Monday, July 4, 2016

धोखाधडी के प्रकरण में तीन वर्षो से फरार व ईनामी आरोपी, पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा की जा रही गैर जमानती एवं फरार वांरटीयों की धरपकड़ कार्यवाहीं के अन्तर्गत पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा आज दिनांक 04.07.16 को धोखाधड़ी के एक प्रकरण में तीन वर्षो से फरार व ईनामी आरोपी जितेन्द्र ठाकुर पिता श्री लक्ष्मीनारायणजाति (30) निवासी रामीनगर उज्जैन को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी जितेन्द्र ठाकुर दिनांक 30.08.14 को सांवरिया ट्रेडर्स पर रेती की गाडी के पैसे लेकर के भाग गया था। जिस पर अपराध क्रमांक 443/14 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस द्वारा विवेचना में पाया कि आरोपी जितेन्द्र उक्त रेती का मालिक बन करके जहां पर रेती की गाडी सांवरिया ट्रेडर्स पर डलवायी थी, वहां से अपने आप को गाडी का मालिक बताकरके रेत  की गाडी का पैसा लेकर के फरार हो गया था। जिसका न कोई पता था और नही कोई उसकी पूरी जानकारी थी। आरोपी की गिरफ्तारी हेतुइन्दौर पुलिस द्वारा दो हजार रूपयें का ईनाम भी घोषित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम के प्रआर प्रवेश और आर विश्वास ने उक्त आरोपी की लगातार पतारसी के प्रयास करके उसको तलाश किया और उसके मिलने के संभावित ठिकानो पर देवास उज्जैन और अन्य जगह पर उसकी पतारसी किया, जिसमे आज सफलता मिलीं कि आरोपी को बायपास  से मुखबिर की सूनचना पर पकडा गया।
आरोपी जितेन्द्र ठाकुर से और भी इसी प्रकार के धोखाधडी के प्रकरणो की जानकारी मिलने की संभावना है। उक्त फरार आरोपी जितेन्द्र ठाकुर पर जिला उज्जैन के पुलिस थाना माधवनगर, चिमनगंज मंडी में भी धोखाधडी के प्रकरण दर्ज होकर के उनके वहां पर स्थायी वारंटो मे फरार है, जिसके संबंध में उज्जैन पुलिस को कार्यवाही हेतु सुचित किया गया है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आजाद नगर श्री के.एल. दांगी  के नेतृत्व में प्रआर प्रवेश तथा आर. विश्वास की सराहनीय भूमिका रही।


दो शातिर नकबजन, पुलिस थाना एमआईजी द्वारा गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से लैपटाप, सोने-चांदी के आभूषण व चांदी की दो मूर्तियां बरामद


इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा रात्रि में सूने मकानों मे नकबजनी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20.5.16 की मध्यरात्रि मे फरियादी डा. अरूण मिश्रा पिता बृजकिशोर मिश्रा निवासी 49/12 पाटनीपुरा इंदौर का अपनी पत्नी के साथ उज्जैन सिंहस्थ हेतु घर मे ताला लगाकर गये थे, तो रात्रि मे किसी अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर घर मे रखी सोने-चांदी के जेवरात व चांदी की लक्ष्मी व गणेश जी की मूर्ति चुराकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एमआयजी द्वारा अप. क्र.  305/16  धारा  457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनाक 16.1.16 की दोपहर मे फरियादी देवेन्द्र पिता महेश धारवार (24) निवासी 8 एलआयजी डुप्लेक्स चर्च के पीछे इंदौर जब घर मे ताला लगाकर अपनी नौकरी पर चला गया था तो अज्ञात चोरो ने दिनदहाडे फरियादी के मकान का ताला तोडकर घर के अंदर रखालैपटाप तथा एक पानी गरम करने का हीटर व दाढी बनाने का ट्रिमर चुराकर ले गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से अप. क्र. 45/16 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर कार्यवाही के निर्देश, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर राकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर श्री सूरज वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र मे चोरी व नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियो की पतारसी हेतु विशेष टीमों का गठन कर, लगाया गया।
थाना प्रभारी एमआयजी तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में गठित टीम को मुखबिरो द्वारा सूचना मिली की पाटनीपुरा क्षेत्र के दो लडके जो नशे के आदी है आजकल खूब खर्चा कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पाटनीपुरा क्षेत्र के 1. आशीष उर्फ अस्सू उर्फ महेन्द्र पिता करनसिंह निवासी कन्हैयालाल की चाल पाटनीपुरा इंदौर तथा 2. शुभम उर्फ शिब्बू पिता दिलीपबैण्डवाल निवासी मोतीलाल की चाल पाटनीपुरा इंदौर को पकड़कर, हिकमत अमली से पूछताछ किया गया तो आरोपी आशीष उर्फ अस्सू ने बताया कि मैने तथा शुभम ने मेरे मकान से सटे तीसरे मकान मे अपने मकान के छज्जे से चढकर मकान का ताला तोडकर कमरे के अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण व चांदी की मूर्तिया चुरा लिये थे। आरोपी शुभम ने बताया कि मेरे पास लक्ष्मी व गणेश जी की चांदी की मूर्ति है तथा शेष सामान आशीष के पास है। पुलिस टीम द्वारा चोरी गया मश्रुका सोने की चार अंगूठियाचांदी की एक लक्ष्मी तथा चांदी की एक गणेश जी की मूर्ति तथा दो जोडी पायजेब कीमती 35000 रूपये को बरामद किया गया। आरोपी शुभम ने बताया कि उसने तथा अस्सू उर्फ आशीष ने दिन मे सरिये से चर्च के पास मकान का ताला तोडकर एक लैपटाप, दाढी बनाने का सामान (ट्रिमर) तथा पानी गर्म करने का हीटर चुराये थे। आऱोपी शुभम से लैपटाप तथा आरोपी अस्सु उर्फ आशीष से दाढी बनाने का सामान(ट्रिमर) तथा पानी गर्म करने का हीटर बरामद किये जा चुके है। ये दोनो आरोपी अपने नशे के शौक आदि को पूरा करने के लिये ऐसी घटनायें करते थे। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियो कोगिरफ्तार किया गया है, जिनसे चोरी के अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है।

                उक्त नकबजनों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  एमआईजी श्री तारेश कुमार सोनी के नेतृत्व में सउनि संतोष तिवारी, सउनि सुरेश यादव, सउनि राजू महंत, आर 2864 कृष्णकुमार पटेल तथा आर 3824 राजकुमार द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।





हेयर सेलून दुकान से अगवा करने वाले बदमाशों का 24 घंटे में पर्दाफाश, सात आरोपी पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा गिरफ्तार


 इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हेयर सेलून की दुकानवालों का अपहरण कर ले जाने वालों का 24 घंटे में पर्दाफाश कर सात आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना कनाड़िया क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 1.7.16 को रात्रि करीबन 8 बजे एक्सयुवी व डीजायर कार मे सवार 7,8 लोगआये तथा माही सेलून पर काम कर रहे दीपक व पंकज से सुनिल भाटिया के संबंध में पूछताछ करने लगे, जिसके बारे में इन्हे नही पता होने पर, उन बदमाशो ने पंकज व दीपक के साथ गाली-गलौच व मारपीट करके दोनों को गाडियां मे बैठाकर और अपहरण कर भाग गये। जब आसपास के लोगो द्वारा पुलिस को सूचना दी गई तो तत्काल पुलिस द्वारा पूरे शहर मे नाकाबंदी करने से बदमाशो को जब शहर से बाहर भागने का मौका नही मिला तो उन्होने उक्त दोनो अपह्‌तों को देवास नाका के आसापस मारपीट करके छोड दिया व धमकी दी कि पुलिस को रिपोर्ट नही करना अन्यथा जान से मार देंगे।बदमाशों से छूटने पर रिपोर्ट में फरियादी दीपक परमार ने बताया कि वह संचार नगर स्थित धर्मेन्द्र नाई की दुकान पर काम कर रहा था कि इतने मे 7,8 लोग एक्सयुवी कार क्रमांक एमपी/09/एसटी/0099 मे सवार होकर आये गर्दन पर उस्तरा अडाकर जबरन उठाकर कार मे बैठाकर ले गये थे तथा अनिल भाटिया व सुनिल भाटिया की पूछने लगे तथा मारपीट करने लगे बाद मे मांगलिया वाईन शाप के पास एकांत मे छोडकर भाग गये। रिपोर्ट पर पुलिस थाना कनाडिया द्वारा तत्काल अपराध क्रमांक 288/16 धारा 365,323,506 भादवि का पंजीबद्ध करविवेचना मे लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिह द्वारा अपराधियों की शीघ्र पतारसी कर उन्हे जल्द से जल्द पकडने के लिये निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री बिट्टू शहगल के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर सुश्री पारुल बेलापुरकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कनाड़िया श्री जगदीश गोयल व उनकी टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया।
                पुलिस टीम द्वारा विवेचना मे पाया गया कि फरियादी पंकज एवं दीपक के जीजा सुनिला भाटिय़ा के भाई अनिल भाटिया द्वारा कई लोगो के साथ मे बैंको से लोन दिलाने व सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधडी की है, जिस पर जिला धार मे कोतवाली थाने पर अपराध क्रमांक 193/16 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है, जिसमे आरोपी सुनिल भाटिया फरार है। उसी की तलास मे आरोपियो द्वारा फरियादी पंकज व दीपक का अपहरण किया गया था। बदमाशो ने दिनांक 1.7.16 को संचार नगर स्थित हेयर सेलून की दुकान से दीपक पिता जगदीश परमार व पंकज पिता मोहनलाल को अगवा कर ले गये थे, लेकिनइन्दौर पुलिस की त्वरित कार्यवाही व नाकाबंदी के कारण इन बदमाशों ने दोनों अपह्‌तों को रास्ते में छोड़ दिया था। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुएघटना मे शामील आरोपियों 1.गोपाल पिता जगदीश निवासी समाजवाद नगर इन्दौर, 2.संभू चौधरी पिता भट्टू चौधरी निवासी जनता क्वार्टर इन्दौर, 3.विश्वास पिता नरेन्द्र रघुवंशी निवासी नालछा जिला धार, 4.सत्यजीत पिता स्वराज प्रकाश त्रिवेदी निवासी राम रहीम कालोनी, 5.अतुल गौड पिता मोहन लाल गौड निवासी 223 सांवरिया नगर इन्दौर, 6.तोताराम पिता कमल लाल निवासी गायत्री नगर, तथा 7.बंटी पिता मुकेश चौधरी निवासी सर्वहारा नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक्सयुवी कार व स्विफ्ट डिजायर जप्त की गई है। प्रकरण में दो आरोपी अंकित व पंकज फरार है जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार सातों आरोपियो को माननीय़ न्यायालय मे पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा इनसे प्रकरण में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

                उक्त अपहरण का 24 घंटे में पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जगदीश गोयल व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 50 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 04 जुलाई 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 29 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत -
02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती वारन्टी, 08 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को 02 गैर जमानती, 08 गिरफ्तारी तथा 77 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को, 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बावडी वाले हनुमान मंदिर के पीछे स्कीम नं. 78, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, तलावली चांदा इंदौर निवासी विक्रमा पिता कन्हैयालाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 04 जुलाई 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 03जुलाई 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 21 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती वारन्टी, 04 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को 04 गैर जमानती, 04 गिरफ्तारी तथा 42 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे गतिविधि में लिप्त मिले 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बीजलपुर टापरी, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले उषा नगर 203 आर मनी अपार्टमेण्ट इंदौर निवासी रवित पिता कमला शंकर त्रिवेद तथा नायक मोहल्ला बीजलपुर, इंदौर निवासी मिर्ची उर्फ संतोष पिता रामचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1200 रूपये नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को, 14.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आईपीएस कॉलेज के सामने एबी रोड, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें, इन्द्रा एकता नगर मूसाखेडी, इंदौर निवासी मोनू पिता गोवर्धन चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1800 रूपये कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 04 जुलाई 2016-पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 03 जुलाई 2016 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, चोइथराम सब्जी मण्डी में फू्रट मण्डी दुकान नं. 21 के पीछे, इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेजपुर गडबडी छोटी पुलिया के पास झोपडी फोकटपुरा इंदौर निवासी जोनू पिता बद्रीलाल बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया। 

                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।