Wednesday, December 19, 2018

8वीं कक्षा के छात्रों ने इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम का भ्रमण किया एवं पुलिस की कार्यशैली से हुए रूबरू




इंदौर- 19 दिसंबर 2018- स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना के अंतर्गत आज दिनांक-1912.18 को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मूसाखेड़ी इंदौर के 8वीं कक्षा के छात्रों को पुलिस कंट्रोल रूम भ्रमण के दौरान पुलिस की तीसरी आंख CCTV ROOM, डायल-100, थाना कोतवाली एवं ट्रैफिक कंट्रोल रूम का भ्रमण करवाया गया।
छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि,पुलिस अपनी तीसरी आंख( कैमरों)  के माध्यम से इंदौर शहर  में निगरानी बनाए रखती है जिससे आम जनता की सुरक्षा की जा सके।  डायल-100 वाहन आम जनता की सहायता एवं सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। कोई भी व्यक्ति आपराधिक घटना का शिकार होता है या अन्य को शिकार होते देखता है तो वह तत्काल 100 नंबर लगा कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकता है
छात्रों को पुलिस थाना कोतवाली का भ्रमण करा कर पुलिस थाने की कार्यवाही भी समझाई गई एवं बताया गया कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति निडर होकर थाने आकर अपनी परेशानी या अपने साथ घटित अपराध की सूचना पुलिस को आकर दे सकता है
ट्रेफिक कंट्रोल रूम के माध्यम से किस प्रकार शहर के ट्रैफिक पर नियंत्रण किया जाता है एवं ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जाती है, इसके बारें में बताया गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी ने जब छात्रों से संवाद किया तब छात्रों के पूछने पर उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में भर्ती होने के लिए क्या-क्या मूलभूत शिक्षा एवं शारीरिक मापदंड की आवश्यकता होती है किन-किन लेवल पर पुलिस में भर्ती होती है तथा उन्हें जीवन में तनाव मुक्त रहने के लिए टिप्स भी दिए। इसी के साथ बताया कि आप जब कभी किसी भी प्रकार का अपराध घटित होते देखें तो पुलिस को सूचना दे सकते हैं ।




· लॉटरी खुलने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में फरार आरोपी को, क्राइम ब्रांच इंदौर ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार। · आरोपी टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बनकर करता था फोन और लॉटरी खुलने का झूठा प्रलोभन देकर ठगता था लोगों को। · आरोपी ठगोरी गिरोह को बैंक खाता नंबर कराता था उपलब्ध व ठगी की राशि में से लेता था भारी कमीशन।




इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा फोन कॉल एवं एस.एम.एस. के द्वारा देश भर में लोगों के साथ ऑनलाईन ठगी व धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारत्मय मे पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
विभिन्न मोबाईल कम्पनी के कर्मचारी/अधिकारी बनकर आम जनता के लोगों को एसएमएस कर तथा फोन कॉल केजरिये लुभावने ऑफर देकर पैसे अपने अकाउंट में डलवाने वालों की शिकायतें पिछले कॉफी समय से लगातार प्राप्त हो रही थी इसी प्रकार की एक शिकायत फरियादी मुकेश पिता कैलाशचंद्र कोरी निवासी 171 राखीनगर, नंदबाग बाणगंगा इन्दौर द्वारा उप महानिरीक्षक इंदौर के समक्ष जनसुनवाई में उपस्थित होकर की गई थी, जिसकी जांच क्राईम ब्रांच द्वारा की गई थी। तत्समय जांच के दौरान ठगी की वारदातों में उपयोग होने वालें मोबाईल नंबरों तथा बैंक खाते की जानकारी ज्ञात कर उनका विश्लेषण किया गया था जिसमें आरोपियों हुकुम यादव, मोचन साहू, कैकती यादव व अन्य के द्वारा जालसाजी, छलकपट व धोखाधड़ी से ठगी की वारदात किया जाना पाये जाने से उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राईम ब्रांच इंदौर में अपराध क्रमांक 05/17 धारा 406,419,420,120-बी भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था जिसमें गिरोह की पतासाजी कर दो मुखय आरोपियों हुकुम सिंह यादव एवं हरिओम यादव, को क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम ने वर्ष 2017 में ही गिरफतार कर लिया था। प्रकरण में फरार अन्य आरोपियों की क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा लम्बे समय से तलाद्गा की जा रही थी, इसी तारतम्य में पुलिसटीम द्वारा कार्यवाही करते हुये पतासाजी हेतु एक टीम को छत्तीसगढ़ रवाना किया गया जिसके संबंध में स्थानीय मुखबिर तंत्र स्थापित कर आरोपी मोचन साहू पिता देवनाथ साहू, उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम टेड़ाढोरा जिला मुंगेली बिलासपुर के बारे में जानकारी एकत्रित कर उस पर निगरानी रखी गई, परिणामस्वरुप क्राईम ब्रांच इंदौर पुलिस को अपराध सदर में फरार चल रहे आरोपी मोचन साहू को जिला मुंगेली (बिलासपुर के पास) छत्तीसगढ़ से पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।
                                               
