Saturday, August 3, 2013

आरक्षकों (जीडी) की पदोन्नति

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी द्वारा निम्न आरक्षकों (जीडी) को प्रधान आरक्षक (जीडी) के पद पर पदोन्नत किया जा रहा है।


04 आदतन व 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आतदन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 07 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

07 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 07 स्थायी, 43 गिरफ्तारी व 187 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुए मिले दीपक, मुकेश, संतोष, ईशा, रामराज, गोविंद, जितेन्द्र, रवि, विनोद, इकबाल, अरविंद, राधेश्याम तथा मनोहरलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7040 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 11.30 बजे सिकंदराबाद कॉलोनी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले अनिल पिता गोपाल (45) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 365 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 20.15 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काछी मोहल्लाइंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले निलेश पिता यशवंत (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 हजार रूपये कीमत की 50 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 10.00 बजे महावर नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 73 ए अन्नपूर्णा इंदौर निवासी सन्नी पिता अशोक (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपये कीमत की 22 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2013- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 17.25 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराष्ट्र बैंक के पास पल्सीकर कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम उमरेठी थाना बरला जिला बड़वानी निवासी मानसिंह पिता भागसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 06 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
         पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 17.00 बजेबडकुंआ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लालसिंग पिता शोभाराम (30) तथा अशोक पिता नरसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 फालिया तथा 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2013 को 19.00 बजे न्यू लोहा मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हीना कॉलोनी निवासी आशीफ पिता सलाम शेख (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।