Wednesday, October 30, 2013

धनतेरस एवं दीपावली वर्ष 2013 की पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- धनतेरस एवं दीपावली पर दिनांक  01, 02 व 03.11.2013 को राजबाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण बाजार में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगीः- 
(1) नो पार्किंग एवं नो व्हीकल झोन :-
   राजबाड़ा क्षेत्र में -
1. बॉंके बिहारी से गोपाल मंदिर ईमामबाड़ा तक।
2. सुभाष चौक से विजय चाट हाऊस पिपली बाजार।
3. ईमामबाड़ा से सराफा थाना तक।
4. पिपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक।
5. जवाहर मार्ग मे दोनो ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक ।
7. जवाहर मार्ग से बजाजखाना से आगे प्रतिबंधित।
8. नरसिंह बााजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे प्रतिबंधित।

(2) प्रतिबंधित मार्ग :- 
1. सुभाष चौक से ईमामबाड़ा की ओर।
2. यद्गाोदा माता मंदिर से पिपली बाजार की ओर।
3. मोरसली गली से सराफा की ओर।
4. द्गाक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
5. गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार कीओर।
6. बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
7. मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से बजाजखाना, बोहरा बाजार की ओर।
8. सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
9. पावर हाऊस गली से सांठा बाजार एवं बजाजखाना की ओर।
10. उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
11. आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
12. ताज बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/ बर्तन बाजार की ओर।
13. राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
14. मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
15. रामलक्ष्मण बाजार से पिपली बाजार की ओर।
16. बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
17. निहालपुरा गली नं. 1 एवं 2 
18. निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहारी रोड़ पर।
19. यद्गावंत रोड़, प्रद्गाांत होटल प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।

(3) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :- 
1. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों टाटा मैजिक, सिटी वेन को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा। जो वाहन मृगनयनी से राजवाडा जाना चाहते है वो राजवाडा न जाकर सीधे नगर निगम चौराहे से आगेजा सकेगी । 
2. पटेल प्रतिमा से राज मोहल्ला जाने वाली बसें संजय सेतू जवाहर मार्ग से आगे न जाते हुये संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर जायेगी । 
3. मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
4. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
5. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में  जाने वाले वाहन  नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
6. कलेक्ट्रेट  हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं  यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
7. बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी कीओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
8. नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद की ओर मुकेरीपुरा मस्जिदगली से इतवारिया बाजार की ओर एवं सब्जी मण्डी काली माता मंदिर से इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया चार पहिया वानहों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा । 
9. कलेक्टर हरसिद्वी से आने वाले लोक परिवहन वाहन यशवंत रोड चौराहे से राजवाडा न जाते हुये नन्दलालपुरा संजय सेतू से मार्ग तय कर सकेगे । 
नोटः-
1. व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि 24.00 से प्रातः 6:00 बजे के बीच अपनी-अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा लें।
2. वाहन से आने-वाले व्यक्तियों से आग्रह है कि वे जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकीज की पार्किगं, एमजी रोड़ पर महाराजा काम्पलेक्स व प्रेस काम्पलेक्स के पास नवनिर्मित पार्किगं, एमजी रोड़ थाने के पास द्गिावाजी मार्केट की पार्किंग एवं सुभाष चौक पार्किंग में अपने वाहन नियमानुसार पार्क करें। 

