इन्दौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2013- धनतेरस एवं दीपावली पर दिनांक 01, 02 व 03.11.2013 को राजबाड़ा, जवाहर मार्ग एवं सुभाष मार्ग बाजार क्षेत्रों में खरीद फरोखत करने वालों की अत्यधिक भीड होने के कारण बाजार में निम्नानुसार पार्किंग व्यवस्था रहेगीः-
(1) नो पार्किंग एवं नो व्हीकल झोन :-
राजबाड़ा क्षेत्र में -
1. बॉंके बिहारी से गोपाल मंदिर ईमामबाड़ा तक।
2. सुभाष चौक से विजय चाट हाऊस पिपली बाजार।
3. ईमामबाड़ा से सराफा थाना तक।
4. पिपली बाजार से बर्तन बाजार बजाजखाना चौक तक।
5. जवाहर मार्ग मे दोनो ओर चार पहिया वाहनों की पार्किंग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।
6. जवाहर मार्ग से होकर पीपली बाजार तक ।
7. जवाहर मार्ग से बजाजखाना से आगे प्रतिबंधित।
8. नरसिंह बााजार चौराहे से जी सच्चानंद से आगे प्रतिबंधित।
(2) प्रतिबंधित मार्ग :-
1. सुभाष चौक से ईमामबाड़ा की ओर।
2. यद्गाोदा माता मंदिर से पिपली बाजार की ओर।
3. मोरसली गली से सराफा की ओर।
4. द्गाक्कर बाजार गली से सराफा थाना की ओर।
5. गोराकुण्ड से शीतलामाता बाजार कीओर।
6. बहीखाता गली कपड़ा बाजार से सराफा थाने की ओर।
7. मारोठिया बाजार, कपड़ा बाजार से बजाजखाना, बोहरा बाजार की ओर।
8. सांठा बाजार से बैंक ऑफ इण्डिया बजाजखाना की ओर।
9. पावर हाऊस गली से सांठा बाजार एवं बजाजखाना की ओर।
10. उदापुरा से बजाजखाना, बैंक ऑफ इण्डिया की ओर।
11. आगरा होटल गली से बजाजखाना की ओर।
12. ताज बिल्डिंग के सामने से बजाजखाना/ बर्तन बाजार की ओर।
13. राम मार्ग, नजमपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
14. मोहनपुरा गली से बर्तन बाजार की ओर।
15. रामलक्ष्मण बाजार से पिपली बाजार की ओर।
16. बर्तन बाजार से राजू पानवाली गली।
17. निहालपुरा गली नं. 1 एवं 2
18. निहालपुरा चोर बाजार से सांई मंदिर बांके बिहारी रोड़ पर।
19. यद्गावंत रोड़, प्रद्गाांत होटल प्रभात किरण के बाजू से निहालपुरा की ओर।
(3) मार्ग परिवर्तन व्यवस्था :-
1. सिटी बसों, नगर सेवा, उप नगरीय बसों, पीथमपुर महू फैक्टी बसों टाटा मैजिक, सिटी वेन को जवाहर मार्ग एवं राजबाड़ा क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित किया जावेगा। जो वाहन मृगनयनी से राजवाडा जाना चाहते है वो राजवाडा न जाकर सीधे नगर निगम चौराहे से आगेजा सकेगी ।
2. पटेल प्रतिमा से राज मोहल्ला जाने वाली बसें संजय सेतू जवाहर मार्ग से आगे न जाते हुये संजय सेतू मार्ग से मृगनयनी एम्पोरियम, नगर निगम चौराहे होते हुए सुभाष मार्ग की ओर जायेगी ।
3. मृगनयनी से कृष्णपुरा पुल फ्रूट मार्केट होकर राजबाड़ा की ओर आनेवाले उक्त वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
4. जवाहर मार्ग (संजय सेतु से मालगंज चौराहे तक) एवं राजबाड़ा क्षेत्र में लोडिंग वाहनों को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाएगा।
5. चंदन नगर की ओर से आकर बड़ा गणपति होते हुए लक्ष्मीबाई मण्डी एवं सांवेर औद्योगिक सेक्टर-ए एवं पोलोग्राउन्ड एरिया में जाने वाले वाहन नावदापंथ बिजासन, एयरपोर्ट रोड़ वायरलेस टी होकर जा सकेंगे। इसी रूट से विपरीत दिद्गाा की ओर वाहन आ सकेंगे।
6. कलेक्ट्रेट हेमूकालानी तिराहे से मोती तबेला हरसि़द्धी एवं यद्गावन्त चौराहा पर आने वाले उक्त वाहनों को भी प्रतिबन्धित किया जावेगा।
7. बड़ा गणपति से एमजी रोड होकर खजूरी बाजार की ओर आने वाले सभी चार पहिया वाहन एवं आटो को मल्हारगंज थाने के सामने से गोर्वधन टेलर्स (नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज कार्यालय) के सामने से बड़वाली चौकी कीओर मार्ग परिवर्तित किया जावेगा।
8. नर्सिगबाजार चौराहा से जी सच्चानंद की ओर मुकेरीपुरा मस्जिदगली से इतवारिया बाजार की ओर एवं सब्जी मण्डी काली माता मंदिर से इतवारिया बाजार की ओर तीन पहिया चार पहिया वानहों का आना जाना प्रतिबंधित रहेगा ।
9. कलेक्टर हरसिद्वी से आने वाले लोक परिवहन वाहन यशवंत रोड चौराहे से राजवाडा न जाते हुये नन्दलालपुरा संजय सेतू से मार्ग तय कर सकेगे ।
नोटः-
1. व्यापारी बंधुओं से अनुरोध है कि, वे अपना माल देर रात्रि या रात्रि 24.00 से प्रातः 6:00 बजे के बीच अपनी-अपनी दुकानों में लोडिंग-अनलोडिंग करा लें।
2. वाहन से आने-वाले व्यक्तियों से आग्रह है कि वे जवाहर मार्ग पर प्रेमसुख टाकीज की पार्किगं, एमजी रोड़ पर महाराजा काम्पलेक्स व प्रेस काम्पलेक्स के पास नवनिर्मित पार्किगं, एमजी रोड़ थाने के पास द्गिावाजी मार्केट की पार्किंग एवं सुभाष चौक पार्किंग में अपने वाहन नियमानुसार पार्क करें।