Tuesday, October 17, 2017

1 लाख 60 हजार रू. कीमत की टावर की बैटरी चुराने वाले, दो नाबालिकों सहित चार आरोपी पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-हर में चोरी व नकबजनी के अपराधो पर अंकुश लगाने व आरोपियों पर प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश गोस्वामी व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री मनोज राय के मार्गदर्शन में पुलिस थाना खजराना द्वारा क्षेत्र से टावर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.10.17 को फरियादी शिवांशु पिता सुशील त्रिपाठी द्वारा पुलिस थाना खजराना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, न्याय नगर एक्सटेंशन शनि मंदिर के पास से अज्ञात बदमाश एचबीएल कंपनी की टावर बैटरीया कुल नग 24 चुरा कर ले गए हैं। जिस पर से थाना खजराना द्वारा अपराध धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस टीम द्वारा उक्त अपराध के संबंध में पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान  मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि, रंगून गार्डनके पास एक ऑटो रिक्शा पैसेंजर में तीन-चार लोग बैटरीया बेचने की फिराक में खड़े हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा ऑटो रिक्शा क्रमांक एमपी-09/आर-6174 को घेराबंदी कर पकड़ा, जिसमें से चार लड़को को पकड़ा गया व इनके पास से 24 टावर बैटरी कीमती लगभग 160000 हज़ार रुपये की बरामद की गयी। पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ करने पर, उन्होने ही वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा 1. नितिन पिता मनोज डांगले उम्र 21 साल निवासी 52 वैभव लक्ष्मी नगर इंदौर , 2.चंदन पिता भवर लाल चौबे उम्र 23 नि.85/4,कृष्णबाग   कालोनी इंदौर तथा दो अपचारी बालको को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिराक्ष में निरुद्ध कराया गया है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।


पुलिस थाना महू के वर्ष 2007 के हत्या के अपराध का फरार व 20,000 रुपये का इनामी बदमाश क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में आरोपी को छत्तीसगढ़ से किया गया गिरफ्तार, नाम बदलकर जिला-रायगढ़, (छ.ग.) में रह रहा था आरोपी


इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर जिलें के फरार व इनामी आरोपियों धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर, प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर,श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह चौहान व्दारा थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही हेतु समुचित निर्देश दिये जाकर टीमों को लगाया गया था ।
इसी कड़ी में क्राईम ब्रांच इन्दौर को आज एक बडी सफलता उस वक्त मिली जब मुखबीर द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि पुलिस थाना महू, इन्दौर के क्षेत्रांतर्गत वर्ष-2007 में हुई एक महिला की हत्या में फरार व इनामी बदमाश जो कि अपना नाम पता बदलकर वर्तमान में जिला-रायगढ़ (छ.ग.) में रह रहा है, आज निरंजनपुर इन्दौर में रह रहे अपने दोनों बच्चों से मिलने इन्दौर आया हुआ है। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच इंदौर व पुलिस थानामहू की टीमों द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये थाना महू के अप.क्र. 188/07 धारा-294,324,506,307,302 भादवि में वर्ष 2007 से फरार व 20,000 रुपये के इनामी आरोपी सतीष यादव पिता फूलसिंह यादव उम्र 45 साल नि.म.न. 2839 यादव मोहल्ला, महू, इंदौर को संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुये आरोपी सतीश उर्फ संजय यादव पिता फुलसिंह यादव उर्फ फुल्लु उम्र 45 साल नि 2839 यादव मोहल्ला महू इंदौर तथा वर्तमान पता ग्राम डोंगा ढकेल थाना बुगदेपुर जिला रायगढ छत्तीसगढ को घेराबंदी कर पकडा गया।
आरोपी सतीष उर्फ संजय यादव ने पूछताछ पर बताया की उसकी शादी वर्ष 1997 मे निरंजनपुर इंदौर मे रहने वाले बाबूलाल यादव की लडकी सुनीता यादव से हुई थी, जिससे उसके दो लडके यशवंत तथा सिद्धार्थ है, व उसने बताया की वह महू जिला इंदौर मे रहकर कारपेंटरी का काम अशोक ठेकेदार के साथ करता था तथा कारपेंटरी के काम हेतु इन्दौर के बाहर अन्य शहरों मे भी जाकर काम करता रहता था। ज्यादातर  घर से बाहर रहने के कारण आरोपी की पत्नी संगीता के उसकी सगी बुआ उषाबाई के लडके मनीष से अवैध संबध बन गये थे। इस बात का पता आरोपी सतीश को उसकी चचेरी साली केद्वारा चला, जिसने बताया कि आज-कल मोहल्ले में इस बात की चर्चा है कि तुम्हारे घर पर न रहने के दौरान मनीष आपके घर में रहता है व आपकी पत्नी से उसके संबंध अच्छे नही है। इस बात पर सतीश को काफी आश्चर्य व दुःख हुआ जिसके कारण वह इन्दौर से बाहर जाने के कामों  केन्सिल कर अपनी पत्नी व मनीष पर नजर रखने लगा। कुछ दिनों तक नजर रखने के उपरांत एक दिन सतीश ने अपनी पत्नी को बताया कि वह काम करने के लिए इन्दौर से बाहर जा रहा है।
दिनांक 05.05.2007 की बात है दूसरे दिन सुबह होते ही जिस ट्रेन से मनीष काम करने का बता कर इन्दौर आ रहा था उसी ट्रेन से मनीष पर नजर रखते हुए वह भी बैठ गया एवं राऊ स्टेशन आने पर मनीष ट्रेन से उतरा तो वह भी दूसरी तरफ ट्रेन से उतरकर अपने घर पहुंचा एवं घर के पीछे वाले दरवाजे से घर के अंदर गया जहां कमरे में रखी चारपाई पर संगीता व मनीष को अपत्तिजनक स्थिती मे देख लेने के उपरांत मनीष वहां से भाग गया। सतीश द्वारा आवाज लगाकर अपने सगे संबंधियों को बुलाने पर उस समय घरों में उपस्थित महिलाऐं मौके पर आई जहाँ मनीष भी अपनी मां व भाई के साथ आ गया व इनकी आपस में उसी बातको लेकर मार-पीट व गाली-गलौच होने लगी। सतीष यादव ने चाकू लेकर मनीष को मारने के लिये वार किये तो बचाव में उसकी मां उषाबाई सामने आ गई, जिससे वह घायल होकर गिर गयी तो आरोपी सतीश मौके से भाग गया।
सतीष उर्फ संजय यादव ने बताया कि इस घटना के बाद वह दिन भर महू में ही रेल्वे पटरी के पास छुपकर बैठा रहा व अंधेरा होने के उपरांत वह अपने घर गया व अपनी पत्नी सुनीता व दोनों बच्चों सिद्धार्थ एवं यशवंत को लेकर अपने ससूराल निरंजनपुर इन्दौर छोड दिया, और सुबह इन्दौर रेल्वे स्टेशन आ गया, रेल्वे स्टेशन पर अखबार के माध्यम से मालूम पडा कि उसने जो मनीष की मां को चाकू मारा था उससे उसकी मृत्यु हो गई है, तो काफी सोच विचार करने के उपरांत इन्दौर से बिलासपुर के लिए रवाना हो रही ट्रेन में बैठकर बिलासपुर चला गया। बिलासपुर पहुंचकर उसने लोगों को अपना नाम संजय यादव एवं पिता का नाम फुल्लु यादव के रूप में सभी को बताते हुए बिलासपुर में 3-4 दिन इधर उधर भटकता रहा, कुछ काम नही मिला तब जानकारी मिली की रायगढ़ में बहुत फेक्ट्री है वहा तुमको काम मिल जाएगा तो वह बिलासपुर से रायगढ ट्रेन में बैठ गया। फिर रायगढ में भी 3-4दिन इधर उधर भटकता रहा, फिर वहां पर दीनू महराज के यहां पर उसे 90 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से कारपेंटर का काम मिल गया, वह करीब 5 माह वही काम किया। इस दौरान वहां पर उसके साथ काम करने वाले सुखीराम यादव के घर पर ही 300 रूपये प्रतिमाह के किराये पर उसके घर में रहने लगा। सुखीराम यादव उसकी पत्नी पंचुबाई व लडकी चंपाबाई तथा चंपाबाई की पुत्री नीता यादव के साथ रहते थे। चंपाबाई के पति से अच्छे संबंध नहीं होने के कारण वह अपने मां-बाप के साथ ही रह रही थी। फिर उसने चंपाबाई से शादी के संबंध में बात करके शादी कर ली। चंपाबाई से शादी के बाद आरोपी ने अलग कमरा उसी मोहल्ले में प्रेमलाल के यहा किराये से ले लिया, जहां पर वह करीब डेढ वर्ष किराये पर रहा व सब्जी बेचने का काम करता था। कुछ समय यहां रहने के बाद वह अपने साढूभाई शिवप्रसाद के यहा ग्राम-डोंगाढकेल में करीब 08 दिन रहा इसके बाद उसने पास में ही घासी नाम के व्यक्ति से 18,500 रूपये में 30बाय50 का एक बाडा खरीद लिया जिसमें एक कमरा बना था जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहने लगा। इस दौरान उसने अपने हत्या के अपराध की की जानकारी किसी को नहीं दी गयी।इस दौरान आरोपी दो बार इन्दौर अपने ससुराल निरंजनपुर में अपने बच्चों को देखने आया था। करीब 02 वर्ष पूर्व वह अपने दोनों बच्चों यशवंत व सिद्धार्थ को साथ लेकर भी गया था, जो 6-7 माह बाद रहे फिर वहा से वापस इन्दौर आ गये। उसने अपनी दूसरी पत्नी की लडकी नीता यादव की शादी सन्‌ 2014 में रमेश यादव गढकुरी से की है। दूसरी पत्नी चंपाबाई से शादी करने के बाद से अभी तक उससे कोई औलाद नहीं है।
आरोपी सतीश ने बताया कि रायगढ़ में कुछ समय तक उसने ढाबा संचालन करने के अलावा जिंदल इस्पात कारखाना से निकलने वाले रॉ मटेरियल बिनकर बेचने का काम भी किया है एवं लोडिंग में सब्जी रख कर बाजार एवं कस्बों में सब्जी बेचने का काम भी करता था। वर्ष 2015 में शराब के कुछ बोतलें लिए हुए पकडे जाने पर थाना-भूप्देओपुर, रायगढ़ पुलिस द्वारा पकडा गया था, जिस पर 34 आब अधि का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ था, जो न्यायालय खरसिया, रायगढ़ में विचाराधीन है ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपी सतीश उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार कर पुलिस थाना महूं के सुपुर्द किया गया है तथा आरोपी की मदद करने वालों के संबंध में व अन्य जानकारियाँ एकत्र की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 108 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफत्‌ में


इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
03 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017 -इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 12 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी एवं 34 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 20.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नगर निगम रोड सुतारगली डी.पी. के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बाणेश्वरी कुंड के सामनें झोपड पट्‌टी मकान नं 28 बाणगंगा इंन्दौर निवासी प्रकाश पिता अशोक वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 15.20 बजें,मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सेक्टर एफ सांवेर रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सेक्टर एफ नेफेड के सामनें चाय की दुकान इंदौर निवासी पप्पी उर्फ राकेश पिता दशरथ कीर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर- दिनांक 17 अक्टूबर 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 61 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 17 अक्टूबर  2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करतेहुए 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

24 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 17 अक्टूबर 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 24 गैर जमानती, 18 गिरफ्तारी तथा 32 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गेरिसन ग्राउंड के पास आम रोड इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पितें हुए मिलें, 119 सांघी स्ट्रीट मंहु इन्दौर निवासी सुभाष पिता स्व. बालकिशन अग्रवाल और ग्राम मंहुगांव थाना किशनगंज इंन्दौर निवासी अमित पिता राधेश्याम राठौर और लक्की पिता प्रीतम एवं गवली पलासिया इन्दौर निवासी निशांत पिता राजेश को पकडा गया। पुलिसद्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 17 अक्टूबर 2017-पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर द्वारकापुरी वाइन शॉप के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, इरफान का मकान इंदिरा नगर उज्जैन निवासी शहनवाज उर्फ भय्यु पिता अजीज खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक गुप्ती जप्त किया गया।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 16 अक्टूबर 2017 को 09.55 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सनावदिया सार्वजनिक स्थान आम रास्ता इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, सनावदिया इन्दौर निवासी अनिल पिता हुकुमचंद दांगी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।