इन्दौर - दिनांक 26 मार्च 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री राकेश गुप्ता व्दारा पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री रूडोल्फ अल्वारेस, क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को पंजाब में हुई हत्या के आरोपी इंदौर में होने की सूचना पर उनकी पतारद्गाी कर उनको पकडने के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एस आर यादव अपराध शाखा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पजाब में थाना मटोर जिला मोहाली पंजाब के अप 34/13 धारा 302, 307, 427, 506, 148, 149 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट मे विशाल पिता चांदरूप निवासी बबाना दिल्ली, धर्मेन्दर पिता बलंवत सिंह नि लुधियाना, सुनिल पिता विनोद नि चंडीगढ, रजत शर्मा पिता रामकुमार शर्मा नि चंडीगढ सदर प्रकरण में फरार है। इन अपराधियों ने मोहाली में फेस 3 ए में गाडीयों की पार्किग पर से अमरप्रीत सिंह जो कि वकील थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये लोग फरार होकर गुलाबबाग कालोनी इंदौर में फरारी काट रहे थे। पंजाबपुलिस और क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर पकडा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में पंजाब पुलिस के एसएचओ महेद्गा एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी लसूडिया बसंत मिश्रा एवं उनकी टीम, क्राईम ब्रांच के उप निरी कैलाश पाटीदार, उनि विनोद सिंह राठौर, सउनि नाथुराम दुबे, प्रआर ओमप्रकाश तिवारी, विजय ंिसंह, आर रमेश, श्याम पटेल, रामपाल, बशीर का सराहनीय योगदान रहा।