Saturday, January 21, 2017

इन्दौर पुलिस ने शुरू किया दुर्घटना बाहुल्य स्थलों का निरीक्षण


इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं पर नियत्रंण हेतु, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इन्दौर जोन इन्दौर श्री अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा इन्दौर जिले के 30 दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का चयन किया गया है। उक्त स्थानों पर दुर्घटना के कारणों की समीक्षा एवं अन्य विभागों से समन्वय स्थापित करने के लिये कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय इन्दौर श्री मो. युसुफ कुरैशी को निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस की टीम द्वारा प्रत्येक दुर्घटनास्थल पर जाकर कैमरे के माध्यम से फोटो लेकर व अन्य जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की जा रही है। निकट भविष्य में दुर्घटनाओं को रोकने के लिये  इन्दौर पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासों का लाभ प्राप्त होगा।

पुलिस अभिरक्षा से फरार नकबजन, अवैध चाकू सहित पुलिस थाना आजादनगर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-पुलिस थाना आजादनगर को आज दिनांक 21.01.17 को उज्जैन के थाना माधवनगर के चोरी के प्रकरण में पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी अमृत लाल पिता हजारीलाल (25) निवासी गांव हामुखेडी थाना नरवर को चाकू सहित पकडने मे सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजाद नगर को मुखबिर से सूचना मिली कि उज्जैन के थाना माधवनगर के चोरी के प्रकरण का फरार आरोपी थाना क्षेत्र में घूम रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अमृतलाल को पकड़ा गया। उक्त आरोपी को वर्ष 2014 मे माधवनगर जिला उज्जैन से सोने चांदी की चोरी मे पुलिस थाना नीलगंगा ने पकडा था औऱ उसे कोर्ट मे पेश करते समय पुलिस को चकमा देकर के उक्त आऱोपी फरार हो गया था और लगातार तीन वर्ष से फरार रह करके यहां वहा पर अपनी फरारी काट करके वारदात करता फिर रहा था। उक्त आरोपी पर पुलिस थाना नीलगंगा, चिमनगंज, माधवनगर, नरवर और अन्य थाना मे दर्जनो अपराध दर्ज होकर के उसकी तलाश है। पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

उक्त फरार आरोपी को पकडने मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी व उनकी टीम के आर विश्वास, आर पुनित तथा आर अबरार की सराहनीय भूमिका रही।


गांजा तस्कर, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा नशे को जड से समाप्त करने के लिये व शहर मे नशे पर पूर्ण नियंत्रण हेतु कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा अवैध गांजे की तस्करी करने वाले एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा दिनांक 17.01.17 को मुखबिर सूचना के आधार पर अवैध तीन किलो गांजा के साथ मे एक आरोपी मुकेश पिता शंकर वास्केल (21) निवासी अवलीपरा ग्राम उमरबन थाना उमरबन जिला धार को गिरफ्तार किया गया था। जिससे और पूछताछ करने पर कि वह गांजा कहा से लाया तो उसने गांजा तस्कर कमल पिता बच्चु जाति भिलाला (35) निवासी गांव कछादड थाना धरमपुरी जिला धार के बारें में बताया। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा गांजा तस्कर कमल भिलाला को गिरफ्तार किया गया है, जिसको भी मामले मेआऱोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपियो से और पूछताछ करके अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी के नेतृत्व में उनि मनोज कटारिया, आर राजकुमार तथा आर. मुजफ्फर की सराहनीय भूमिका रही।


वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो आरोपियों के कब्जे से 13 मोटर सायकलें बरामद


