·
लूट व नकबजनी की 22 वारदातों का हुआ खुलासा , शातिर नकबजनों के सम्पूर्ण संगठित
गिरोह को किया गिरफतार ।
·
लूट एवं चोरी गये सोने व चांदी के जेवरात व
नगदी बडी मात्रा में की गई बरामद।
·
महिलाओं को साथ में रखकर संगठित गिरोह के रूप
में देते थे घटनाओं को अंजाम।
·
लुटेरों से लूट व चोरी का माल खरीदने वाला सोनी
भी गिरफतार।
·
थाना चन्दन नगर सहित इन्दौर शहर के थाना
अन्नपूर्णा तथा थाना द्वारकापुरी की दो दर्जन से अधिक नकबजनियों का भी किया
पर्दाफाश ।
·
विगत कई वर्षो से संगठित गिरोह के रूप में एक
जुट होकर लगा तार दे रहे थे लूट, नकबजनी, चोरी की वारदातों को अंजाम ।
·
राजस्थान ,गुजरात ,महाराष्ट्र में भी की गयी वारदातें, आरोपियों का पूर्व का कोई आपराधिक
रिकॉर्ड नहीं होने से पुलिस की नजर से बचे रहे ।
·
दो महिला व तीन पुरूष सहित कुल 5 आरोपी गिरफतार।
·
आरोपियों से करीबन 50 तोला सोना व 5 किग्रा चांदी कुल कीमती लगभग 30 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया।
इंदौर
दिनांक 15 दिसंबर 2020- पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन, इन्दौर श्री योगेश देशमुख द्वारा
संगठित अपराधों को जड से समाप्त करने के निर्देश जारी किये गये थे जिस पर उप पुलिस
महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर
(पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्वारा लगातार संगठित अपराध पर सुनियोजित तरीके से
प्रहार किया जा रहा है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्री प्रशांत चौबे तथा नगर पुलिस
अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद की टीम द्वारा गत समय में हुई घटनाओं के
परिपेक्ष्य में गहन विश्लेषण तथा अपराधियों की पतारसी हेतु सघन प्रयास किये गये।
विभिन्न घटनाओं के घटना स्थल, समय, सीसीटीव्ही फुटेज तथा अन्य तकनीकी
साक्ष्य का मिलान किया गया जिसके परिणामस्वरूप अत्यधिक कुख्यात सम्पत्ति संबंधी
अपराधियों को गिरफतार किया गया तथा लाखों का मश्रुका जब्त करने में सफलता प्राप्त
की ।
थाना चंदन नगर पर दर्ज अपराध
क्रमांक 47/2019 धारा 392 भादवि के संबंध में मुखबिर की सूचना
के आधार पर कुल दो आरोपियों रोशन पिता रवि हतागले निवासी भीम नगर इन्दौर, निलेश पिता सदाशिव डाडके निवासी भीम
नगर इन्दौर को गिरफतार किया गया ।
उक्त आरोपियों से अन्य चोरी व लूट
के अपराधों के संबंध में सघनता से पूछताछ करने हेतु एक टीम गठित की गई । वरिष्ठ
अधिकारियों द्वारा टीम प्रभारी उप निरीक्षक विशाल यादव को नियुक्त किया गया।
आरोपियों से सघनता से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त अपराध में अपने
अन्य साथी के साथ 25000
रूपये
लूटना कबूल किया गया तथा अपने अन्य साथियों के साथ थाना चंदन नगर सहित शहर के अन्य
थानों पर भी चोरी करना स्वीकार किया । बाद उक्त दोनों आरोपियों द्वारा बताये इनके
