Monday, March 5, 2018

कार से अवैध गांजे की तस्करी करने वाले 4 आरोपी, पुलिस थाना चंदन नगर की गिरफ्त में, आरोपियो के कब्जे से अवैध गांजा एवं एक टाटा इंडिका कार सहित कुल 5,00,000/- रूपये कीमत का माल बरामद



इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-द्गाहर में अपराध नियत्रंण हेतु, अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर थाना क्षेत्र में मादक एवं नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालों व इनमें संलिप्त अपराधियों पर नकेल कसने हेतु पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री रूपेश कुमार द्विवेदी द्वारा गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी चंदन नगर श्री योगेश सिंह तोमर व उनकी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
क्षेत्र में मादक एवं नशीले पदार्थो की तस्करी करने वाले एवं क्रय विक्रय करने वालों पर सतत्‌ निगाह रखी जा रही थी। इसी तारतम्य में मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई की चार व्यक्ति एक टाटा इंडिका कार नंबर एमपी-09/सीके-8351 से धार से अवैध गांजा लेकर डिलेवरी देने के लिये जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम नंबर 71 झोपड़ पट्टी में आने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना चंदन नगर की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तो वहां पर मुखबिर द्वारा बताये नंबर की कार आती दिखी, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।  पुलिस द्वारा गाडी में सवार चारों व्यक्तियों के नाम पते पूछने पर उन्होने अपने नाम 1. कपिल पिता शैलेष जोशी उम्र 25 साल निवासी वैशाली नगर इंदौर, 2. राजू उर्फ बच्चा पिता राम सिंह भीलाला उम्र 29 साल निवासी जीरा फेक्ट्री के पास स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर, 3. रविन्द पिता अवधूत चंदवासकर उम्र 53 साल निवासी स्कीम 71 झोपड़ पट्टी इंदौर एवं 4. बने सिंह पिता केशर सिंह राजपूत उम्र 53 साल निवासी ईमली रोड मानपुर इंदौर के होना बताये। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 3.5 किलो मय कार के बरामद किया गया, जिसकी इंटर नेशनल मार्केट में  5,00,000/-रूपये कीमत है। पुलिस द्वारा उक्त अवैध गांजा व वाहन जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूध्द  8/20 एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की जाकर आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया है।
         पकड़े गए आरोपियों में राजू उर्फ बच्चा एक आदतन शातिर बदमाश है, जिसके विरुद्ध शहर में विभिन्न प्रकार के  एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है जबकि आरोपी कपिल एक पढ़ा लिखा व्यक्ति होकर इंजीनियर है, जो कि दिल्ली में नोकरी करता है। पुलिस द्वारा इनके आपराधिक रिकार्ड व इसमें संलिप्त होने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदन नगर श्रीयोगेश सिंह तोमर व उनकी टीम के उनि. अक्षय खडिया, उनि. वीरेन्द्र कुमार बरकरे, सउनि. घनश्याम मिश्रा, प्रआर.अशरफ अली तथा आर. जोगेश लश्करी की सराहनीय भूमिका रही।





इंदौर बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा की गयी, रंगपंचमी के अवसर पर शहर में निकलने वाली गैरो के मार्ग की विशेष चैकिंग




इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. यूसुफ कुरैशी के निर्देशन में इंदौर पुलिस की कार्य प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व इंदौर शहर को सुरक्षित रखने के उद्‌देश्य से तथा महत्वपूर्ण दिवस व त्यौहार आदि को दृष्टिगत रखते हुए शहर के महत्वपूर्ण स्थानों की विशेष चैंकिंग प्रतिदिन की जा रही है।
          इस कड़ी में आज दिनांक 05.03.18 को रंगपंचमी त्यौहार के अवसर पर  बी.डी.डी.एस. टीम द्वारा शहर में निकलने वाली रंगारंग गैर के मार्ग व अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण स्थानों पर संदिग्ध वस्तुओं की विशेष व सघन चैकिंग, पुलिस डॉग की सहायता से एवं एच.एच.एम.डी आदि उपकरणों के द्वारा की गयी।






दोस्ती के लिए परेशान करने वाला स्कूल का पूर्व परिचित मित्र, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में फोटों एडिट कर फेसबुक पर डाल दी थी युवती की फोटो



