इन्दौर 26 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 83 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
12 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुआ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भैरूबाबा मंदिर नरसिंह की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राहुल पिता इनद्रभान, शुभम पिता भागीरथ सोलंकी, योगेश पिता नरेन्द्र जाटव तथा डेनी उर्फ गोलू पिता कैलाश विल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्टे की गतिविधि में लिप्त मिले गांधीग्राम कॉलोनी सीतला माता मंदिर के पीछे खजराना इंदौर निवासी विजयपिता ताराचंद्र, 72 इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी अय्युब पिता जरदार खां तथा नवल पब्लिक स्कूल के पीछे मुमताज बाग कॉलोनी खजराना निवासी सुरेश बोरासी पिता दशरथ बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 770 नगदी तथा तथा सट्टा बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 ट्रांसफार्मर वाली गली भागीरथपुरा निवासी सनिल पिता गोपाल धानक तथा 245 गंगाबाग कॉलोनी कुशवाह नगर इंदौर निवासी श्यामलाल पिता बलवंत सिंह हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 13.30 बजे दरगाह गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 201/5 मेघदूत नगर इंदौर निवासी चैतन पिता रमेश बंशीवाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर 26 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 81 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
10 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
आम रोड पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 00.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सुनील पिता आनंदी लाल सितारे, दीपू पिता गोविन्द सिंह, सोनू पिता रामगोपाल सोनी, अर्जुन पिता नारायण महार, अंकित पिता अशोक वर्मा पांचो निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 11.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा रावला महलकचहरी मने रोड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 4/1 वाटरपंप पीली मिट्टी की खदान मदीना नगर का गेट आजाद नगर इंदौर निवासी इरशत पिता यासिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 800 रूपये कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 20.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला कलाली वाली गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 122 साउथ तोडा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।