2106 जनवरी 2017-इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी कीवारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इऩ्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, चोरी व नकबजनी के पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर नजर रखते हुए, कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा वाहन चोर गिरोह के दो आरोपियों को 13 मोटर सायकलों सहित पकड़नें में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तुकोगंज क्षेत्र में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदातों पर नियत्रंण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सेन्ट्रल कोतवाली श्रीमती प्रभा चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर, वाहन चोरी पर रोकथाम व इनके अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया था। पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरों के बारें में जानकारी प्राप्त की जा रही थी इसी दौरान दिनांक 19.01.17 को एक वाहन चोर के बारें में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी जय प्रकाश उर्फ गोलू पिता राधेश्याम सोनी निवासीपीपल वाला चौक मांगलिया इन्दौर को पकड़कर, पूछताछ की गयी तो उसने अपने साथी राहुल पिता ईश्वर जामदार निवासी गोटू महराज की चाल, अमरटेकरी इन्दौर के साथ मिलकर, इन्दौर शहर के पुलिस थाना तुकोगंज, एमजी रोड़, पंढरीनाथ, रावजी बाजार, विजय नगर, सदर बाजार, पलासिया व थाना संयागितागंज आदि क्षेत्रो से 13 मोटर सायकल चुराना बताया। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके कब्जे से चोरी की 13 मोटर सायकलें जप्त की गयी है। इनसे अन्य वारदातों एवं वाहनों के सबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त वाहन चोरों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तुकोगंज श्री दिलीप सिंह चौधरी व उनकी टीम के उनि प्रदीप गोलिया, सउनि जालमसिंह चौहान, सउनि एमरकस टोप्पो, आर. लोकेश गाथे तथा आर. सचिन शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।




अवैध हथियार के कारोबारी व इनके खरीददार, इंदौर पुलिस की गिरफ्त में, अलग अलग स्थानो से पकडाये 11 आरोपियों के कब्जे से कुल 11 अवैध देशी पिस्टल व कट्‌टे बरामद


इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा शहर में हो रही अवैध हथियारो के कारोबार से जुड़े लोगो की पहचान कर उनके विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा क्राइम ब्रांच को शहर में ऐसे लोगो पर नजर रखने के लिए लगाया था जो अवैध हथियार के खरीदी बिक्री से जुड़े हुए है।
                इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने पूरे इंदौर शहर में अलग अलग स्थानो से सूचनाए प्राप्त की। इन सूचनाओ पर क्राइम ब्रांच इंदौर की अलग अलग टीमो ने संबंधित थाना क्षेत्रो की पुलिस के साथ अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर कुल 11 आरोपियो को अवैध पिस्टल एवं अवैध देशी कट्‌टे के मय राऊंड केसाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कार्यवाही करते हुए निम्न सूचीबद्ध आरोपीयो को पकड़ा -
1.            दीपक पिता बाबूलाल (24) निवासी स्कीम न.ं 71 चांदमारी कंपाउण्ड झोपड़पट्‌टी थाना चंदन नगर, इन्दौर से एक पिस्टल मय राउंड एवं होंडा मोटर सायकल।
2.            राजेश पिता लक्ष्मण चौहान (30) निवासी माली मोहल्ला लाबरिया भैरू थाना चंदननगर इन्दौर से एक पिस्टल मय राउंड।
3.            आशीष पिता श्यामलाल हरिजन (25) निवासी चांदमारी कम्पाउण्ड थाना चंदननगर, इंदौर से एक पिस्टल मय राउंड।
4.            विक्की पिता स्व. कैलाश पाल (20) निवासी 41/2 दूध डेयरी कालोनी जिला अस्पताल के पास थाना चंदननगर, इंदौर से एक पिस्टल मय राउंड।
5.            संदेश गोरेले पिता ठाकुर गोरेले (27) निवासी 12/3 चंद्रभागा जूनी इंदौर, थाना रावजीबाजार इन्दौर से एक पिस्टल मय राउंड।
6.            गज्जू उर्फ गजानन पिता दीवान राव इंग्ले (24) निवासी 19/2 व्यासफला थाना रावजीबाजार इंदौर से एक पिस्टल मय राउंड।
7.            विश्वदीप पिता राजू तायडे (22) निवासी महेश नगर मल्हारगंज इंदौर, से एक पिस्टल मय राउंड।
8.            विकास पिता मोहन रोतेले (23) नि. 554 जबरन कालोनी थाना रावजीबाजार, इंदौर से एक पिस्टल मयराउंड।
9.            शैलेश हटीला पिता नरेन्द्र हटीला (20) निवासी 164 विराटनगर मूसाखेड़ी, थाना आजाद नगर इंदौर से एक देशी रिवाल्वर।
10.          सावन पिता मांगीलाल निंगवाल (18) निवासी 223 विराटनगर मूसाखेड़ी, थाना आजादनगर इन्दौर से एक पिस्टल।
11.          विक्की पिता अशोक निंगवाल (18) निवासी 223 विराटनगर मूसाखेड़ी, थाना आजादनगर, इंदौर से   एक 12 बोर का देशी कट्टा।