अन्य साथी जिनमें दो महिलाओं को गिरफतार किया गया जिनके नाम सारिका उर्फ भूरा बाई
पति रवि हतागले निवासी भीम नगर इन्दौर व सुमन उर्फ संध्या पति वीरू सकटे निवासी
भीम नगर इन्दौर हैं ।
थाना चन्दन नगर की एक लूट व 06 नकबजनी, थाना द्वारकापुरी की 08 नकबजनी तथा थाना अन्नपूर्णा की 07 नकबजनी का खुलासा किया गया तथा
आरोपियों से 25000 रूपये नगद व 50 तोला सोना तथा 05 किग्रा चांदी जब्त की गई । आरोपियों
से उक्त सोना व चांदी खरीदने वाला सुनार दीपक सोनी पिता कैलाश कुमार सोनी निवासी
सीताराम पार्क कालोनी इन्दौर को भी गिरफतार किया गया । उक्त गिरफतारशुदा आरोपियों
ने अन्य राज्यों में भी लूट एवं चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है जिसके संबंध में
आरोपियों से पूछताछ जारी है उक्त आरोपियों से इन्दौर शहर के विभिन्न थानों के
निम्न अपराधों में माल मश्रुका जब्त किया गया है
क्र थाना अपराध क्रमांक धारा
जब्त मश्रुका
1 चंदन नगर 47/2020 392 भादवि नगदी 25000रूपये
2 चंदन नगर 818/2020 457, 380 भादवि एक सोने का हार, दो कान की झुमकी, एक सोने का मंगलसूत्र
3 चंदन नगर 392/2020 457, 380 भादवि एक सोने की चैन, तीन
सोने की अंगूठी,
तीन
सोने के टॉप्स, तीन जोड चांदी
की पायल, 8 जोड चांदी की
बिछुडी
4 चंदन नगर 759/2020 457, 380 भादवि एक सोने का पेंडल, 5
सोने की पुतली,
1
जोड सोने की झुमकी,
2
सोने की अंगूठी,
1
चांदी का करधोना,
1
जोड चांदी की पायजेब, 1
चांदी का गुच्छा,
1
जोड चांदी के बिछिया
5 चंदन नगर 1191/2019 457, 380 भादवि 1 सोने का
मंगलमूत्र
6 चंदन नगर 1203/2019 457, 380 भादवि 1 सोने का
मंगलसूत्र, 4 सोने की अंगूठी, 2 जोड कान की झुमकी, 1 सोने की चैन
7 चंदन नगर 390/2020 457, 380 भादवि 8 सोने के मोती, 1 जोड चांदी की बिछुडी
8 द्वारकापुरी 06/2020 457, 380 भादवि 2 सोने की अंगूठी, 1 सोने का मंगलसूत्र, 1 जोड सोने के टॉप्स
9 द्वारकापुरी 64/2020 457, 380 भादवि 1 जोडी सोने के
झुमके, एक सोने की
अंगूठी, 1 जोड चांदी की
पायल, 1 चांदी की
करधोनी
10 द्वारकापुरी 46/2020 457, 380 भादवि 1 सोने का
मंगलसूत्र, 1 जोड सोने की झुमकी
11 द्वारकापुरी 73/2020 457, 380 भादवि 1 चांदी का दिया, 1 चांदी का अचनानी पात्र, चांदी के 5 सिक्के, 1 जोड चांदी के कडे, 1 चांदी का फुल पात्र
12 द्वारकापुरी 322/2020 457, 380 भादवि 2 सोने का
मंगलसूत्र, 1 जोड सोने की
बाली, 1 सोने की अंगूठी
13 द्वारकापुरी 336/2020 457, 380 भादवि 1 सोने का
मंगलसूत्र, 1 जोड सोने की
झुमकी, 1 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चैन, 1 जोड चांदी की पायजेब
14 द्वारकापुरी 132/2020 457, 380 भादवि 4 सोने की अंगूठी, 1 सोने की चैन, 1 जोड सोने की झुमकी, 1 जोड चांदी की पायजेब, 5 चांदी के सिक्के
15 द्वारकापुरी 122/2020 457, 380 भादवि 1 जोड सोने की
झुमकी, 15 चांदी के
सिक्के, 2 जोड चांदी के
पायल, 3 जोड चांदी के
पायजेब
