इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- डी.एस.पी.यातायात पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान के अन्तर्गत आज कार्यवाही करते हुए ९१ आटोरिक्षा वाहनों पर कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में आज ४९ आटोरिक्षा चालकों को बिना मीटर डाउन किये किराया ठहराकर ले जाते पकड़ा गया , २६ आटोरिक्षा चालकों व्दारा वाहन चलाते समय वर्दी/नेमप्लेट का धारण न करने पर तथा १६ आटोरिक्षा वाहनों की चेकिंग के समय आटोरिक्षा वाहन के दस्तावेज नहीं होने की स्थिती में ऐसे आटोरिक्षा वाहन को यातायात अभिरक्षा में जप्त कर उनके विरूध्द चालानी कार्यवाही की गयी ।
Thursday, October 13, 2011
०९ आदतन, १६ संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को ०२ स्थाई, ५२ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ खेलते हुये मिले ०३ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हुकुमचंद मील कंपाउंड इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले राजेष, प्रकाष तथा सुनिल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३३० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुये ०२ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को ११.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंगाली चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले मनभावन नगर इंदौर निवासी हर्ष पिता दीपक गुप्ता (२७) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे रामबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बजरंग नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता बाबूलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे रामबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बजरंग नगर इंदौर निवासी मुकेष पिता बाबूलाल (३८) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७६० रूपये कीमत की १९ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक १३ अक्टूबर २०११- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले टाल मोहल्ला महूॅ निवासी रफीक पिता मोहम्मद नासिर (२३), बंडा बस्ती महूॅ निवासी रफीक पिता रषीद (३०) तथा छोटी कलाली महूॅ निवासी सावर उर्फ मुन्ना पिता निजामुद्दीन (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमषः ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे भैरूघाट से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता अमरसिंह (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को ११.३० बजे पड़ावा चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बागरी मोहल्ला हातोद निवासी चंदन पिता देवीसिंह (५५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को १७.०० बजे भैरूघाट से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संतोष पिता अमरसिंह (३५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ फालिया बरामद किया गया।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १२ अक्टूबर २०११ को ११.३० बजे पड़ावा चौराहा हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बागरी मोहल्ला हातोद निवासी चंदन पिता देवीसिंह (५५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ तलवार बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)