02 नकबजन एलईडी व होम थियेटर सहित क्राइम ब्रांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा क्राईमब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार एवं श्री दिलीप सोनी को शहर में हो रही नकबजनी के अपराधियों की धर पकड़ हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री आर.सी.राजपूत को निर्देश दिए थे जिस पर से अपराध शाखा के उपनिरी. आमोद सिंह राठौर की टीम को इंदौर शहर में नकबजनी के अपराधियों के विरूद्व अभियान चलाकर पकड़ने हेतु लगाया गया जिस पर से मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुखयात नकबजन गौरव उर्फ गणेश पिता राजकुमार शर्मा (20) नि. द्वाराकापुरी तथा अक्षय पिता जयन्त पौल (21) नि. द्वाराका पुरी इंदौर के जो पुराने शातिर नकबजन होकर थाना अन्नपूर्णा, चन्दननगर में कई नकबजनी व चोरी के प्रकरण में पूर्व में बन्द हुए है, इनके द्वारा हाल ही में दस्तूर गार्डन के सामने सूने मकान में ताला तोडकर अपने एक अन्य साथी मोहित झंवर नि. स्कीम नं. 71 के साथ मिलकर घर में घुसकर तोशीबा कम्पनी की एल.ई.डी. एवं होम थियेटर (कुल किमती 125000 हजार रूपए) चोरी किए है जिन्हें बेचने की फिराक में है, इस पर टीम द्वारा उक्त दोनों नकबजनों की तलाश कर पकडकर पूछताछ की तो उन्होंने सूने मकान से एल.ई.डी व होम थियेटर रात के समय ताला तोडकर चुराना बताया व उक्त मश्रुकाजप्त कराया। आरोपियों से पूछताछ जारी है अन्य नकबजनी के प्रकरणों का भी खुलासा होने की सम्भावना है। अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना चन्दन नगर इंदौर के सुपुर्द किया जाता है।
        उक्त कुखयात नकबजनों के आरोपियों को पकड़ने में उपनिरी. आमोद सिंह राठौर सउनि. भारत सिंह यादव, प्र.आर. राजकुमार बडौदीया, बृजभुषण सिंह सक्तावत, आभाराम यादव, आर. रितेश चौहान, जितेन्द्र सेन, सुनील सिंह बिसेन का सराहनीय योगदान रहा है।

66 आदतन व 27 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 66 आतदन व 27 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

238 स्थायी, 02 फरारी, 126 गिरफ्तारी व 238 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 238स्थायी, 02 फरारी, 126 गिरफ्तारी व 238 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पीर कनाड़िया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नई आबादी निवासी अशोक पिता गोपाल कृष्ण (44) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3110 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को परदेशीपुरा थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजेश, दिनेश, सुरेश, शेखर, पप्पू तथा प्रवीण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2880 रूपयें नगदी, ताश पत्तें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, ग्राम मोरूद माचला इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सरदारसिंह, प्रेमचंद तथा इमरत सिंह को पकडा।पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 340 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले कंपेल निवासी भूरेलाल पिता छोटेलाल (41) तथा सिवली निवासी सुखराम पिता दिनदयाल (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4240 रूपये कीमत की 106 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 17.00 बजे, जीवन ज्योति कॉलोनी से अवैध शराब ले जाते हुये मिलें बरनावत शाजापुर निवासी मोहन पिता रतनलाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, रामनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले कपिल पिता रामचंद्र रायकवार (19) को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.00 बजे, देवास नाका से अवैध शराब ले जाते हुये मिले टापू नगर निवासी श्याम पिता चंदनसिंह (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 21.45 बजे, खातीपुरा तिराहा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले लाहिया कॉलोनी निवासी सचिन पिता मदन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 18.00 बजे, ग्राम बगाना से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले राजकुमार पिता रमेश (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब बरामद की गयी।
            पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, व्यास नगर झोपड़पट्‌टी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले संदीप पिता भगवानदास (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैधशराब बरामद की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 12.25 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रीमलेण्ड चौराहा महूॅ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले तेली मोहल्ला महूॅ निवासी गोलू उर्फ गौरव पिता भाग्यचंद्र (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा बरामद किया गया।
          पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 19.30 बजे, लालबाग लाईन इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सूरज पिता वासुदेव (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर 2013 को 12.40 बजे, दशहरा मैदान इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले जोबट अलीराजपुर निवासी दादू पिता किशन चौहान (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 29 अक्टूबर2013 को 08.45 बजे, तेजा मोहल्ला कोदरिया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले संजय उर्फ संजू पिता उदयराम (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।