                उक्त पकडे गये आरोपी दीपक बलाई ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह धार जिले के सिंघाना से हथियार खरीदकर लाता और ग्राहको को तलाश कर दस-दस हजार रूपयो में पिस्टल बेच देता था। आरोपी दीपक द्वारा इंदौर में चार पिस्टल बेची गई थी जो बरामद की गई है। आरोपी दीपक से पास से एक हीरो होंडा स्पलैण्डर गाडी भी मिली है जिस पर आरोपी ने एमपी-11/बीसी-1712 नंबर डाल रखा था जब इस गाड़ी का नंबर चैक किया गया तो नंबर फर्जी पाया गया जिसके बारे में आरोपी से पूछा तो आरोपी दीपक ने बताया कि इसी गाड़ी से वह हथियारो की सप्लाई करता था। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह फर्जी नंबर डाल कर गाड़ी चला रहा था। क्राइम ब्रांच ने आरोपी दीपक के साथी राजेश चौहान को भी अवैध हथियार के साथ पकड़ा जो कि थाना छत्रीपुरा क्षेत्र का आदतन अपराधी है। आरोपी राजेश चौहान के ऊपर शहर के विभिन्न थानो में लूट, अवैध हथियार, हत्या का प्रयास जैसे कुल 22 अपराध पंजीबद्ध है।पकड़े गये सभी आरोपियो के विरूद्ध संबंधित थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर, वैधानिक कार्यवाही की गई है। क्राइम ब्रांच यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इंदौर शहर में और कहां-कहा ंअवैध हथियार सप्लाई किया करते थे। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच इंदौर को पकड़े गये आरोपियो से और भी महत्वपूर्ण जानकारीयां मिली है जिन पर कार्यवही की जा रही है।

                उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना चंदन नगर, रावजी बाजार, आजाद नगर की संयुक्त टीम की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 20 हजार रूपयें के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।



