Tuesday, July 10, 2018

इन्दौर यातायात पुलिस ने नाबालिक वाहन चालको के विरुद्ध कार्यवाही हेतु,चलाया आपरेशन ''चेतन''



इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018-इन्दौर शहर को दुर्घटना मुक्त, शहर बनाने के उद्‌देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर, श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा यातायात नियमों के पालन के अभाव में दुर्घटना में प्रभावित होने वाले सर्वाधिक युवाओं की ओर ध्यानाकर्षण करते हुए, इस पर दिशा में प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक, मुखयालय जिला इन्दौर श्री मो. युसूफ कुरैशी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर डॉ प्रशांत चौबे, के नेतृत्व में यातायात पुलिस के अधिकारियों की 8 टीम गठित कर कार्यवाही प्रारंभ करवाई गई। इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा एमआर-9 चौराहा, गीता भवन चौराहा, मधुमिलन चौराहा, व्हाईट चर्च चौराहा, शिवालय चौराहा, पिपल्हाना चौराहा, विजय नगर चौराहा एवं बापट चौराहा पर, चैकिंग करते हुए, ऐसे 70 नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही की गई ।  इस कार्यवाही में पालनगण द्वारा अपने बच्चों को वाहन देने पर उनके विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए वाहन जप्त किये गये ।
                यह एक सर्वविदित एवं गंभीर समस्या है कि दुर्घटनाओं में सर्वाधिक बच्चे हीप्रभावित होते है और इसमें अधिकतर पाया गया है कि पालकगण ही अपने वाहन बच्चों को चलाने को दे देते है, कई बार बच्चे अनियंत्रित व तेज गति से वाहन चलाते है और दुर्घटना के शिकार हो जाते है। अतः बच्चों की सुरक्षा एवं याताया को दुर्घटना मुक्त करने के उद्‌देश्य से पालकगण से अपील की जाती है कि वे अपने छोटे बच्चों को वाहन चलाने हेतु न दें ।


पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी की तेज गति से वाहन चलाने वालों पर की कार्यवाही

                                यातायात पुलिस द्वारा लगातार दूसरे दिन भी तेज गति से वाहन चलाने वाले 22 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गयी। बारिश में सर्वाधिक दुर्घटना तेज गति से वाहन चलाने एवं वाहन नियंत्रित न होने के कारण होती है।  अतः कृपया आम जनता से अपील की जाती है कि वे वाहन गति सीमा में ही चलायें।





इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 123 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 57 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 66 आरोपियों, इस प्रकार कुल 123 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशोंको गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

16 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 75 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 16 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी एवं 75ु जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018-पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई को 11.40 बजे, मालवा मिल देशी शराब दुकान के पास इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 170 रूस्तम का बगीचा इन्दौर निवासी यशपाल उर्फ वीरू पिता हीरालाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1940 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 04 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कार बाजार के पास मजदुर चौराहा छावनी और आर एन टी मार्ग 2 न स्कुल महादेव मंदिर के पीछे इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 119 गोविंद कालोनी बाणगंगा इन्दौर निवासी सोनू पिता गणपत राव और 114 महादेव नगर चोईथराम सब्जी मंडी इन्दौर निवासी सागर पिता कालू अर्ते को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1900 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 22.00 बजें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जल्ला कालोनी खजराना इंदौर निवासी सविताबाई पति नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 23.45 बजें, भारत बैंज के पास बायपास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, कनाडिया काकड मृदंग गार्डन के पीछे नर्सरी बायपास इंदौर निवासी मनीष पिता मानसिंह चौपडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 17500रूपयें कीमत की 350 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम सुखलिया पान की गुमटी के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 102 ग्राम सुखलिया इन्दौर निवासी दीपक पिता ब्रजलाल पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।     
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 49 शिवाजी नगर इन्दौर निवासी ओमप्रकाश पिता सोपानराव मराठा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया। 
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर राजीव नगर बडला खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 274 राजीवनगर बडला खजराना इन्दौर निवासी अलअमान पिता मो शफीक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।     
                पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शराब दुकान के सामनें सरवटे बस स्टेंड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, आईडिया मल्टी पंचशील नगर इन्दौर निवासी तेजू पिता राणा तायडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।   
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 10 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 08 गैर जमानती, 21 गिरफ्तारी एवं 71 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इन्दौर नेमावर रोड मां रेणुका ढाबा दुधिया और कालिंदी मिड टाउन के समीप रायका ढाबे के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम दुधिया इन्दौर निवासी महेंद्र पिता किशोर गुर्जर और किशोर पिता अर्जुन होल्कर, राधेश्याम पिता रामनरेश, दिलीप मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 19.00 बजें, मंहू रोड मेमंदी फाटा इंदौर से अवैध शराबबेचते/ले जाते हुए मिलें, मेंमदी इंदौर निवासी राम पिता किशन गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को सरकारी स्कुल के पास बजरंगपुरा और मुकेश सरपंच के घर के सामनें हरनियाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, वेटनरी कालेज एबी रोड हरनियाखेडी इंदौर निवासी राहुल पिता मोहनलाल सूर्यवंशी और बजरंगपुरा इन्दौर निवासी लीमसिंह पिता धनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 20.40 बजें, भीम नगर मल्टी इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सी 22 भीम नगर मल्टी इंदौर निवासी कुसुमबाई पति संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 21.10 बजें, रामानंद नगर टेकचंद धर्मशाला के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 293 रामानंद नगर इंदौर निवासी राजाराम पिता किशनलाल पिपलें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जेसे 1320 रूपयें कीमत की 22क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 10 जुलाई 2018- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम जमन्या खुर्द तेजाजी मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जामन्या खुर्द इंदौर निवासी सतीश पिता हरभजन जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा कल दिनांक 09 जुलाई 2018 को 14.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 251 टी चौईथराम सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम पत्थर मुडंला बायपास रोड इंदौर निवासी शाहरूख पिता आदब खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया।     
                पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।