Friday, February 5, 2021

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भी किया जा रहा है लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक

 

इंदौर- दिनांक 05 फरवरी 2021- 32 वाॅ सड़क सुरक्षा माह 2021 के अंतर्गत इंदौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस तारतम्य में आज दिनांक 05.02.2021 को ग्रामीण क्षेत्रो में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन से यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार अपनी टीम के साथ बेटमा के राजवाड़ा चैक पर पहुॅचे और सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता में कमी, कई लोगों को सड़क सुरक्षा के आधारभूत नियमों का नहीं है ज्ञान  साथ ही  अक्सर यह देखा जाता है कि इन्दौर की शहरी सीमा से सटे ग्रामीण क्षेत्रो में यातायात नियमो के प्रति जागरूकता कम देखी जाती है जबकि उन लोगो का रात दिन काम काज के लिए इन्दौर शहरी सीमा में आवागमन रहता है और नियमो की अनदेखी की वजह से वह हादसो का शिकार हो जाते हैं।कई ग्रामीण गाँव मुख्य रोड से सटे हुए है इसे देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा बेटमा में रोड सेफ्टी पज़ल गेम , यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता , साँप सीढ़ी खेल द्वारा यातायात के नियमों के पालन से होने वाले फायदे व उलंघ्घन  करने से होने वाले नुकसान बताये गए । इस खेल को खेलने में काफी बच्चो ने रुचि दिखाई और सड़क सुरक्षा नियमो की भी सीख ली ।

            यातायात सिपाही रंजीत सिंह ने जब वहां मौजूद लोगो से पूछा कि स्टॉप लाइन का मतलब आप जानते हो ?तो लोग एक दूसरे का चेहरा देखने लगे। कुछ लोग बताने के लिए हाथ भी खड़ा किया मगर गलत न बोल दे इस डर से जवाब नही दिया। जब यही सवाल यातायात सिपाही सुमन्त सिंह कछावा ने आशी नाम की 7 साल की बच्ची से पूछा तो बच्ची ने उत्साह के साथ बताया कि जब रेड सिग्नल हो जाता है तो स्टॉप लाइन के पीछे अपना वाहन खड़ा रखते है, वही 8 साल के लड़के चैत्य ने सबको जेब्रा क्रोसिंग का मतलब भी बताया। 10 साल की बच्ची माही जो कि साँप सीढ़ी गेम में चैम्पियन बनी थी उसने गाँव वालों से माइक में कहा कि हमे ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने चाहिए , ये हमारी सुरक्षा के लिए है। यातायात थाना प्रभारी दिलीप सिंह परिहार , बेटमा थाना प्रभारी संजय शर्मा  ने विजेताओं को गिफ्ट प्रदान किये एव सड़क सुरक्षा नियमो की पुस्तक सभी बच्चो को प्रदान की। यातायात पुलिस की टीम द्वारा वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को पम्पलेट बांटकर समझाया कि तेज गति में वाहन न चलाये, ट्रक चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने की हिदायत दी । बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें हेलमेट के फायदे बताये और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाने की समझाइश दी । यातायात रथ द्वारा बेटमा से इन्दौर तक पोस्टर व सड़क सुरक्षा गीत  के माध्यम से लोगो को जागरूक किया। पुलिस का इस तरह गाँव तक आकर लोगो को जागरूक करना काफी चर्चा का विषय रहा और लोगो ने सराहना की। इसके अलावा यातायात पुलिस पुलिस इन्दौर एवं संकरा आई सेंटर के तत्वाधान में थाना यातायात पूर्व एम.टी.एच कम्पाउण्ड में वाहन चालकों के लिए निःषुल्क नेत्र परीक्षण षिविर का आयोजन किया गया जिसमें 250 से अधिक वाहन चालकों ने अपना नेत्र परीक्षण कराया। इस दौरान संकरा आई सेन्टर के नेत्र विषेषज्ञ नीती अग्रवाल, साची साधवानी, विवेक राज सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता, अमरीष गुप्ता और विक्रम ठाकुरजी का उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकान्त चैधरी एवं सूबेदार चन्द्रेष मरावी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

