Thursday, September 6, 2018

यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान के अन्तर्गत हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन




इन्दौर-दिनांक 06 सितम्बर 2018-माननीय मुखयमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश में वाहन दुर्घटनाओं व इनसे होने वाली मृत्यु पर नियत्रंण के लिए प्रदेश स्तर पर सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु उक्त अभियान दिनांक 04.09.18 से 11.09.18 तक चलाया जा रहा है।

       अभियान के दौरान आज दिनांक 06.09.18 को इन्दौर यातायात पुलिस शहर के विभिन्न चौराहों पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया। जिसके अन्तर्गत उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री सन्तोष उपाध्याय, श्री उमाकांत चौधरी एवं निरीक्षक थाना प्रभारी यातायात दिलीप सिंह परिहार व्दारा यातायात के कर्मचारियों एवं बिडला स्कील्स फाउंडेशन के 50 छात्रों के साथ मिलकर विजय नगर चौराहा, रेडिसन चौराहा , बाम्बें हॉस्पीटल चौराहा, बर्फानी चौराहा पर लगभग 800 दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहननें, चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगानें, बिना लायसेंस वाहन न चलानें, शराब पीकर वाहन ना चलानें की समझाईस दी गई।
       मंहू नाका चौराहें पर निरिक्षक अर्जुन सिंह पंवार द्वारा अपनें स्टॉफ के साथ ऑटो रिक्शा चालकों एवं कॉलेजों के बच्चों को यातायात के नियमों के बारें में समझाईस दी गई। इसकें अतिरिक्त सउनि दिनेश रघुवंशी द्वारा ब्रेन मास्टर कोचिंग के 20 बच्चों के साथ गीता भवन चौराहें पर लगभग 1200 वाहन चालाकों को यातायात नियमों का पालन करनें की समझाईस दी गई। एवं सूबेदार बृजलाल रोकडे द्वारा एमआर 10 गुरूकुल स्कुल के बच्चों के बच्चों को समझाईस दी गई। इसी प्रकार पिपलियाहाना चौराहें पर सुबेदार राजेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कर्मचारियों के साथ शीट बेट पहननें वालें चार पहिया वाहन चालकों को गुलाब के फुल देकर सम्मानित किया एवं जिन्होंने सिट बेल्ट नही पहना था उन्हें समझाईस दी गई। इसी प्रकार हाईकोर्ट चौराहें पर आर 146 रणजीत द्वारा एनसीसी के छात्रों के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारें मे बताया गया। यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा सभी वाहन चालकों को प्रेस एवं मिडियाके माध्यम से सडक दुर्घटनाओं मे हो रही मृत्यु दर को देखते हुयें, अपनी सुरक्षा के लिए यातायात के नियमों का पालन करनें का सदेश देना चाहती है।





v स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना की इंदौर में भी हुई शुरूआत। v इन्दौर जिलें के 16 शासकीय स्कूलों के 8वीं-9वीं के बच्चों को दी जायेगी पुलिस व शिक्षा विभाग के सहयोग से दो साल की टे्रनिंग




इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018- बच्चों में व्यक्तित्व के विकास व उन्हे मूल अधिकार एवं नैतिक कर्तव्यों के पालन साथ-साथ कानूनी प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए अपने सामाजिक दायित्वों का पालन कर, एक अच्छे नागरिक बनाने के उद्‌देश्य से केन्द्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना पूरे देश के स्कूली बच्चों के लिये शुरू की गयी है। जिसके तहत म.प्र. के 31 जिलों के शासकीय स्कूलों के बच्चों को भी उक्त टे्रनिंग देकर इस योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
       इसी परिपेक्ष्य में इस योजना की शुरूआत जिला इन्दौर में करने के लिये इन्दौर पुलिस द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों व स्कूल के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन आज दिनांक 06.09.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में किया गया। उक्त बैठक में स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के इन्दौर की नोडल अधिकारी श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर एवं सुश्रीअंजना तिवारी, पुलिस अधीक्षक फायर सर्विसेज इन्दौर द्वारा प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय सिंह राठौर की उपस्थिति में जिला इन्दौर के 16 शासकीय स्कूलों के पदाधिकारियों के साथ उक्त योजना के क्रियान्वयन व कार्यवाही के संबंध में आवश्यक जानकारियां साझा की गयी। इस योजना तहत शासकीय स्कूलों के 8वी एवं 9वीं कक्षा के बच्चों को दो साल का आंतरिक व बाह्‌य प्रशिक्षण दिया जावेगा, जिसके अंतर्गत प्रत्येक स्कूल से 20-20 विघार्थियों का चयन किया जावेगा।
       इस योजना के तहत विघार्थियों के लिये केन्द्रीय संस्था ठच्त्-क् के द्वारा पाठ्‌यक्रम तैयार किया गया है, जिसके अन्तर्गत बच्चों को इन्डोर एक्टिविटी में ''स्टूडेंट पुलिस कैडेट'' योजना का उद्‌देश्य एवं पुलिस संगठन की सामान्य रूपरेखा से अवगत करवाते हुए उन्हे निम्न विषयों-
·         समाज में पुलिस की भूमिका तथा समाज का पुलिस के कार्य में सहयोग/दायित्व एवं आपराधिक न्याय व्यवस्था।
·         विभिन्न सामुदायिक पुलिसिंग योजनाएं।
·         सायबर समस्या एवं सायबर अपराधो के लिये उपलब्ध कानून।
·         मानव अधिकार एवं दायित्व बाल अधिकार।
·         व्यक्तित्व विकास- आत्मविश्वास एवं आत्मानुशासन।
·         नशे की लत के दुष्परिणाम एवंनशीलें पदार्थो के संबंध में कानूनी प्रावधान।
·         सोशल मिडिया का उपयोग में रखने वाली सांवधानियां एवं पुलिस आधुनिकीकरण (विभिन्न वेब एप्लीकेशन की जानकारी)
·         आपदा प्रबंधन में हमारी भूमिका।
·         यातायात प्रबंधन/संचालन में युवाओं की भूमिका।
·         बच्चों के विरूद्ध अपराधों की पहचान, उनके निवारण आदि के संबंध में कानूनी प्रावधान एवं इनके रोकथाम के उपाय।

आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञों, शिक्षाविद व सेवानिवृत्त अधिकारी आदि के द्वारा व्याखयान आदि आयोजित कर, उन्हे संबंधित विषयों के संबंध में जानकारी दी जावेगी।
इसी तरह आउटडोर एक्टिविटी के तहत उन्हे नजदीकी पुलिस थाना, नियंत्रण कक्ष की विजिट, एम.पी.ई.बी एवं अन्य कार्यालयों में सीसीटीवी कंट्रोल रूम विजिट, यातायात प्रबंधन हेतु यातायात थानों व कार्यालयो की विजिट, पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रों आदि स्थानीय स्थलों का विजिट करवाकर, उन्हे उनकी सामान्य कार्यप्रणाली से अवगत करवाया जावेगा।
       इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पुलिस विभाग एवं शिक्षा विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर, कार्यवाही का संचालन किया जावेगा तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी इसकीसमीक्षा की जावेगी।



इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में, अभी तक 555 वाहनों पर की गई कार्यवाही, अवैधानिक रूप से लगाये गये हूटर एवं प्रेशर हार्न



इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- चुनाव आयोग की मन्शानुरूप, उप पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मोहम्मद युसूफ कुरैशी के निर्देशानुसार, इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा शहर में अनाधिकृत रूप से हूटर एंव प्रेशर हार्न लगाने वाले वाहन, जिन्हें इसकी पात्रता नही है, के विरूद्व दिनांक 22.08.2018 से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में आम जनता अर्द्धशासकीय/शासकीय/निजी वाहन चालक जिन्होने अपने वाहन में अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगा रखा है, उन्हे इसे स्वच्छा से निकालने की अपील/सचेत किया गया है। पुलिस की चेकिंग एवं आम वाहन चालकों के सहयोग से दिंनाक 06 सितंबर -2018 तक ऐसे वाहन जो अनाधिकृत रूप से हूटर/प्रेशर हार्न लगाकर वाहन चला रहे के विरूद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात पुलिस इन्दौर व्दारा विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कार्यवाही के दोरान मोटरयान अधिनियम की धारा 190(2) के अन्तर्गत 555 वाहनों पर हूटर/प्रेशरहार्न लगे होने पर चालानी कार्यवाही कर उनके हूटर/प्रेशर हार्न निकलवाये गये।