                           
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-इंदौर शहर मेंमहिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दियेे गये है।
पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं प्राईवेट कंपनी में नौकरी करती हूं। मेरा पूर्व परिचित राधे उर्फ नरेन्द्र मालवीय जो कि मेरे साथ एक ही स्कूल व एक ही कॉलेज में पढाई करते थे जहां पर हम लोगों की नार्मल बातचीत होती रहती थी। नरेन्द्र मालवीय द्वारा मुझें बार-बार कॉल कर दोस्ती करने के लिए बोल रहा था जिस पर मेरे द्वारा मना करने पर नरेन्द्र द्वारा जान सें मारने की धमकी दे रहा है और नरेन्द्र मालवीय द्वारा मेरी फेसबुक आईडी सें मेरी फोटो को एडिट कर फेसबुक पर अपने साथ पोस्ट कर दी है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नरेन्द्र उर्फ राधे पिता रामकृष्ण मालवीय उम्र 24 साल निवासी 353 वैभवलक्ष्मी नगर इंदौर को पकडकर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना विजय नगर के सुपुर्द किया गया है। अनावेदक नरेन्द्र ने पूछताछ में बताया कि, मैं मूल रूप सें जिला हरदा के पास चौकडी गांव का रहने वाला हूं। मैंने बीकॉम किया है और वर्तमान में रोजगार की तलाश कर रहा हूं। मैं और आवेदिका पूर्व में एक ही स्कूल में पढतें थें तो हमने अपना मोबाईल नंबर एक्सचेंज कर लिया था। उसी समय मुझें आवेदिका नें फोटो दिया था जिसें मेरे द्वारा एडिट कर खुद की फेसबुक आईडी पर पोस्ट कर दिया था।



तेजाब डालने की धमकी देने वाला ऑटो ड्रायवर, व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो.युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) श्री अमरेन्द्र सिंह के द्वारा व्ही केयर फॉर यू (क्राइम ब्रांच) इंदौर की टीम को इस प्रकार के प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
पुलिस थाना बाणगंगा क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई कि, मैं शादी शुदा महिला हूं, मेरा विवाह 14 साल पूर्व हुआ है। मेरा पूर्व परिचित नवीन पांचाल निवासी बाणगंगा इंदौर में ऑटो चलाता है और मेरे पति का दोस्त है। मेरे पति फिलहाल जेल में है तब ही सें नवीन पांचाल मुझसें कहने लगा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुम मुझसें बात करों, बात नही करोंगी तो मैं तुम्हारे चेहरे पर तेजाबडाल दूंगा। साथ ही मेरे घर के चक्कर लगाता है व कॉल कर अशलील बातें कर परेशान कर रहा है ।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर व्ही केयर फॉर यू इंदौर की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अनावेदक नवीन पिता जानकीलाल पांचाल उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर 116 गोंविद नगर खारचा थाना बाणगंगा इंदौर को पकड कर, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु, पुलिस थाना बाणगंगा के सुपुर्द किया गया। अनावेदक नवीन पांचाल ने पूछताछ में बताया की मैंने आठवी तक की पढाई की है व पिछलें तीन साल सें ऑटों चला रहा हूं। आवेदिका मेरे दोस्त जितेन्द्र की पत्नी है जो शराब बेचता था, राब बेचने के अपराध में जितेन्द्र अभी जेल में है। जितेन्द्र सें मिलने के लिए हम लोग साथ जाते थे इसी के चलते मैंने आवेदिका का मोबाईल नंबर ले लिया था। थाना बाणगंगा पर जानकारी प्राप्त करते हुए पता चला की नवीन पांचाल पर पूर्व में भी अपराध पंजीबध्द्‌ है।



थाना लसूडिया क्षेत्र मे नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग का सरगना क्राईम ब्राँच की गिरफ्त मे, जिससे लाखो का माल बरामद


·       
  • ·         आरोपी थाना टाडा क्षेत्र से अपने साथियो के साथ आकर करता था नकबजनी
  • ·         आरोपी भंगू ने उसके साथियो द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रो मे दर्जनो नकबजनी व चोरी करना स्वीकार किया
  • ·         आरोपी के अन्य साथियो के बारें में सुराग लगे, जिस पर कार्यवाही जारी है