 

इंदौर यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी।




क्राईम ब्रांच इंदौर ने 03 शराब माफियाओं को लिया बड़वानी से हिरासत में।


·        थाना लसूड़िया के 02 प्रकरणों में चल रहे थे फरार।

·        माफियाओं के गुर्गे लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी करते हुये पकड़े गये थे, पूछताछ में हुआ था माफियाओं के नामों का खुलासा।

·        02 चार पहिया वाहनों सहित भारी मात्रा में हुई थी शराब बरामद।

·        तीनों ओेपियों की गिरफ्तारी हेतु की गई थी 10-10 हजार रूपये के नगद ईनाम की उद्घोषणा।

 

इंदौर- दिनांक 05 फरवरी 2021-शहर में अपराध नियंत्रण हेतु , पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर श्री मनीष कपूरिया द्वारा इंदौर पुलिस को समस्त प्रकार के माफियाओं तथा लंबित मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ करने के साथ ही अनसुलझी वारदातों के संबंध में पतारसी करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविंद तिवारी द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पराशर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश टीम को प्रभारियों को दिये गये थे।

            क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार नशे के माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राईम ब्रांच को विदित हुआ था कि थाना लसूड़िया के अपराध क्रमांक 897/20 धारा 34(2) एवं अपराध क्रमांक 897/20 धारा 34 (2) के मामले में 1. शिवम पिता मोहनलाल पाटीदार 2. राकेश पिता कृष्णा जायसवाल 3. धर्मेन्द्र पिता भरत सिसोदिया उम्र 28 वर्ष निवासी मिर्जापुर सिंगूर थाना वालावाड़ा जिला खरगौन,  फरार चल रहे है जिन पर पुलिस अधीक्षक पूर्व द्वारा नगद ईनाम उद्घोषित किया गया है। टीम द्वारा अधिक जानकारी एकत्रित की तो पता लगा कि पूर्व में थाना लसूड़िया पुलिस द्वारा 02 अलग अलग मामलों में कार्यवाही करते हुये अवैध शराब तस्करों को माह सितम्बर में वाहन चेकिंग के दौरान चार पहिया वाहनों में से पकड़ा गया था जिसमें भारी मात्रा में अवध शराब बरामद हुई थी तत्समय वाहन में सवार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था किंतु किन लोगों की शराब ला रहे थे तथा कहां शराब की डिलीवरी देने जा रहे थे इन बिंदुओं पर पूछताछ में जिन लोगों के नाम प्रकाश में आये थे उनकी पतारसी पुलिस द्वारा की जा रही थी जिनकी गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार के नगद ईनाम की उद्घोषणायें भी जारी की गई थी।

 

 इसी कड़ी में कार्यवाही करते हुये क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने   उपरोक्त तीनों आरोपियों को ठीकरी जिला बड़वानी से पकड़ा है, जो उपरोक्त प्रकरणों में फरार थे। उल्लेखनीय है कि माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ इंदौर द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश जारी किये थे।

 

आरोपियों को पकड़कर थाना लसूड़िया पुलिस के सुपुर्द किया गया है जिनके विरूद्ध दिनांक 10 फरवरी तक का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम कार्यवाही थाना लसूड़िया पुलिस द्वारा की जा रही है।

70 करोड़ की 70 किलो एम.डी. ड्रग्स के मामले में एक और आरोपी को, क्राईम ब्रांच इंदौर ने किया गिरफ्तार।

 ·        पुलिस रिमांड लेकर की जायेगी विस्तृत पूछताछ।

 

·        मामले में अब तक 22 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

 

