Monday, December 3, 2012

क्राईम ब्रांच ने अंर्तराज्यीय गिरोह को 36 किलों गांजे सहित पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को उडीसा राज्य से इंदौर शहर में गांजे की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि बडी मात्रा में उडीसा से गांजे की तस्करी इंदौर में की जाना है सूचना पर क्राईम ब्रांच व थाना छोटी ग्वालटोली की टीम द्वारा छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर 4 लोगों को पकडा गया। क्राईम ब्रांच द्वारा सखती से पूछताछ किए जाने पर उक्त आरोपियों ने अपने नाम 1. जितेन्द्रमुखी पिता विप्रो चरणमुखी (28) जाति-घासी, निवासी ग्राम माली कंगन, थाना टीकामलि, जिला-कोडमाल, उडीसा, 2. शक्ति कुमार बेलदार पिता पदमाचरण बेलदार (22) निवासी लाईनपुरा, काम्बागुडा, थाना टिकावली, उडीसा, 3. सुनिल पिता नारायणसिंह सोलंकी (42) जातिराजपुत, निवासी 34 हुकूमचंद कालोनी, थाना मल्हारगंज, इंदौर 4. मनोज पिता भेरूलाल राठौर (37) जाति-तेली, निवासी राजकुमार का मकान, दरगाह वाली गली, जनता कालोनी, थाना मल्हारगंज, इंदौर होना बताया। आरोपी सुनिल सोलंकी के थाना मल्हारगंज में ठगी, मारपीट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं एवं मनोज राठौर के थाना चंदन नगर में हत्या का प्रयास, लूट, के कई प्रकरण पंजीबद्ध हैं। आरोपीयों के कब्जे से कई बैगों में 9 प्लास्टिक पैंकिग में लगभग 36 किलों गांजा बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना छोटी ग्वालटोली के सुपूर्द किया गया। आरोपियों से क्राईम ब्रांच एवं थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि उमाशंकर यादव, प्रआर. अनिल सिलावट, प्रआर. दीपक पंवार, प्रआर रजाक खान, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. सुनिल बिसेन, आर. रमेश योगेश्वर, आर. इफ्तिकार खान, आर. श्याम पटेल, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. अजयसिंह,  का सराहनीय योगदान रहा। 

अवैध देशी पिस्टल एवं कट्‌टों सहित आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस मुखयालय भोपाल द्वारा प्रदेश में बढतेअवैध हथियारों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने के आदेश दिये थे। आदेश के पालन में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को शहर में अवैध हथियारों की धरपकड़ करने के लिये निर्देशित किया। उक्त कार्यवाही हेतु अपराध शाखा के निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार बेचने के लिये घूम रहे है। टीम द्वारा तुरंत कार्यवाही कर थाना एमजी रोड क्षेत्र से दोनो संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। जिससे पूछताछ करते हुये उसने अपना नाम 01 विजय उर्फ ब्रजेशपिता बद्रीलाल बागरी 25 वर्ष नि बागरी मोहल्ला पिवडाय जिला इंदौर, 02 गोकुल पिता मांगीलाल बागरी 36 वर्ष नि बागरी मोहल्ला राउ इंदौर बताया। जिनके कब्जे से 04 पिस्टल, 01 देशी कट्‌टा एवं 05 जिंदा कारतूस बरामद किया जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, ओमप्रकाश सोलंकी, आर.योगेन्द्र सिंह चौहान, राजभान, महेन्द्र सिंह, सुभाष सूर्यवंशी, विशाल दीक्षित, का सराहनीय योगदान रहा। 

क्राईम ब्रांच के द्वारा शातिर नकबजनों को पकड़ा


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को इंदौर शहर में बढ रही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर एवं निरीक्षक महेन्द्रसिंह भदौरिया के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि 3 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में एरोड्रम क्षेत्र में घुम रहे है जिस पर टीम द्वारा एरोड्रम थाना क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घुमते हुए आरोपी 1. संजु काला उर्फ संदीप पिता गंगाराम चौहान (19) निवासी 56 देवरोड मण्डलेश्वर, हॉल बडा गणपति, इंदौर 2. अमित उर्फ चुहा पिता दिनेश देवराम जाति-दर्जी, नि-हुजूरगंज, अंकित होटल के पीछे, एरोड्रम रोड, इंदौर 3. गणेश उर्फ भुत पिता रतनसिंह (19) निवासी तलकपुरी थाना उन, जिला-खरगोन को पकडा एवं पूछताछ करने परआरोपियों के पास से थाना अन्नपुर्णा के अप क्रं 678/12 धारा 457, 380 भादवि एवं अप क्रं 707/12 धारा 379 भादवि के प्रकरणों का मश्रुका बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना अन्नपुर्णा के सुपूर्द किया गया। 
उपरोक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच के सउनि विजेन्द्र जाट, सउनि उमाशंकर यादव, प्रआर. अनिल सिलावट, प्रआर. दीपक पंवार, प्रआर रजाक खान, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, आर. सुनिल बिसेन, आर. रमेश योगेश्वर, आर. इफ्तिकार खान, आर. श्याम पटेल, आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. ओमप्रकाश कुशवाह का सराहनीय योगदान रहा।

06 आदतन तथा 25 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थाई, 30 गिरफ्तारी, 205 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिसद्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 01 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 205 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 17 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 03.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दोलतगंज से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अ. जब्बार, अ. रहूफ, साजिद तथा मो. सफीक को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 61 हजार रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 15.45 बजे बिहाडिया जंगल से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले इखलाफ, लतीफ, शफीक तथा जाकिर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 60 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तेबरामद किये गये।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 17.30 बजे कालका माता मंदिर के पीछे न्यू गौर नगर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये संतोष, भीम राव, अरविंद तथा किद्गाोर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1510 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 19.00 बजे पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने जबरन कॉलोनी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले त्रिलोक, मुक्तिलाल, नरेद्गा, राहुल तथा प्रवीण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 730 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 19.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिडलेंड ढाबा के सामने एबी रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 21/21 राहुल गांधी नगर लसूडिया निवासी राजेद्गा पिता बाबूलाल (40) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजयनगर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भमोरी निवासी मुकेद्गा पिता खुद्गाीलाल (21) तथा तपेद्गवरी बाग निवासी विष्णु पिता द्गिावचरण (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये। 
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 दिसम्बर 2012 को 20.30 बजे रामकृष्ण बाग अंग्रेजी शराब की दुकान से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम जामगेट देवास निवासी अरविंद पिता गोपाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।