 
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इंदौर शहर मे चोरी, नकबजनी आदि की वारदतों पर अंकुश लगाने एवं इनकों घटित करने वाले आरोपियो की धरपकड हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री मोम्मद युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्राँच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच इंदौर की टीमों को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
इसी कड़ी में थाना प्रभारी क्राईम ब्राँच की टीम को थाना लसूडिया क्षेत्र मे नकबजनी एवं चोरी करने वालो की सूचना प्राप्त हुई कि, इंदौर के नवलखा क्षेत्र मे कुछ लोग नकबजनी व चोरी की घटनाओ मे लिप्त है जो बाग व टांडा क्षेत्र के रहने वाले है। सूचना की तस्दीक करते क्राईम ब्राँच की टीम ने नवलखा व उसके आसपास के क्षेत्रो पर रात दिन लगातार निगरानी रखते हुये एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिसका हुलिया लसूडिया थाना क्षेत्र मे घटित नकबजनी के फुटेज मे एक व्यक्ति से मिलता जुलता पाया गया। जिससे उसका नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम भंगू डाबर पिता कालू डाबर जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम नरवाली नाका फालिया थाना टांडा जिला धार का होना बताया एव नवलखा क्षेत्र मे अपने सास ससुर जोकि मजदूरी का काम करते है, उनके वहा आना जाना होना बताया। आरोपी से कडाई से पूछताछ करने पर उसके एवं उसके साथियो द्वारा लसूडिया थाना क्षेत्र की महालक्ष्मी नगर कालोनी मे नकबजनी करना स्वीकार की एवं इंदौर जिले के विभिन्न स्थानों, थाना लसुडिया, थाना तेजाजी नगर, थाना विजय नगर आदि क्षेत्रो मे नकबजनी की लगभग 10-15 घटनाये करना स्वीकार किया है।
आरोपी भंगू डाबर, ग्राम नरवाली नाका फालिया थाना टांडा जिला धार का रहने वाला है ओर इंदौर मे सिल्वर स्प्रिंग कालोनी बायपास पर लगभग एकवर्ष पूर्व चौकीदारी का काम करता था। आरोपी भंगू के पास के गांव के रहने वाले मोहन उर्फ खांडा पिता धनसिंह उम्र 29 साल जाति भील निवासी ग्राम छटवानी तह. कुक्षी थाना टांडा जिला धार हाल नेहरु केन्द्र लालवाग इंदौर से अच्छी दोस्ती थी एवं सिल्वर स्प्रिंग की चोकीदारी करते समय मोहन अक्सर भंगू से मिलने सिल्वर स्प्रिंग आता जाता रहता था एवं शराब व मटन की पार्टीया अक्सर करते रहते थे। आरोपी भंगू की चौकीदारी छूटने के पश्चात आरोपी भंगू एवं मोहन उर्फ खांडा द्वारा भंगू के गांव के रहने वाले गणपत पिता इंदू उम्र 18 साल जाति भील गांव नरवाली थाना टांडा जिला धार एवं कानिया पिता खामू उम्र 20 साल  जाति भील नि. गांव नरवाली थाना टांडा जिला धार द्वारा एक गैंग बनाकर इंदौर जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे मिलकर नकबजनी व चोरी करने लगे
आरोपी भंगू अपने साथी गणपत एवं कानिया के साथ अक्सर मोहन से मिलने अपने गाँव टांडा से इंदौर बार बार आते जाते रहते थे और शराब, मटन पार्टी करते थे। उक्त शौक को पूरा करने के लिये शराब के नशे मे इन्होने इंदौर शहर मे चोरी एवं नकबजनी करना शुरु कर दी थी। आरोपी मोहन दिन मे इंदौर क्षेत्र के बाहरीईलाको मे रैकी करता था और बाद मे भंगू व उसके साथियो को बुलाकर इंदौर शहर मे वारदाते करने लगा था। आरोपी भंगू अपने साथ बदल-बदल कर उसके गाँव से व्यक्तियो को लाता था एवं मोहन के साथ मिलकर चोरी व नकबजनी की घटना को अंजाम देता था। आरोपियो ने ज्यादातर चोरी व नकबजनी की घटनाओ को घटित करने के पूर्व रैकी कर, सूने व मकानो मे ताले लगे हुये मकानो को टारगेट करते थे।
                आरोपी भंगू ने थाना लसूडिया के महालक्ष्मी नगर मे नकबजनी करने के एक दिन पूर्व इंदौर अपने साथी गणपत एवं कानिया के साथ टांडा जिला धार से इंदौर आकर स्वयं ने व उसके साथिया द्वारा थाना लसूडिया क्षेत्र की कालोनियो मे रैकी की एवं महालक्ष्मी नगर मे एक मकान पर ताला लगा होने के कारण रात मे जाकर नकबजनी की वारदात को अंजाम देकर, सोना चांदी के लाखो रू. के गहने लेकर चले गये थे। इस वारदात मे मोहन इनके साथ नही था एवं इसी प्रकार आरोपी भंगू, मोहन, गणपत एवं कानिया द्वारा लसूडिया क्षेत्र की वाला जी कालोनी मे भी नकबजनी कर घटना को अंजाम दिया था। उक्त आरोपी सभी थाना टांडा जिला धार के आदिवासी क्षेत्र के रहने वाले है। जिला धार व झाबुआक्षेत्र के कई आदिवासी इंदौर मे आकर निर्माणाधीन कालोनी एवं नये बनने वाले मकानो पर चौकीदारी करते है। उक्त आरोपी इसी बात का फायदा उठाकर अपने गांव के आसपास के रहने वाले चौकीदारो के पास आकर रहने लगते है और वही दिन मे रैकी कर रात को घटना को अंजाम देते है एवं सुबह बस द्वारा वापस अपने गाँव को लौट जाते है तथा वही पर माल बेचकर शराब, मटन पार्टी करते है। आरोपी गणपत एवं कानिया की तलाश क्राईम ब्राँच की टीम द्वारा की जा रही है।