इन्दौर - दिनांक 05 फरवरी 2021- मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ अभियान ’’प्रहार’’ चलाया जा रहा है।  पुलिस महानिरीक्षक श्री हरिनारायणाचारी मिश्र इंदौर जोन इंदौर द्वारा इंदौर जोन के समस्त जिलों में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया था जिसमें अन्य राज्यों के तस्करों तथा ड्रग्स सप्लायरों के विरूद्ध आसूचना संकलित कर कार्यवाही करने के लिये समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर  श्री मनीष कपूरिया द्वारा पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अरविन्द तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) जिला इन्दौर श्री गुरु प्रसाद पाराशर को पूर्व में 70 किलो एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े गए आरोपियों के संदर्भ में दर्ज प्रकरण की विवेचना और पतारसी हेतु योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये दिशा निर्देश जारी किये गये थे जिनके द्वारा थाना प्रभारी को अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

 

ज्ञातव्य है कि दिनांक 05 जनवरी 2021 को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा हैदराबाद तेलंगाना व इंदौर म0प्र0 के ड्रग्स तस्करों को पकड़ा गया था जिनसे 70 करोड़ रूपये कीमत की 70 किलो एमडी ड्रग्स बरामद हुई थी जिनके विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच में अपराध क्रमांक 01/21 धारा 08/22, 8/25, 8/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा विवेचनाधीन है।

 

 पुलिस रिमाण्ड के दौरान ज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना दल की टीम द्वारा पतारसी कर लगातार महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात, मप्र के कई शहरों में दविश दी गई जिसके द्वारा अब तक ड्रग्स की खरीदी बिक्री व तस्करी से जुड़े तकरीबन दो दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

            मामले में पूर्व गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी से कड़ी जोकर गहन पूछताछ की गई जिसमें पूर्व में गिरफ्तार आरोपी रिजवान, तबरेज उर्फ गबरू, तथा सोनू खान से एक अन्य नाम अकरम पिता असलम खान पठान उम्र 35 वर्ष निवासी तंजीम नगर खजराना के बारे में खुलासा हुआ था जिसकी पतारसी हेतु क्राइम ब्रांच द्वारा सतत प्रयास किया जा रहा था, आज क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी अकरम को पतासाजी कर धरदबोचा जिसे मामले में गिरफ्तार किया गया है।

            आरोपी ने बताया कि वह कक्षा 7 वीं तक पढ़ा है तथा वर्तमान में कॉलोनाइजर बतौर ठेकेदारी का कार्य करता है। आरोपी स्वयं नशा करने का आदी था जोकि रिजवान से ड्रग्स खरीदता था तथा सोनू खान और तबरेज के सम्पर्क में आकर आरोपी परस्पर ड्रग्स की खरीदी बिक्री करने लगा था। आरोपी पर पूर्व से भी बलवा का मामला दर्ज है।

            आरोपी अकरम उर्फ लाला खान पठान की थाना क्राइम ब्रांच के अपराध क्रमांक 1/ 21 धारा 8 /22, 8/ 25 और 8 / 29 एनडीपीएस एक्ट के मामले में गिरफ्तारी ली गई है जिसके का पुलिस रिमांड लिया जाकर विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से विस्तृत पूछताछ की जाएगी जिसमें अन्य कई नामों का खुलासा होने की भी संभावना है।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 174 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में

 इन्दौर-दिनांक 05 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 05 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 174 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-                

 

13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन व 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं  80 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 07 गैर जमानती, 29 गिरफ्तारी एवं 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

 

सट्टे/जुऐं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 13 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कबीट चैक गोमा की फेल और बरफ वाली गली गोमा की फेल इंदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,  सत्यनारायण , साीताराम , लालू, अनिल, कमल, ओमप्रकाश , शाशिकान्त , कमल, श्रीपतं गोलू, यसुनील, जितेन्द्र , राममिलन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2660 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें        

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कों  0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर कनाडिया इदौर सट्टे की गतिविधियांे  मे लिप्त मिल,े राजीव नगर बंगाली चैराहा निवासी मोहम्मद हसीन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1050 रुपयंे नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें      