आरोपी मोचन साहू ने पूछताछ में पुलिस टीम को बताया कि वह एक संगठित गिरोह का सदस्य रहा है, जो कि टेलीकॉम कंपनियों के फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को फोन करके उन्हें लॉटरी खुलने का झूठा प्रलोभन देते थे, बाद लॉटरी में जीती हुई राशि प्राप्त करने हेतु लोगों से टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, आदि के नाम पर मोटी रकम स्वंय के खातों में जमा कराकर जालसाली व धोखाधड़ी से आर्थिक ठगी करते थे। आरोपी ने बताया कि लोगों से ठगी गई राशि को गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे, आरोपी ने खुलासा किया कि वह गिरोह के सदस्यों को, ठगी की राशि जमा कराने के लिये स्वयं का निजी बचतखाता उपयोग करने हेतु उपलबध कराता था, जिसमें कई लोगों द्वारा इस प्रकार लॉटरी खुलने के नाम पर की गयी धोखाधड़ी के पैसे जमा कराये गये हैं। आरोपी इस प्रकार की ठगी की राशि के लेन देन के लिये खुद के खाते को उपयोग कराने के एवज में कमीशन भी लेता था।
                 आरोपी मोचन साहू कक्षा 7 वीं तक पढ़ा है व मुंगेली में इलेक्ट्रिक मोटर बाइंडिंग का काम करता है। आरोपी आसानी से अधिक पैसा कमाने की लालच में इस प्रकार की आपराधिक गतिविधयों में अपने साथियों के साथ संलिप्त हो गया था। आरोपी मोचन साहू ने बताया कि उसके साथियों (प्रकरण के सहआरोपी हुकुम सिंह यादव एवं हरिओम यादव, जिन्हें क्राइम ब्रांच इंदौर उक्त अपराध में पूर्व मे गिरफतार कर चुकी है) ने घर बैठे पैसे कमाने के बारे में बताया था जिसमें उसे केवल स्वयं के बैंक खाते की जानकारी मुहैया करानी थी। प्रकरण के सहआरोपी हुकुम सिंह यादव एवं हरिओम यादव ठगी की संपूर्ण प्रक्रिया को अंजाम देकर लोगों से ठगी की राशि आरोपी मोचन साहू के खाते में जमा करवाते थे, बाद आरोपी मोचन साहू स्वयं के बैंक खाते से उक्त राशि आहरित कर, आरोपी हुकुम सिंह यादव एवंहरिओम यादव के बताये अनुसार अन्य खातों में जमा कराता था। आरोपी मोचन साहू स्वयं के बैंक खातें को ठगी की राशि जमा कराने के लिये उपयोग करने के एवज में कमीशन के रूप मे हुकुम सिंह यादव एवं हरिओम यादव से ठगी की राशि में से बराबरी का हिस्सा लेता था।
आरोपी मोचन साहू वर्ष 2015 से वर्ष 2018 तक उक्त लोगों के संपर्क मे रहकर ठगी के कारनामों में संलिप्त रहा और हुकुम सिंह यादव एवं हरिओम यादव के पकड़े जाने के बाद से उसका कमीशनखोरी का धंधा बंद हो गया था। आरोपी मोचन साहू ने बताया कि आरोपी हरिओम यादव पिता थानसिहं यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम थोना जिला निवाड़ी एवं हुकुम सिंह यादव पिता मुलायम सिंह यादव निवासी जिला टीकमगढ म.प्र. आदि लोग मिलकर,एक ठगी करने वाले बडे गिरोह का संचालन करते थे। गिरोह के सदस्य टेलीकॉम कंपनी आईडिया, एयरटेल, जिओ, वोडाफोन,आदि टेलीकॉम कंपनी की ओर से लाखों रुपये का लकी ड्रा खुलने का लोगों को फर्जी मैसेज करते हैं उसके बाद जिन लोगों को मैसेज भेजा जाता था उन्हें संबंधित टेलीकाम कंपनी का कर्मचारी बनकर ये लोग फोन करते थे तथा लकी ड्रा में जीती गई राशि को पाने हेतु टैक्स, प्रोसेसिंग फीस, बैंक खाता की लिमिट बढ़ाने जैसे प्रलोभन देकर, हजारों रुपये खातों में जमा करा लेते थे। ये ठगी करने वाले गिरोह, मध्यप्रदेश के कई शहरो इंदौर, नीमच, सागर आदि के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे राजस्थान,छत्तीगढ, उत्तरप्रदेश के भी कई शहरों के लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। सायबर हेल्पलाईन के कॉल के माध्यमों से आने वाली शिकायतों का विश्लेषण करने पर यह पाया गया कि इंदौर में ठगी करने वाले गु्रप का संबध मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के अतिरिक्त झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, वेस्ट बंगाल से भी है, इन्ही जगहों से ठगी करने के कॉल आते है जिसके उपर क्राईम ब्रांच द्वारा विस्तार से जांच कर कार्यवाही की जा रही है। क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा इस प्रकार ऑनलाईन ठगी कर रहे गिरोहों तथा उनके पूरे नेटवर्क की लगतार पतारसी की जा रही है, जिसमें टीम को निकट भविष्य में बढ़ी सफलता मिलने के आसार है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 68 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 68 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 04 गैर जमानती, 31 गिरफ्तारी एवं 113 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 10 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 18.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाराणाप्रताप नगर बगीचा बाणगंगा से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, प्रदीप पिता हुकुमचंद सूर्यवंशी, विनोद पिता सुरेश यादव, लोकेन्द्र पिता राजू जाटव, शंकर पिता लक्ष्मण प्रजापत, विनोद पिता देवीसिंह राजपूत, तथा नील पिता रामसूरत बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 50 हजार रूपयें नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
                पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 19.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लुनियापुरा कब्रिस्तान के पास सेताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजेश पिता अम्बिका प्रसाद, तथा हेमन्त उर्फ बच्चू पिता संतोष सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 18.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस एवं श्रद्धा सबूरी कालोनी से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 19 बी श्रद्धा सबूरी कालोनी इंदौर निवासी रामलाल पिता धन्नालाल सोलंकी तथा 437 सी प्रजापत नगर इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता राजेन्द्र मखवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 700 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑा/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 के मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास नेहरू नगर एवं विकास नगर नाले के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी मतेन्द्र पिता रामनारायणबौरासी तथा 17 विकास नगर इंदौर निवासी रोहित पिता मनोहर वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास पीठ रोड़ महूं से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम घाटा बिल्लौद थाना बेटमा इंदौर निवासी नारायण पिता बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2880 रू. कीमत की 48 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 18 दिसम्बर 2018 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 98 आकाश नगर इंदौर निवासी शेरा उर्फ शेरू पिता प्रेम सिंह छाबड़ा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।