इन्दौर -दिनांक 20 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम/देहात क्षैत्र श्री आबिद खान ने बताया कि इंदौर पुलिस द्वारा गुंडा अभियान के तहत् लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी दौरान फरारी तथा स्थायी वारंटीयों की भी धरपकड़ की जा रही है। इस अभियान के तहत् वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खुड़ैल बी.पी. वर्मा व उनकी टीम द्वारा मेहनत व लगन के साथ कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 20 मार्च 2014 को 05 स्थायी वांरट तामिल करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त स्थायी वारंटीयों के नाम इस प्रकार है - 1. झितु उर्फ झीतरा पिता कालू उर्फ कल्ला भील (50) निवासी ग्राम गोपालपुरा (टिमरनीया) थाना बागली जिला देवास 2. फूलसिंह पिता कालू उर्फ कल्ला भील (45) निवासी सदर 3. रामसिंह पिता कालू उर्फ कल्ला भील (40) निवासी सदर 4. गोकुल पिता नानगिरी (40) निवासी ग्राम उमरिया खुर्द थाना खुड़ैल जिला इंदौर को गिरफ्तार किया गया तथा 5. मोहन पिता कालू उर्फ कल्ला भील निवासी ) निवासी ग्राम गोपालपुरा (टिमरनीया) थाना बागली जिला देवास का मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया गया।
इसी प्रकार थाना प्रभारी खुड़ैल द्वारा अपनी टीम के साथ कल दिनांक 19 मार्च 2014 को भी ग्राम रणाय थाना बरोठा जिला देवास निवासी 1. कमल सिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष, 2. विक्रमसिंह पिता परमसिंह राजपूत उम्र 42 वर्ष, 3 दिलीपसिंह पिता इंदरसिंह राजपूत उम्र 40 वर्ष, 4. इंदरसिंह पिता कुवरजीत सिंह राजपूत उम्र 70 वर्ष एवं ग्राम बड़ोदियाकर्रा थाना खुड़ैल निवासी 5. हेमराज उर्फ हेमसिंह पिता पिता ओटिया जाति बलाई उम्र 32 वर्ष, 6. ओटिया उर्फ हेमसिंह पिता नारायण उम्र करीबन 70 वर्ष, 7. शायर बाई पति ओटिया उम्र 65 वर्ष तथा ग्राम मिर्चीवाड़ा हातोद निवासी 8. सुरेश पिता ओंकार चौधरी उम्र 48 वर्ष को गिरफ्तार किया गया था। उक्त स्थायी वारंटी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहे थे, जिनका प्रकरण न्यायालय में लंबित चल रहा है, जिन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।