Tuesday, March 26, 2013

पंजाब से हत्या में फरार आरोपीगण क्राईमब्रांच की गिरफ्‌त में


इन्दौर - दिनांक 26 मार्च 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को पंजाब में हुई हत्या के आरोपी इंदौर में होने की सूचना पर उनकी पतारद्गाी कर उनको पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एस आर यादव अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पजाब में थाना मटोर जिला मोहाली पंजाब के अप 34/13 धारा 302, 307, 427, 506, 148, 149 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट मे विशाल पिता चांदरूप निवासी बबाना दिल्ली, धर्मेन्दर पिता बलंवत सिंह नि लुधियाना, सुनिल पिता विनोद नि चंडीगढ, रजत शर्मा पिता रामकुमार शर्मा नि चंडीगढ सदर प्रकरण में फरार है। इन अपराधियों ने मोहाली में फेस 3 ए में गाडीयों की पार्किग पर से अमरप्रीत सिंह जो कि वकील थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये लोग फरार होकर गुलाबबाग कालोनी इंदौर में फरारी काट रहे थे। पंजाबपुलिस और क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने संयुक्त रूप  से कार्यवाही कर पकडा।  
उक्त आरोपी को पकड़ने में पंजाब पुलिस के एसएचओ महेद्गा एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी लसूडिया बसंत मिश्रा एवं उनकी टीम, क्राईम ब्रांच के उप निरी कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, विजय ंिसंह, आर रमेश, श्याम पटेल, रामपाल, बशीर का सराहनीय योगदान रहा।

05 लूट के माल के साथ एक आरोपी गिरफतार 1,80,000 रूपये के सोने के जेवरात व एक मोटरसाइकिल बरामद


इन्दौर - दिनांक 26 मार्च 2013- पिछले दिनों पलासिया थाना क्षेत्र में लगातार महिलाओं से बैग छीनने की घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा निर्देशित किया था कि एक टीम बनाकर जनता के लोगों से अधिक से अधिक सम्पर्क बनाकर सूचना एकत्र कर ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये। 
इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पलासिया प्रदीप सिंह राणावत, सउनि बृजेन्द्र सिंह रघुवंशी, आरक्षक जीद्गाान, हरीश की टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर हेमन्त पिता दत्तात्रय गाढे (मराठा) उम्र 27 साल निवासी 426/6 नेहरूनगर को पकडा गया इसके बार में सूचना थी कि यह मोबाइल व मोटरसाइकिल बेचने की बात कर रहा है। इस सूचना पर थाना पलासिया के सउनि रघुवंशी व बल के द्वारा इसको पकडकर पूछताछ करने पर इसके पास से एक मोटरसाइकिल एम.पी. 09-एएन/4950 हीरोहोण्डा पेद्गान प्रो व 2 मोबाइल स्पाइस व नोकिया कम्पनी के विधिवत जप्त किये गये मोटरसाइकिल के चेसिस नम्बर व इंजन नम्बर की जानकारी प्राप्त करते मोटरसाइकिल पर डाला गया नम्बर फर्जी होना पाया गया। उक्तमोटरसाइकिल थाना एम.आई.जी. से चोरी करना बताया साथ ही दोनों मोबाइल थाना एम.आई.जी. की दो अलग -अलग लूट की घटना के होना पाया गया । 
               आरोपी से सघन पूछताछ करते इसके द्वारा थाना पलासिया क्षेत्र की तीन लूटों का एवं थाना एम.आई.जी. में दो लूट करना बताया। जिसमें एक लूट थाना पलासिया पर दिनांक 31.12.12 को की गई थी। आरोपी से बैकुण्डधाम में हुई लूट के लगभग साढे तीन तोला से अधिक सोने के कंगन जप्त किये गये, इसी  प्रकार थाना एम.आई.जी. के श्रीनगर कॉलोनी से की गई लूट का मोबाइल व नगदी बरामद किये गये। दिनांक 31.12.12 को साकेत नगर में हुई लूट का असल माल सोने की चैन ,टॉप्स ,सोने का तार, पेैंण्डल, हीरा जडे टॉप्स, भी जप्त किये गये हैं। 
इस प्रकार आरोपी हेमन्त से थाना पलासिया व थाना एम.आई.जी. क्षेत्र की 5 लूटों का माल व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर अच्छी सफलता प्राप्त की है। गिरफतारशु दा आरोपी नशा  करने का आदी है इससे और भी लूटों का खुलासा होने की संभावना है। 

08 आदतन व 55 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को शहर मेंअपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन व 55 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

20 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 220 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 20 स्थायी, 70 गिरफ्तारी व 220 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए 16 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2013- पुलिस थाना संयोगितागंत द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर संयोगितागंज थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तियों द्वारा हार-जीत का जुआखेलते हुए मिले धन्नालाल, कन्हैया, श्याम, रवि, ओमप्रकाश, जितेन्द्र, त्रिलोक, रोहित, अनिल, ठाकूर, मोह0 सलीम, समीर, जाकिर, वसीम, पारस पिता बाबूलाल वर्मा, जितेन्द्र पिता कैलाश यादव तथा सूरज पिता पूनमचन्द्र  को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 960 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।   
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध द्गाराब ले जाते 07 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2013- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडगौदा थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले भील मोह. केलोद निवासी वष्णु पिता अम्बाराम भील (48)  तथा बेरछा निवासी चुन्नीलाल पिता किद्गानलाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1565 रूपये कीमत की 35 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 17.30 बजे मरीमाता चौराहा हातोद से अवैध शराब ले जाते हुए मिले नई आबादी हातोद निवासी मंशाराम पिता रामसिंग भीलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 1000 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 15.45 बजे गोरी नगर टेम्पो स्टेण्ड के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 111 भागीरथपुरा निवासी मोतीलाल पिता मदनलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 12.00 बजे ग्राम रालामण्डल पटेल कॉलेज के सामने से अवैध शराब बेचते हुए मिले यह के रहने वाले दीपक पिता महसोरे (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 710 रूपये कीमत की 19 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 11.30 बजे भेरूघाट शारदा ढाबा के पास से अवैध शराब ले जाते हुए मिले तलाई नाका निवासी मोह. कलाम पिता अ. रजाक (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपीगिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 26 मार्च 2013- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को  11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्द नगर खरचा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 118 भगतसिंह नगर इंदौर निवासी सुनील उर्फ टार्जन पिता रामसूरत (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।  
पुलिस थाना चंदनगर द्वारा कल दिनांक 25 मार्च 2013 को 21.30 बजे पांचवी गली चंदू वाला रोड चंदननगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रानी पैलेस सन्नी गार्डन के पास चंदननगर निवासी अ. रजाक पिता मोह. शेफी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।