इन्दौर -दिनांक 24 मई 2013- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि थाना बेटमा क्षैत्रांतर्गत घाटा बिल्लौद पर वाहन चैकिंग के दौरान तीन व्यक्ति मोटरसायकल से जा रहे थे, जिन्हे रोककर गाड़ी के कागजात मांगने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर मोटरसायकल चोरी की होना स्वीकार किया।
संदिग्धो के नाम पता पूछते इन्होने अपना नाम 1. राजेश पिता गुमान सिंह (22) निवासी बगरावत थाना टांडा जिला धार, 2. फूलसिंह पिता लक्ष्मण भील (27) निवासी ग्राम ठिलवानी थाना बाग जिला धार, 3. सूरज पिता कालू भील (23) निवासी गाथला थाना टांडा जिला धार बताया। इनसे विस्तृत पूछताछ करने पर इन्होने अपने दो अन्य साथियों सहित मोटरसायकल चोरी करना स्वीकार किया। उपरोक्त संदिग्धो की निशादेही पर इनके अन्य साथी 4. खड़गसिंह पिता चंदरसिंह भील (25) निवासी नाथगेल थाना टांडा जिला धार तथा 5. कंवर सिंह पिता जालमसिंह भिलाला (35) निवासी पारडीपुरा नावेल थाना बाग जिला धार को पकड़ा गया। आरोपी सूरज से हीरोहोन्डा सीडी डिलक्स, हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, आरोपीखड़गसिंह से हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, टीवीएस स्टार, आरोपी कंवरसिंह से हीरोहोन्डा स्पलेन्डर, हीरोहोन्डा पेशन प्लस, आरोपी फूलसिंह से बजाज डिस्कवर, हीरोहोन्डा शाईन तथा आरोपी राजेश से 02 हीरोहोन्डा सीडी डिलक्स तथा 01 पेशन प्रो मोटरसायकल बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त आरोपी फूलसिंह, राजेश तथा खड़गसिंह से एक ट्रेक्टर मय ट्राली नं. एमपी-09/एम/8381 भी जप्त किया गया। इस प्रकार कुल 11 मोटरसायकल व 01 ट्रेक्टर मय ट्राली के जप्त किया गया। आरोपियों द्वारा अधिकतर मोटरसायकल इंदौर से चुरायी गयी है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, अभी इनसे और भी चोरी की मोटरसायकल मिलने की प्रबल संभावना है।
उपरोक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी बेटमा संजय चतुर्वेदी व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक सरदार सिंह, आर.एस. मकवाना, अशोक लहरी, प्रआर. जन्डेल सिंह, छीतूसिंह, रामबहादुर, आरक्षक राजेश पटेल, दशरथसिंह, रामविलास, महेन्द्र, शोभाराम तथा रामप्रसाद का सराहनीय योगदान रहा।