इन्दौर-२१ फरवरी २०१०- पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रान्तर्गत ऐसे मकान मालिको की चैंकिग की गई जिन्होने अपने यहां किरायेदार किराये से रखे हैं और जिनकी सूचना पुलिस थानो पर नही दी है ऐसे मकान मालिक के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १८८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०१० को अपने थाना क्षैत्र मे रहने वाले किरायेदारों की चैकिंग की गई, मकान मालिक प्रभात पिता कन्हैयालाल (३०) निवासी के.ई.एच. कम्पाउण्ड इन्दौर ने पुलिस थाना राजेन्द्रनगर क्षैत्रान्तर्गत स्थित स्कीम नं० १०३ मे अपने मकान मे किराये से किरायेदार को रखा जिसकी सूचना मकान मालिक द्वारा पुलिस थाने पर नही दी थी। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी मकान मालिकं के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।
Sunday, February 21, 2010
दहेज के लिये प्रताडित करने पर तीन के विरूद्ध प्रकरण
पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक २० फरवरी २०१० को ०९.३५ बजे श्रीमती ऊषा पति नितिन पटेल (२३) निवासी ग्राम गवली पलासिया की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नितिन, सास रामकन्याबाई, तथा ननद सविताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी मे यह ज्ञात हुआ कि शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर आये दिन उपरोक्त सभी आरोपीगण फरियादी को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट करते रहते हैं पुलिस बडगोदा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
०३ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०३ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१स्थाई, ०१ फरारी, २५ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टा खेलते १३ गिरफ्तार
पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को तालाब के पास ग्राम गायकवाड से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले योगराज पिता हीरालाल, बसन्त पिता खेमराज, जुगल पिता हीरालाल, अम्बूलाल पिता ओमप्रकाश, हेमन्त पिता प्यारेलाल, सुनील पिता रामप्रसाद, नवलसिह पिता करणसिह, तथा देवराज पिता मोहनलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४ हजार १११ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को समाजवाद नगर राधाकृष्ण मन्दिर के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही रहने वाले उमेश, धर्मेन्द्र, कपील,तथा प्रदीप को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को नन्दानगर सांई मन्दिर के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ९६/१ जनता कालोनी इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता गोकुलप्रसाद बैरागी (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५१० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार
पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को खण्डेलवाल पेट्रोल पम्प के पास सांवेर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले ग्राम सिमरोल निवासी ईश्वर पिता अन्तरसिह तथा ग्राम बडोदियाखान निवासी सरदारसिह पिता हिन्दूसिह (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को हजिरन मोहल्ला हातोद से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही हातोद निवासी श्यामूबाई पति कैलाश (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार
पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २० फरवरी २०१० को फूटीकोठी के सामने आमरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता जगदीश (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)