अवैध गांजे की तस्करी करने वाले तीन आरोपी, 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ, इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017- इन्दौर शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र द्वारा अवैध नशे के कारोबार की गतिविधियों को संचालित करने वालोंकी पहचान कर, उनके विरूद्ध प्रभावी व सखत कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो. युसुफ कुरैशी द्वारा क्राइम ब्रांच को शहर में अवैध गांजे की तस्करी करने वाले व्यक्तियो पर निगाह रखने तथा उनकी धरपकड़ के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाया था।
                        इस पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने पूरे इंदौर शहर में अलग अलग स्थानो से सूचनाए प्राप्त की तो मालूम चला कि गोटू महाराज की चाल से बडी मात्रा में अवैध गांजा सप्लाई किया जा रहा है। जब इन प्राप्त सूचनाओ को क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा डेवलप किया गया तो जानकारी प्राप्त हुई कि इंदौर के हीरानगर, विजयनगर एवं एमआईजी थाना क्षेत्र में गोटू महाराज की चाल से गांजा सप्लाई किया जाता है। उक्त सूचना पर थाना एमआईजी क्षेत्र में पुलिस थाना एमआईजी की टीम के साथ क्राईम ब्रांच द्वारा दबिश देकर गोटू महाराज की चाल इंदौर के पास से 1. कालू उर्फ रवि पिता रामबहादुर बौरासी (33) निवासी 646 गोटू महाराज की चाल इंदौर, 2. अक्षय पिता पूनमचन्द यादव (19) निवासी 662 गोटू महाराज की चाल इंदौर तथा एक अपचारी बालक सहित तीनों आरोपियों को कुल 20 किलो 500 ग्राम अवैध गांजेके साथ पकड़ा गया। आरोपीयो ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा छोटी छोटी मात्रा के पैकेट बनाकर वे नशे के आदी व्यक्तियो को बेचा करते थे। आरोपीगण ये गांजा बडवानी जिले से लाकर इंदौर में अलग-अलग स्थानो पर बेचा करते थे। इनका मुखय सरगना कालू उर्फ रवि बौरासी है जिसके विरुद्ध में पूर्व में थाना एमआईजी में 4 , तुकोगंज में 2 एवं परदेशीपुरा में 1 प्रकरण, इस प्रकार कुल 7 आपराधिक प्रकरण अलग-अलग धाराओ में पंजीबद्ध हो चुके है। पूर्व में आरोपी कालू उर्फ रवि अपने साथियो के साथ थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में एटीएम चोरी के मामले में भी पकड़ा जा चुका है। पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर, इनके विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है। क्राइम ब्रांच यह जानने का प्रयास कर रही है कि आरोपी इंदौर शहर में और किस-किस स्थान पर बड़ी मात्रा में गांजा सप्लाई किया करते थे। आरोपियो से लगातार पूछताछ जारी है, जिसमें और भी लोगो के नाम सामने की संभावना है। इन्दौर पुलिस द्वारा इस खतरनाक नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध आगे भी कार्यवाही जारी रखी जावेगी।
                        उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच व पुलिस थाना एमआईजी की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका रही।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 100 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
               
01 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 01 गैर जमानती, 26 गिरफ्तारी तथा 80 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 19.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भूसामण्डी रोड सनी मंदिर के सामने खाली प्लाट, इंदौर, से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले प्रभाससिंह उर्फ टिंकल पिता सुरेन्द्र सिंह, प्रवीणसिंह पिता राजकुमार सिंह कुशवाह, बंटी पिता लक्ष्मीनारायण सोयत तथा विजेन्द्र पिता कमल रघुवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 हजार 100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 19.30 बजे, एसआर कम्पाउण्ड चाय की गुमटी, इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 1523 रोड नं. 22 नंदा नगरनिवासी आशीष पिता वंशीलाल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 15.45 बजे, नया बसेरा कमेटी हाल के पास, इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले यही के रहने वाले राजेश पिता शोभाराम सांवले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1170 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत सुखलिया चौराहा एवं मार्डन चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, जगदीश नगर निवासी मोहित पिता राजा वर्मा, जगदीश नगर निवासी पप्पू शाह पिता सुरेश तथा सुंदन नगर निवासी दिनेश पिता जगदीश पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो छुरे एवं एक फालिया जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 21 जनवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 52 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 08गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जिन्सी हाट मैदान सुलभ शौचालय के पास, इंदौर, से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले शांति नगर बडी ग्वालटोली निवासी शुभम पिता गोपाल मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 510 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 23.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डाक बंगले के पास पोस्ट ऑफिस चौराहा, इंदौर से अवैध शराब बेचत/ले जाते हुये मिलें, ओडी धारनाका महू निवासी शंभूवर्मा बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 जनवरी 2017- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 20 जनवरी 2017 को 10.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीप्रतिमा चौराहा, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, महाराणा प्रताप नगर निवासी शक्ति पिता हरिहर प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खुकरी जप्त की गयी। 
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।