                आरोपी को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना लसूडिया के अप. क्रं. 74/18 धारा 457,380 भादवि एवं अप. क्र. 557/17 धारा 457,380 भादवि मे पकडकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना लसूडिया के सुपुर्द किया गया है। आरोपी से इंदौर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र मे घटित नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं के संबंध में विस्तृत पूछताछ  की जा रही है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 55 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 34 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 21 आरोपियों, इस प्रकार कुल 55 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 18 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 01 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी एवं 45 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018-पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2018 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के पीछे बिहारी बस्ती से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिलें, राजा पिता पप्पू बघेल, ऋषि पिता भरोसीलाल चोपड़ा, राकेश पिता रमेश पंवार तथा अजय पिता बाबूलाल सक्सेना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रू. नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाहीकी गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 20.05 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मंयक तोल कांटा बजरंग नगर कांकड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर निवासी हंसराज पिता लल्लू राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।            
       पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 10.55 बजे, संविद नगर सब्जी मण्डी से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 143/3 संविद नगर इंदौर निवासी जीतू पिता तुलसीराम जरेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1140 रू. कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।  
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करवाने वाला ढाबा संचालक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 23.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर न्यू पंजाबी ढाबा तेजाजी नगर पर से अवैध रूप से ढाबेपर लोगों को शराब पिलाते हुए, ढाबा संचालक शुभम पिता भोला त्रिपाठी निवासी कशिश ढाबे के उपर बिलावली तालाब के सामने इंदौर को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 11.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगर निगम गेट से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 40 लोधी मोहल्ला इंदौर निवासी विक्की उर्फ विकास पिता शत्रुघ्न चौबे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 13.50 बजे, गोमा की फेल गली नं. 1 से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 19/1 गोमा की फेल इंदौर निवासी शैलेन्द्र पिता रतनलाल लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 12.50 बजे, एमवायएच सुविधा घर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, भाट मोहल्ला जबरन कालोनी जूनी इन्दौरनिवासी सागर उर्फ गौली पिता श्रीकान्त भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गिरफ्तारी तथा 29 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 02 गिरफ्तारी तथा 29 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्टतामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 05 मार्च 2018- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 04 मार्च 2018 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर माता मंदिर के सामने सिमरोल से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सिमरोल निवासी विजय पिता गणेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।