Friday, June 26, 2015

हम बनेगे यातायात प्रहरी !!

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-लालबत्ती तोडने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ? पुलिस वालों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती ?  नो-पार्किग क्या होती है और पुलिस इन पर क्या कार्यवाही करती है ? कुछ इसी तरह के रोचक एवं गंभीर प्रश्न बच्चों द्वारा उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशीसे किये गये । 
      आज दिनांक 26 जून 2015 को तीरथबाई कलाचन्द्र स्कूल के 450 छात्र-छात्राएं उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विक्रम सिंह रधुवंशी से सम्मुख हुये। कार्यक्रम के दौरान श्री उप पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात नियमों के पालन में सहयोग एवं नवीन पीढी द्वारा कैसे समाज सुधार में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जा सकता है, बच्चों को बताया गया।  इस दौरान उन्होने एवं उनकी टीम द्वारा बच्चों की जिज्ञासाओं को भी शांत किया गया और सभी बच्चों द्वारा यातायात नियमों का पालन करने की शपथ ली। बच्चो ंद्वारा पूछे गये मुखय प्रश्न निम्नानुसार हैः-

प्रश्न :-    नो-पार्किग क्या होता है और पुलिस क्या कार्यवाही करती है ?
उत्तर :-    नियत स्थान के अतिरिक्त अपने वाहन को किसी भी स्थान पर खडा करना नो-पार्किंग कहलाता है। आप लोगो ने बाजारों में अकसर नो-पार्किंग के बोर्ड देखे होगे। जब कुछ लोग अपने वाहनों को ऐसे किसी भी स्थान पर पार्क करके चले जाते है, जिससे यातायात बाधित होता है, तो यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को टो कर यातायात थाने पर ले जाया जाता है तथा कई बार मौके पर भी चालानी कार्यवाही की जाती है। फोटो लेकर भीई-चालानी कार्यवाही की जाती है। आप लोग भी इस कार्य में सिटीजन कॉप नामक एप्लीकेशन डाउनलोड कर हमारी मदद कर सकते है । 

प्रश्न :-    पुलिसवालों पर कार्यवाही क्यों नही की जाती है ?
उत्तर :-    ऐसा बिल्कुल नही है।  आम लोगो ने पिछले कुछ दिनों में देखा होगा यातायात पुलिस, पुलिसवालों पर विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है। हम लोगो ने विगत कुछ दिनों में लगभग 400 पुलिसकर्मियों पर चालानी कार्यवाही की है ।

प्रश्न :-    लालबत्ती का पालन न करने वालों पर क्या कार्यवाही होती है ?
उत्तर    यह बडा ही गंभीर उल्लंघन है कई बार यह जल्दबाजी दुर्घटना का भी कारण बनती है। यातायात पुलिस इस ओर विशेष ध्यान रखती है तो कडाई से चालानी कार्यवाही भी करती है। विगत कुछ समय में यातायात पुलिस द्वारा कैमरों (आर.एल.व्ही.डी. सिस्टम) का प्रयोग कर के भी कार्यवाही की जा रही है।
    कार्यक्रम के समापन में रोचक प्रश्न पूछने वाले बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।




महिला के साथ छेड़खानी कर, उसे छत से गिराने वाला पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रान्तर्गत मुलतानी कालोनी में दिनांक 24-25 जून 2015 की मध्य रात्रि में एक महिला पूजा जमरा को शादी के लिये दबाव बना कर अपने घर की छत से गिराने वाले आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।
         फरियादिया श्रीमती पूजा पति जितेन्द्र जमरा (23) निवासी मुलतानी कालोनी राऊ तथा इसी कालोनी में रहने वाला जितेन्द्र पिता भुवानसिंह तंवर (28), दोनों करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ही कालोनी में रहते है। जितेन्द्र तंवर कुछ दिनों से पूजा जमरा पर बुरी नियत रखकर अवैध प्रेम संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पूजा ने जितेन्द्र से प्रेम संबंध नहीं बनाये। दिनांक 24-25 जून 2015 की मध्य रात्रि को जितेन्द्र तंवर ने किसी बहाने से पूजा को अपने घर बुलाकर उससे कहने लगा कि मैं तुझे अपनी पत्नी बनाना चाहता हूं, मैं तुझे अच्छी तरह रखूगां। पूजा ने जितेन्द्र तंवर से कहा कि मैं तो पहले से शादीशुदा हूं, मैं तेरे से शादी नहीं करूंगी तो, इस पर जितेन्द्र तंवर ने पूजा के साथ थप्पड़ व घूसों से मारपीट की और उसका हाथपकड़कर छत पर ले गया। छत पर भी जितेन्द्र ने पूजा को स्वयं के साथ शादी के लिये दबाव बनाया गया, लेकिन पूजा के द्वारा मना करने पर उसे अपने घर की छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, और वहां से फरार हो गया। छत से गिरने के कारण पूजा को चोटें आई। पूजा को उसका पति जितेन्द्र जमरा व उसका भाई रवि ढूढने निकले तो वह उन्हे जितेन्द्र तंवर के घर के पीछे पड़ी मिली, जिसे वह ईलाज के लिये अस्पताल ले गये। जिला चिकित्सालय द्वारा उक्त घटना की जानकारी पुलिस थाना राजेन्द्र नगर पर दी गई तो उक्त रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र तंवर के विरूद्ध अप. क्रं. 747/15 धारा 354, 294, 323, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के फरार आरोपी जितेन्द्र तंवर को पुलिस द्वारा गिरफ्‌तार कर, वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना एरोड्रम का शातिर बदमाश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत निरूद्ध

इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस द्वारा गुण्डे, बदमाशों व अपराधियों के विरूद्ध सतत की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा थाना क्षेत्र का शातिर धरम उर्फ थाने पिता बिहारीलाल ठाकुर (22) निवासी 102 नयापुरा इन्दौर को पकड़ा गया है। इसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में लड़ाई-झगड़े, मारपीट, छेड़खानी, व शासकीय कार्य में बाधा डालने आदि के विभिन्न 05 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस द्वारा इसके विरूद्ध लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है फिर भी इसकी अपराधिक गतिविधियों में कोई सुधार नहीं आने से आरोपी धरम के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अन्तर्गत निरूद्ध करने हेतु प्रकरण डी.एम. महोदय जिला इन्दौर को भेजा गया था। जिस पर विचारण उपरांत श्रीमान डी.एम. महोदय द्वारा आरोपी धरम को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत निरूद्ध करते हुए केन्द्रीय जेल भोपाल में परिरूद्ध रखने का आदेश दिया गया है, जिसके परिपालन में आरोपी धरम उर्फ थाने ठाकुर को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्‌तार कर, केन्द्रीय जेल भोपाल भेजा गया है।

20 हजार रूपयें का ईनामी फरार बदमाश अमरभांजा गिरफ्‌तार फरारी काटने में सहयोग करने वाले 6 आश्रयदाता भी पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 26 जून 2015-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोषकुमार सिंह द्वारा इन्दौर जिलें में लम्बे समय से फरार चल रहे शातिर बदमाशों की शीघ्र गिरफ्‌तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया था, साथ ही साथ इन फरार आरोपियों को संरक्षण देने वाले आश्रयदाताओं की पहचान कर, उनके विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये थे। ऐसा ही एक फरार व 20 हजार ईनामी बदमाश, जो शहर में व्यापारियों व बिल्डरो को फोन पर धमका कर अवैध वसूली करने मे माहिर व पुलिस थाना परदेशीपुरा के कुखयात गुंडे अमरभांजा को पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         शातिर बदमाश अमरभांजा के विरूद्ध 21 अपराध दर्ज है, यह पुलिस थाना परदेशीपुरा, एरोड्रम, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं व जिला उज्जैन के थाना माधव नगर के अपराधो में फरार चल रहा था तथा इसके विरूद्ध पुलिस थाना खजराना के चार स्थायी वारंट भी लंबित थे। इन्दौर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलीं कि बदमाश अमरभांजा अपने साथियों से मिलने और पैसे लेने गोम्मटगिरी के जंगल में पितृ पर्वत के पास में आने वाला हैं। उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा उसके दोस्तों पर निगाह रखते हुए घात लगाकर, बदमाश अमरभांजा व उसके 6 दोस्तो को पकड़ लिया।पुलिस को इसके पास से एक पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया। 
        बदमाश अमरभांजा लम्बे समय से फरार चल रहा था, इसने पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत फरियादी संजू माहोरे पिता भेरूसिंह माहोरे निवासी 11 तिरूपति नगर को फोन पर धमकी देकर के 50 लाख रूपयें की मांग की थी, जिस पर अप. क्रं 183/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध दिनांक 05.03.14 को पंजीबद्ध किया था। इस बदमाश ने पुनः दिनांक 19.05.14 को फरियादी संजू माहोरे को 50 लाख के लिये धमकाया था, जिस पर अप. क्रं 397/14 धारा 507 भादवि व 66 ए आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया था, पुलिस थाना एरोड्रम के इन दोनों अपराधो में फरार चल रहा था तथा इन्दौर जिलें के अन्य थानों के अपराधों में भी फरार चल रहा था। इसकी लगातार तलाश करने पर भी कहीं नहीं मिल रहा था और लगातार फरार होकर के इसी प्रकार के अपराध अपने सहयोगियों की मदद से करता आ रहा था। आरोपी अमरभांजा द्वारा पुनः दिनांक 23.06.15 को थाना एरोड्रम के फरियादी मोहम्मद आरिख खान पिता हाजी अनवर खान तथा थाना जूनी इन्दौर के फरियादी हैदर अली पिता सफदर अली को मकान बेचने पर पैसोके लिये धमकाया था तथा इसके गुर्गे दोनों फरियादियों से पूर्व में रूपयें वसूल भी चुके थे, आरोपी द्वारा पुनः धमकाने पर इसके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किये गये थे। इन्दौर पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्‌तारी के लगातार प्रयास जा रहे थें, जिसमें आज सफलता प्राप्त हुई। पुलिस ने अमरभांजा पिता भगवानदास अहिरवार (35) निवासी म.न. 541 कुलकर्णी का भट्‌टा थाना परदेशीपुरा सहित उसको आश्रय देने वाले निम्न 6 आरोपियों सहित गिरफ्‌तार किया है-
1.    राकेश पिता रामविशाल वर्मा (38) निवासी 121 गोमती नगर इंदौर
2.    रामसिंह पिता शिवदयालसिंह जादौन (44) निवासी म.नं. 150 स्कीम नं. 51 इंदौर
3.    बबलू उर्फ अभिषेक पिता जीवनसिंह ठाकुर (33) निवसी 25 छत्रीबाग इंदौर
4.    भीमसिंह पिता स्व. बाबूलाल यादव (40) नि. 132 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
5.    गोविंद पिता दामोदर वाल्मिक (24) नि. गाड़ी अड्‌डा थाना रावजी बाजार इंदौर
6.    मनोज पिता रामचरण नागर (35) नि. धीरज नगर वेलोसिटी टॉकीज के पीछे इंदौर

          उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में क्राईम ब्रांच इन्दौर व पुलिस थाना एरोड्रम की संयुक्त टीम का महत्वपूर्ण एवंसराहनीय योगदान रहा।


        बांये से दांये गोविन्द, अमर भांजा, भीमसिंह यादव, बबलू ठाकुर, रामसिंह, राकेश वर्मा तथा मनोज नागर


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 145 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर 26 जून 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके कुल 83 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                                        17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                           12 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पूर्वक्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 12 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 131 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

                                  जुआ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 07 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 23.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, भैरूबाबा मंदिर नरसिंह की चाल इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले राहुल पिता इनद्रभान, शुभम पिता भागीरथ सोलंकी, योगेश पिता नरेन्द्र जाटव तथा डेनी उर्फ गोलू पिता कैलाश विल्लोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपये नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले गांधीग्राम कॉलोनी सीतला माता मंदिर के पीछे खजराना इंदौर निवासी विजयपिता ताराचंद्र, 72 इलियास कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी अय्युब पिता जरदार खां तथा नवल पब्लिक स्कूल के पीछे मुमताज बाग कॉलोनी खजराना निवासी सुरेश बोरासी पिता दशरथ बोरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 770 नगदी तथा तथा सट्‌टा बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 745 ट्रांसफार्मर वाली गली भागीरथपुरा निवासी सनिल पिता गोपाल धानक तथा 245 गंगाबाग कॉलोनी कुशवाह नगर इंदौर निवासी श्यामलाल पिता बलवंत सिंह हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
       पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 13.30 बजे दरगाह गेट के सामने खजराना इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 201/5 मेघदूत नगर इंदौर निवासी चैतन पिता रमेश बंशीवाल को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

इन्दौर 26 जून 2015 - पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 25 जून 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कुल 81 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

                                            10 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 व 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

                               17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानती वारन्टतामील
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जून 2015 को 17 गैर जमानती, 39 गिरफ्तारी तथा 126 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

                                              आम रोड पर शराब पीते 05 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना जूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को  00.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध रूप से आम रोड़ पर शराब पीते मिले सुनील पिता आनंदी लाल सितारे, दीपू पिता गोविन्द सिंह, सोनू पिता रामगोपाल सोनी, अर्जुन पिता नारायण महार, अंकित पिता अशोक वर्मा पांचो निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर को पकडा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                   अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 11.35 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडा रावला महलकचहरी मने रोड के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें, 4/1 वाटरपंप पीली मिट्‌टी की खदान मदीना नगर का गेट आजाद नगर इंदौर निवासी इरशत पिता यासिफ खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 800 रूपये कीमत की 320 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

                                                  अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 26 जून 2015-पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जून 2015 को 20.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हाथीपाला कलाली वाली गली इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 122 साउथ तोडा इंदौर निवासी शहजाद उर्फ गुल्ला पिता अब्दुल सत्तार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
     पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।