16 अन्नपूर्णा 396/2020 457, 380 भादवि 1 सोने की लोंग, 1 सोने की चैन
17 अन्नपूर्णा 210/2020 457, 380 भादवि 1 चांदी का
पुराना गिलास, 1 चांदी की समाई, 1 चांदी का दिया, 2 चांदी की कटोरी- 2 चम्मच
18 अन्नपूर्णा 213/2020 457, 380 भादवि 1 सोने का पेंडल
19 अन्नपूर्णा 73/2020 457, 380 भादवि 1 सोने की लोंग, चांदी के बर्तन, 10 चांदी के सिक्के
20 अन्नपूर्णा 264/2020 457, 380 भादवि 1 सोने की चैन, 1 जोड सोने के टॉप्स, 2 सोने की अंगूठी, 5 जोड चांदी के पायजेब, 5 जोड चांदी की बिछुडी, 1 चांदी का करधोना
21 अन्नपूर्णा 520/2020 457, 380 भादवि 2 सोने के
मंगलसूत्र, 2 सोने के कंगन, 1 जोड सोने के टॉप्स, 1 सोने की अंगूठी, 1 चांदी का सिक्का
22 अन्नपूर्णा 112/2020 457, 380 भादवि 1 सोने की चैन, 1 सोने का पेंडल
संगठित
अपराधियों की भूमिका
क्र आरोपी
/ भूमिका
1 रोशन पिता
रवि हतागले निवासी भीम नगर इन्दौर -
मुख्य आरोपी जिसके द्वारा अपनी बाइक से रैकी करके लूट एवं चोरी के स्थानों को
देखकर अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता था
आरोपी द्वारा लूट,
नकबजनी
जैसे कई अपराध कई राज्यों में घटित किये गये हैं
2 निलेश पिता सदाशिव डाडके निवासी भीम नगर इन्दौर मुख्य आरोपी जिसके द्वारा रैकी करके लूट एवं चोरी
के स्थानों को देखकर अपने साथियों के साथ मिलकर घटनाओं को अंजाम दिया जाता था
आरोपी द्वारा लूट,
नकबजनी
जैसे कई अपराध कई राज्यों में घटित किये गये हैं
3 सारिका उर्फ भूरा बाई पति रवि हतागले निवासी
भीम नगर इन्दौर अपने लडके तथा गिरोह के
अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट एवं नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देती थी इसी प्रकार
के अपराध कई राज्यों में घटित किये गये हैं
4 सुमन उर्फ संध्या पति वीरू सकटे निवासी भीम नगर
इन्दौर अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट एवं
नकबजनी की घटनाओं को अंजाम देती थी इसी प्रकार के अपराध कई राज्यों में घटित किये
गये हैं
5. सुनार दीपक सोनी पिता कैलाश कुमार सोनी निवासी
सीताराम पार्क कालोनी इन्दौर ने उक्त गिराह के सदस्यों द्वारा लूट व
नकबजनी जैसे अपराधों को अंजाम देकर लाये गये सोना चांदी को अवैध रूप से इसके
द्वारा खरीदा जाता था एवं गिरोह को बोला जाता था कि और ज्यादा मात्रा में माल लाया
करो ।
उक्त कार्यवाही में उप
निरीक्षक विशाल यादव, सउनि
सुरेश यादव, आर 3168 पंकज सांवरिया, आर 1898 कमलेश चावड़ा, आर 1188 अभिषेक सिंह पंवार, आर 4081 विजय कटारे व आर 575 नरेन्द्र सिंह तोमर, आर 302 सतीश की सराहनीय भूमिका रही ।
उक्त सराहनीय
कार्य के फलस्वरूप टीम की हौसला अफजाई हेतु पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम)
श्री महेश चंद जैन द्वारा टीम में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल नकद
पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।