Thursday, January 7, 2021

■ सराफा बाजार में दुकान का ताला तोड़कर 70 लाख रूपये कीमत के जेवरों की चोरी करने वाले नकबजन गिरोह के 02 सदस्य, क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।


महाराष्ट्र की गिरोह ने दिया था वारदात को अंजाम।

सरगना पूर्व में इंदौर में करता था काम, रैकी कर अपने साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम।

चार पहिया वाहन में सवार होकर आये थे आरोपीगण, 01 की तलाश जारी।

सोना चोरी कर मुंबई के व्यापारियों को बेचा, पुलिस को हाथ लगे सुराग।

थाना सराफा व इंदौर क्राईम ब्रांच की टीम ने एक हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाल किया अनसुलझी घटना का पर्दाफाश।

गलत नम्बर प्लेट लगाकर वाहन लाये थे आरोपीगण, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल है महाराष्ट्र का नकबजन सईद, पैरोल से चल रहा था फरार।

 

इंदौर- दिनांक 07 जनवरी 2021-  पुलिस महानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा जिले में संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ ही चोरी नकबजनी की अनसुलझी वारदातों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही के लिए इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उपरोक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद्र जैन, पश्चिम क्षेत्र इंदौर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री गुरुप्रसाद पाराशर द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना सराफा की संयुक्त टीम का गठन कर उनको चोरी नकबजनी की वारदातों की पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से लगाया गया था।

 

            घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 19.12.2020 को फरियादी शेख नूर उद्दीन पिता अब्दुल सत्तार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वह सराफा के व्यापारियों के लिये गहने बनाने का काम करता है जिसके पास व्यापारी सोना भेजते हैं तथा वह स्वर्ण आभूषण बनाकर व्यापारियों लौटाता है जिसके बदले में कारीगरी का मेहनताना लेता है। इसी प्रकार ज्वैलरी बनाने के लिये फरियादी के यहां जेवरात बनाने के लिये सोना रखा था जोकि मोम तथा साँचो में ढला हुआ सोना अज्ञात व्यक्ति उसके सराफा की 14 नग्बर की तलघर की दुकान का ताला तोड़कर चुरा कर ले गये थे। उपरोक्त घटना से सराफा व्यवसायियों में रोष व्याप्त था। उपरोक्त घटना के परिपेक्ष्य में थाना सराफा में अपराध क्रमांक 110/20 धारा 457, 380 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया गया था। उपरोक्त घटना के अज्ञात आरोपियों  की पतारसी हेतु सराफा थाना पुलिस के साथ ही क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को निर्देशित किया गया था जिसने घटना से संबंधित समस्त तथ्यों का अध्ययन किया व 1 हजार से अधिक सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, लोकेशन व अन्य तकनीकी तथा मैदानी पतासाजी के आयामों का प्रयोग करते हुये यह ज्ञात किया कि जिन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है उन्होंनें सरवटे के मदनी होटल में खाना खाया था जहां पर आरोपीगण फुटेज में कैद हो गये थे चूॅकि उल्लेखनीय यह भी है कि फुटेज में कैद चार पहिया वाहन पर जो नम्बर प्लेट लगी थी वो MH 01 ME 9197  थी अतः क्राईम ब्रांच ने महाराष्ट्र की ओर जाने वाले सारे रास्तों  के टोल नाकों के फुटेज देखे जिसमें उपरोक्त वाहन नजर आया जोकि मदनी होटल के बाहर खड़ा पाया गया था। इसी कड़ी में सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुये क्राईम ब्रांच की टीम आरोपियों की तलाष में महाराष्ट्र रवाना हुई और रास्ते के सारे फुटेज को चेक करती गई जिनसे होकर उस वाहन में सवार नकबजन भागे थे। तकनीकी सूचना सकंलन के अधार पर  आगे बढ़ते हुये क्राईम ब्रांच की टीम नकबजनों के ठिकाने तक पहुंची थी। टीम ने 1. अरशद अली पिता खुरशद अली उम्र 28 निवासी बिल्डंग 10 फ्लैट 22 महाकाली बिंद्रा काम्पलेक्स मुंबई महाराष्ट्र, 2. मो0 सईद खान पिता अलाउददीन खान उम्र 35 निवासी 202 सिददीक मंजिल जेठा कम्पाउण्ड बैल बाजार कल्याण थाना थाणे महाराष्ट्र को पकड़ा जिन्होंनें पूछताछ में कबूला कि उनके साथ तीसरा आरोपी इकबाल उम्र 42 वर्ष निवासी बांद्रा भी साथ था जोकि वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंनें चोरी किया हुआ सोना मुंबई के ही व्यापारियों को बेच दिया था जिनके संबध में सुराग पुलिस के हाथ लग चुके हैं। निशानदेही पर उपरोक्त व्यापारियों को चोरी का सोना क्रय करने के परिपेक्ष्य में हिरासत में लिया जायेगा तथा शेष माल मश्रूका बरामदगी के प्रयास किये जायेगें।  गिरफ्तार दोनों आरोपियों से लाखों रूपये का सोना व लगभग 02 लाख 80 हजार नगदी बरामद की गई है।

 

            दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि आरोपी अरशद अली, इंदौर में ही विगत छः वर्ष पूर्व में फरियादी के यहां काम करता था जोकि फरियादी का रिश्तेदार भी है अतः पूर्व में काम करने के नाते उसको फरियादी व उसकी दुकान के संबंध में संर्पूण जानकारी थी। आपसी विवाद होने पर वह काम छोड़कर वापस मुंबई चला गया था जिसकी मित्रता आरोपी मो0 सईद खान से हो गई जोकि कुख्यात नकबजन है। आरोपी सईद के साथ और उसके परिचित इकबाल के साथ मिलकर आरोपी अरशद ने इंदौर में चोरी की योजना बनाई तथा रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने मुंबई से यहां आते वक्त अपने वाहन पर गलत नम्बर प्लेट चस्पा की और इंदौर से चोरी करने के बाद जाते वक्त पुलिस को गुमराह करने के लिये महाराष्ट्र में पँहुचकर पुनः नम्बर प्लेट बदल ली थी जिनसे उपरोक्त चार पहिया वाहन को भी जप्त किया गया है। आरोपियों के तीसरे साथी इकबाल की तलाश जारी है किंतु जिनकों इन्होंनें सोना बेचा था उन व्यापारियों तक भी पुलिस पहुंच कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करेगी।





अवैध हथियार बेचने वाला सौदागर, लाखों रुपये के अवैध हथियार सहित पुलिस थाना आजाद नगर की गिरफ्त में


आरोपी के कब्जे से 5 देशी पिस्टल, 5 देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिंदा कारतूस बरामद।


इंदौर- दिनांक 07 जनवरी 2021- पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (शहर) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा शहर में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने व इनमें संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री व्दारा अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री शशिकान्त कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद इन्दौर श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजादनगर व उनकी  टीम को दिशा निर्देश देकर लगातार पतारसी करते अपराधियो की जानकारी एवं सघन पूछताछ करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरुप पुलिस थाना आजाद नगर ने ऐसे अपराधी को पकड़ा है जिसके पास से देशी पिस्टल , देशी कट्टे सहित कुल 10 अवैध हथियार व 09 जिन्दा कारतूस सहित  बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 06.01.21 को थाना प्रभारी आजाद नगर मनीष डावर को मुखविर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मो.सा. नं . MP09VK 8972 पर अमन नगर तरफ अवैध देशी पिस्टल व कट्टे लेकर घूम रहा है । मुखविर की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहा पर मुखविर व्दारा बताये हुलिये का व्यक्ति जाते हुए दिखा जिसे घेरा बन्दी कर रोका गया व पूछताछ की गयी तो अपना नाम असफाक उर्फ बाबू पिता मोहम्मद हुसेन उम 29 साल नि . 325 पटेल नगर खजराना इन्दौर का रहने वाला बताया। जिसकी पंचानो के समक्ष तलाशी ली गयी तो उसकी मो.सा. में लगे साईड बेग के अन्दर एक प्लास्टिक की थैली में 5 देशी पिस्टल 32 बोर के, 2 देशी कट्टे 315 बोर के, एवं 3 देशी कट्टे 12 बोर के तथा 6 कारतूस 32 बोर व 3 कारतूस 12 बोर के मिले जिसे मौके पर जप्त किया जाकर, आरोपी असफाक उर्फ बाबू को गिरफ्तार किया गया है । उक्त असलहे की कीमत लगभग 213000 / - ( दो लाख तेरह हजार रुपये ) है । आरोपी से अवैध हथियार बरामद कर थाने पर अप.क्र .23 / 2021 धारा 25-27 आर्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । गिरफ्तार आरोपी से अवैध हथियार खरीदने बेचने व उसके नेटवर्क का पता लगाने हेतु माननीय न्यायालय से विधिवत पी . आर . लिया जाकर पूछताछ की जावेगी । 

आरोपी मूल रुप से ग्राम खेडामाधव तहसील बडनगर जिला उज्जेन का रहने वाला है जो पढा लिखा नहीं है, खेती करता है एवं पैसे के लालच में अवैध हथियार बेचने काम करने लगा है। आरोपी उक्त अवैध हथियार किसे बेचने जा रहा था व कहां से लाया था इस संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। 


उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में  थाना प्रभारी आजादनगर श्री मनीष डावर , उप निरीक्षक वैसाखू धुर्वे, प्रधान आरक्षक 1616 महेश चौहान , आर .653 सचिन सोनी , आर .3051 लखन गुप्ता व आर .3560 भेरु सिह की भूमिका सराहनीय रही ।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 61 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 07 जनवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 07 जनवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 61 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार


इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गेैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील


इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 01 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी एवं 20 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय मोहल्ला के पास नायता मुल्डला और स्टज्ञर एपेन्यु मल्टी के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,  आजाद, युनुस, सईद, युसफु , रईस , शिव, हैदर, मनोहर, राकेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1820 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जत्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेसकुल नगर गेट के पास कनाडिया इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बिचोली हप्सी इन्दौर निवासी सोहन मालवीय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 21.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गणेश नगर के पास गोहर नगर कही गली इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 6/3 शीलनाथ कैम्प कुलकर्णी का भट्टा निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 200 रूपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम कटक्या व सोलसिंदा के पास सांवेर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, सांेलसिंदा सावेर निवासी गोपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 26250 रूपयें कीमत की 63 लीटर व 07 पंेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम बडौलीहौज इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, रामचरण और विजेन्द्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3200 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना ़क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रदीप, राकेश, गणेश , गणेश, को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से पृथक-पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जनवरी 2021 को 12.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भूसा मंडी के पास मैदान इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, दुर्गा माता मंदिर के पास निवासी दिनेश सांेलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।