इन्दौर यातायात पुलिस, आम जनता से अपील करती है कि ऐसे वाहन चालक जो अवैधानिक रूप से हूटर/प्रेशर हार्न का उपयोग कर रहे है तत्काल हटा ले एवं यातायात नियमों का पालन करें वं पुलिस की कार्यवाही से बचें।




v महिलाओं के गले से चेन खीचकर भागने वाले शातिर चैन लूटेरा, पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार v लूट का माल खरीदने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, v आरोपी के कब्जे से लूटी हुई 8 सोने की चैन जप्त। v आरोपियों ने दिया है शहर में कई चेन लूट की वारदात को अंजाम




इंदौर-दिनांक 23 जुलाई 2018- शहर में चेन लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने व इनमे लिप्त  आरोपियों की पतारसी कर आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिध्दार्थ बहुगुणा व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-02 श्री मनीष खत्री  के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज श्री शेषनारायण तिवारी के द्वारा थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक पाटीदार व उनकी टीम को क्षेत्र में चेन लूट की वारदातों में लिप्त आरोपियों पर कार्यवाही करने के लिए समुचित दिशा निर्देश देकर कार्यवाही के लिए लगाया गया।
      शहर में विगत दिनों पैदल जा रही महिलाओं के गले से चेन झपटकर लूटने की घटनायें थाना एरोड्रम, अन्नपूर्णा, तिलक नगर, भंवरकुआ एवं अन्य थानों में हो रही थी।  जिसमें बदमाश अकेली महिलाओं के गले पर झपटा मारकर चैन खीचकर भाग जाता था। पुलिस टीम कार्यवाही के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी  एक सफेद रंग की एक्टिवा जिसमें नंबर प्लेट  पर टेप चिपकाया गया था घटनाओं में कई बार उपयोग किया गया है।आरोपी का जो हुलिया कार्यवाही के दौरान ज्ञात हुआ वह विभिन्न घटनाओं में अलग-अलग प्रकार की कैप का भी इस्तेमाल चेहरा छिपाने के लिये करता था। पुलिस टीम द्वारा थाना एरोड्रम में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 463/2018 धारा 392 भादवि. में महिला के गले से चैन छिनने की घटना के संबंध में आसपास के व्यापारियो व राहगीरों एवं अन्य लोगो से पूंछतांछ पर आरोपी के संबंध में पुख्ता सूचना प्राप्त हुई जिसमें आरोपी के द्वारा घटना करने के बाद  सफेद एक्टिवा से भागने की जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर मुखबिर ने आरोपी पवन चौहान पिता ओमप्रकाश चौहान उम्र 27 वर्ष निवासी 250 ए विकास नगर छोटा बागड़दा रोड पप्पू यादव का मकान इंदौर पर शंका होना जाहिर किया । उपरोक्त सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश कर आरोपी से पूंछताछ की गई। पूछताछ के