थाना टीकामलि, जिला-कोडमाल, उडीसा, 2. शक्ति कुमार बेलदार पिता पदमाचरण बेलदार (22) निवासी लाईनपुरा, काम्बागुडा, थाना टिकावली, उडीसा, 3. सुनिल पिता नारायणसिंह सोलंकी (42) जातिराजपुत, निवासी 34 हुकूमचंद कालोनी, थाना मल्हारगंज, इंदौर 4. मनोज पिता भेरूलाल राठौर (37) जाति-तेली, निवासी राजकुमार का मकान, दरगाह वाली गली, जनता कालोनी, थाना मल्हारगंज, इंदौर होना बताया। आरोपी सुनिल सोलंकी के थाना मल्हारगंज में ठगी, मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं मनोज राठौर के थाना चंदन नगर में हत्या का प्रयास, लूट, के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपीयों के कब्जे से कई बैगों में 9 प्लास्टिक पैंकिग में लगभग 36 किलों गांजा बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली के सुपूर्द किया गया। आरोपियों से क्राईम ब्रांच एवं थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि उमाशंकर यादव, प्रआर. अनिल सिलावट, प्रआर. दीपक पंवार, प्रआर रजाक खान, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. सुनिल बिसेन, आर. रमेश योगेश्वर, आर. इफ्तिकार खान, आर. श्याम पटेल, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. अजयसिंह, का सराहनीय योगदान रहा।