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्ता

            पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल एडम्स के पास बिचैली हप्सी वायपास इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 56 दीपक नगर पिपल्याहाना इंदौर केतन सोलकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4500 रूपयें कीमत की 10 क्वाटर व 07 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।       

            पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 22.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  अंविका काल्ड स्टोर के पास गवलीपलासिया इंदौर से अवैध रूप  शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, गवलीपलासिया निवासी लक्ष्मण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1080 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांें  19.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गांधीनगर इदौर से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें ग्राम रिजलाय गांधरीनगर निवासर्री इंश्वर कुशवाहा कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध तलवार जप्त किय गये ।

            पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांे 23.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कालू चाय वाले पीछे भमोरी इंदौर के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, 95 सेठी सम्वम्ध नगर निवासी विजय कछवाय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 कांें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर  एमआर 10 वाईन शाप के पास और भानगढ के पास से अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, सन्नी औश्र अनिकेत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

 

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार

            पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 04  फरवरी 2021 को 2.15  बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास शिवधाम कालोनी इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 701 आर महालक्ष्मीनगर निवासी संदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।     

            पुलिस थाना द्वाराकापुरी द्वारा कल दिनांक 04 फरवरी 2021 को 8.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विदुरनगर पानी की टंकी के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, जगन , अनिल, सुनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।    

            पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं

 

21 वर्षो से फरार, हत्या के प्रकरण का स्थायी वारंटी, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।

 इंदौर- दिनांक 04 फरवरी 2021- शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु  विभिन्न प्रकरणाों में फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष प्रयास कर प्रभावी एवं सख्त कार्रवाई करने के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1 श्री जयवीर सिंह भदोरिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी  द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे। 


        उक्त निर्देश के अनुपालन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री कमलेश शर्मा द्वारा थाना क्षेत्र के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु टीमों को योजनाबद्ध तरीके से लगया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर तंत्र के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के फरार स्थाई वारंटी दादा उर्फ भोजराज पिता विष्णु जो कि वर्ष 1999 से 302 के अपराध में फरार था इसका माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था, को पकड़ा गया। आरोपी उक्त प्रकरण में पिछले 21 वर्षों से फरार चल रहा था,  जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयासरत थी जिसमें आज सफलता हाथ लगी।  आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैज्ञानिक कार्रवाई की जा रही है। 


उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज कमलेश शर्मा  व प्रधान आरक्षक श्याम पटेल आरक्षक  राहुल आरक्षक रामू आरक्षक अरुण शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही

शातिर वाहन चोर को, चोरी की मोटरसाइकिल सहित पुलिस थाना तुकोगंज ने किया गिरफ्तार


इंदौर-दिनांक 04 फरवरी 2021-   शहर मे वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक  इन्दौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वाराअति.पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री हरीश मोटवानी को कार्य योजना तैयार कर वाहन चोरी करने वाले पूर्व बदमाशों पर कड़ी निगरानी रख,  वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया । जिस पर  कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना  तुकोगंज द्वारा वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।


      इसी अनुक्रम मे थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है । इसी दौरान दिनांक 04.02.2021 को थाना क्षेत्र में थाना तुकोगंज टीम तथा अपराध शाखा की संयुक्त टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र से एक संदिग्ध व्यक्ति को एक मोटर सायकल सहित पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभिषेक पिता सुरेन्द्र साहू उम्र 28 वर्ष का होना बताया जिससे पूछताछ के दौरान मोटर सायकल हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स नंबर MP09-MY-1545 को चोरी करना स्वीकार किया, जो उक्त मोटर सायकल थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 70/2021 धारा 379 भादवि का मश्रुका होने से अभियुक्त से विधिवत जप्त किया जाकर उसे गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है

            उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के प्रआर 2723 राकेश परिहार, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 1500 लोकेश गाथे व अपराध शाखा के आर 1845 प्रमोद, व आर वीर नारायण की अहम भूमिका रही ।