दौरान साक्ष्य एवं घटना स्थल से मिली जानकारी एवं आरोपी के पास से पायी सफेद एक्टिवा व घटना वक्त पहने गये कपड़े, केप, जुते आदि मिलने पर आरोपी द्वारा जूर्म स्वीकार कर घटना घटित करना स्वीकार किया एवं बारीकी से पूंछतांछ करने पर थाना एरोड्रम पर  अपराध क्रमांक 763/2017 धारा 392 भादवि. एवं अपराध क्रमांक 516/2018  धारा 392 भादवि. की चैन टूटने की जानकारी दी गई  साथ ही थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में भी उपरोक्त एक्टिवा का उपयोग कर विभिन्न दिनांको को 4 चैन अन्नपूर्णा क्षेत्र से, 2 चैन तिलक नगर क्षेत्र से एवं एक चैन थाना भंवरकुआ क्षेत्र से इस प्रकार कुल 10 चैन लूट करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से  8 प्रकरणों में लूटी गई चैन जप्त की गई है। आरोपी से इंदौर शहर के अन्य थानों में हुई घटित घटना के संबंध में बारीकी से पूंछतांछ की जा रही है। आरोपी को थाना एरोड्रम के अपराध क्रमांक 763/2017 धारा 392 भादवि.में मेमोरण्डम के आधार पर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर पूंछतांछ कर और चैने बरामद करने का प्रयास किया जायेगा । आरोपी से पूंछतांछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह रेडीमेड शर्ट सिलाई का काम करता है। काम न चलने व शादी (लव-मेरेज) करने से घर से निकाल दिये जाने के कारण आर्थिक तंगी आ जाने के कारण एक बार घटना घटित करने से एवं आसानी से चैन मिल जाने के कारण लगातार कुछ समय छोड़कर इस प्रकार की वारदाते करने लगा ।आरोपी पवन  के द्वारा घटना में अन्य किसी व्यक्ति को जानबुझकर शामिल नही करना बताया है ताकि इसकी जानकारी किसी को न मिले  घटना करते समय आरोपी अकेली महिलाओं को एक्टिवा पर घुम फिरकर देखता था तथा पीछे से चैन छिनकर भाग जाता था।बाद में आरोपी पवन चौहान के द्वारा 1. लोकेश उर्फ गोलू पिता महेशचंद्र रायकवार उम्र26 वर्ष निवासी लोकनायक नगर इंदौर 2. राहुलपिता हीरालाल नागर उम्र 26 वर्ष निवासी गोविन्द कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर को चैन बेची गई थी जिनसे दो सोने की दो चैन बरामद कर धारा 411 भादवि. में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पवन द्वारा  थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र की एक घटना में एक वृध्द महिला को लिफ्ट देकर उसके बताये स्थान पर छोडने के बाद उसकी चैन खीचकर भाग गया। आरोपी इन घटनाओं से इस प्रकार एक शातिर चैन लूटने वाला आरोपी बन गया जिसे एरोड्रम पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर  कुल  8  सोने की चैने किमती 4,50,000/- रूपये  का माल बरामद करने में सराहनीय भूमिका निभाई ।
              
   उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री अशोक कुमार पाटीदार , उनि. विजेन्द्र शर्मा, उनि. विवेक यादव, पीएसआई राहुल शर्मा, सउनि. के के मिश्रा , सउनि.लाखन सिंह भदौरिया, प्रआर. प्रमोद सिंह, आर. कृष्णा पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. जितेन्द्र सॉखला , आर. अरविन्द सिंह तोमर, आर. धर्मेन्द्र शर्मा, चालक प्रआर. केशर सिंह  की भूमिका अत्यन्त सराहनीय रही।



पुलिस थाना गांधी नगर क्षेत्र के चार शातिर बदमाशों के विरुद्ध की गयी जिलाबदर की कार्यवाही ।




इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018- शहर मे अपराध नियत्रंण हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा क्षेत्र मे अपराधिक गतिविधियों मे संचालित करनें वाले गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु उन पर कड़ी नजर रख, सखत व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री मनीष खत्री के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा क्षेत्र के चार शातिर बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है।
                   आरोपीगण 1. मोहसीन खान पिता नासिर कुरैशी निवासी न्यू मुस्लिम कालोनी गांधी नगर इंदौर, 2. इन्दर पिता सत्यनारायण भाटी निवासी लिम्बोदागी थाना गांधी नगर इंदौर, 3. अरूण पिता योगेश खटीक निवासी पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इंदौर तथा 4. नितिन पिता सेवालाल परदेशी निवासी महावीर मार्ग गांधी नगर इंदौर, क्षेत्र के कुखयात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है। इनबदमाशों के विरूद्ध मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना धमकाना, अवैध जुऑ खेलना जैसे विभिन्न प्रकार के कई अपराध शहर के विभिन्न थानों पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा इन बदमाशों के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इनके आपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। इनकी अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्‌देश्य से नगर पुलिस अधीक्षक गांधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्रीमती नीता देअरवाल व  उनकी टीम द्वारा उक्त बदमाशों के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही हेतु प्रकरण, जिला दण्डाधिकारी इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर जिलादण्डाधिकारी इन्दौर द्वारा उक्त चारों आरोपीगणो को आगामी 6 माह के लिए इंदौर जिले की राजस्व सीमा से निष्कासित करने का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा उक्त चारों बदमाशों को उक्त आदेश की तामीली करवाकर, जिलाबदर की कार्यवाही की गई हैं।
       उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर श्रीमती नीता देअरवाल, सउनि अब्दुल हमीद खान व टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में आरोपियों, इस प्रकार कुल अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों कोगिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 05 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 84 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 23.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अंसार कालोनी मंदिर के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, सुनील पिता अम्बालाल देशमुख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 790 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
       पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 14.15 बजें, गौरी नगर इन्दौर से ताश पत्तो द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें,नन्दू पिता पन्नालाल चौरसिया, रामकुमार पिता मूलचंद शर्मा, गंगाराम पिता गोवन्ददास चौरसिया तथा राजाराम पिता बालचंद चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 21.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मृंदग गार्डन के पीछे बायपास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, मृंदग गार्डन के पीछे बायपास इंदौर निवासी मुन्नालाल पिता शोभाराम चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 0.30 बजें, पाटनीपुरा चौराहे के पीछे नंदीग्राम मालवा मिल इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, श्याम नगर इंदौर निवासी अनुराग उर्फ गोलू पिता नरेन्द्र चौकसे तथा 11/4 परदेशीपुरा इंदौर निवासी अंकुश पिता रामबाबू चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640 रू.कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध भांग सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 19.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुलकर्णी का भट्‌टा भागीरथपुरा रोड़ इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते हुए मिलें, 719 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर निवासी श्रीराम पिता शोभाराम वाड़ोलिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी। 
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 01.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजवाड़ा पुलिस चौकी के पीछे से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, हरिजन कालोनी पलासिया इंदौर निवासी अमित उर्फ मोनू पिता विजय पथरोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त कियागया।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 20.40 बजें, देशी कलाली के बाहर कलाली मोहल्ला से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 9/1 जनता क्वार्टर सांई मंदिर के पास इंदौर निवासी दीपक पिता रघुवीर मेहरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

02 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 08 बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 06 सितंबर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कलदिनांक 05 सितंबर 2018 को 08 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी एवं 65 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जयरामपुर कालोनी एवं मोरी वाले बाबा की दरगाह के पास वीर सावरकर नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 83 लालबाग लाईन इंदौर निवासी मीतेश पिता राजू चौहान तथा 25/2 बियाबानी छत्रीपुरा इंदौर निवासी योगेश पिता बिहारीलाल नरवरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर देशी तथा 9 बाटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 21.45 बजें, महादेव नगर के पीछे राजेन्द्र नगर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 268 महादेव नगर इंदौर निवासी बबलू पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैधशराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 17.50 बजें, आठमील नेमावर रोड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, आठमील नेमावर रोड़ इंदौर निवासी कमलाबाई पति छगनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 18.30 बजें, छोटा बेटमा नहर के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हेमसिंह पिता ठाकरसिंह कलोता को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 15 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 20.15 बजें, माताजी मंदिर के पास लक्ष्मणपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 44 लक्ष्मणपुरा मल्हारगंज इंदौर निवासी मनोज पिता रामनारायण कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 सितंबर 2018- पुलिस थाना  द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को13.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिरपुर माता मंदिर के पास धार रोड से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 140 ई सेक्टर चदंन नगर इन्दौर निवासी इरशाद पिता याकूब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा कल दिनांक 05 सितंबर 2018 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोमटगिरी चौराहा के पास गांधीनगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, देवधरन टंकी के पास गांधीनगर इन्दौर निवासी जयप्रकाश पिता सत्यनारायण प्रकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।