Friday, April 16, 2010

राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले चोथा आरोपी भी पुलिस हिरासत मे

इन्दौर १६ अपै्रल २०१०- दिनांक ११ अप्रेल २०१० को पुलिस थाना हीरानगर क्षैत्र मे हुई राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले मे चौथा आरोपी १५ हजार रूपये का इनामी फरार बदमाश पप्पू उर्फ पपिया निवासी र्क्लक कालोनी इन्दोर को भी पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है।

राजेश मालाकर परिवार की हत्या के मामले मे गिरफ्तार आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद तथा संरक्षण देने वाला भी गिरफ्तार

    इन्दौर १६ अपै्रल २०१०- पुलिस थाना हीरानगर के अपराध क्रमांक ११८/१० धारा ३०२.३९४ भा.द.वि. मे गिरफ्तार आरोपी विजय कुशवाह ,राजेन्द्र गोतम तथा सचिन चोहान से गहन पूछताछ की गई पुछताछ के दौरान इन्होने बताया घटना कारित करने के वाद वे लोग माल मश्रुका के शंकर पिता कलीराम चौहान निवासी गोरीनगर के यहा लूटा गया सामान केमरा. मोबाइल,नगदी लेकर पहुचे थे, शंकर के घर पर लूट के सामान का बटबारा किया था व कपड़े बदलकर सामान के साथ भाग गये थे । सामान मे से केमरा सिल्लक तथा मृतक की पासबुक शंकर के ही पास छोड़ गये थे, आरोपियों के बताये अनुसार उनके घरों पर दबिश दी गई जो घटना मे प्रयुक्त चाकू ,रक्त के कपड़े धब्बे युक्त उनके पहिनने के कपड़े व लूटा गया सामान पायजेब ,चेन, विछिया ,तीन मोबाइल , नगदी , दो केमरे आदि जप्त किये गये है। घटना मे अभियुक्तों को संरक्षण देने के आरोप मे शंकर उर्फ भज्जा पिता कलीराम चौहान (२१) निवासी गोरीनगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से विस्तृत पूछताछ की जा रही है विवेचना जारी है।

अपराध या वारदात से सम्बधित सूचना, कोई भी नागरिक दे सकता है,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जावेगा

इन्दौर १४ अपै्रल २०१०- किसी अपराधिक घटना एवं वारदात से सम्बधित किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी अगर किसी नागरिक के पास है तो उसकी जानकारी निम्नलिखित मोबाइल फोन नम्बरो पर दे सकते है, मोबाईल फोन नम्बर- ९४०७८-८८१००, व ९६८५०-८८१००, सूचना देने वालो के नाम सर्वथा गोपनीय रखे जावेगें।  

कुख्यात गुंडा आनंद कंजर एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्‌तार


 इन्दौर दिनांक १६ अपै्रल २०१०-थाना छत्रीपुरा ने थाना क्षेत्र के कुख्यात गुंडे आंनद पिता इंदरसिंह कंजर (३२) निवासी कंजर मोहल्ला को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का परिवहन करते पकड़ा व धारा ८/२०  एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। मुखबीर द्वारा आज दोपहर को सूचना दी की आनंद कंजर गांजे का अवैध परिवहन कर गांजा बाहर से लेकर कंजर मोहल्ले आने वाला है सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए आंनद कंजर से १,१०० ग्राम गांजा वैघ ख्यालीराम के बगीचे से जप्त किया गया। अनुसंधान जारी है और भी जानकारी मिलने की संभावना है।  आनन्द कंजर सन २००३ से आपराधिक गतिविधियों में सलंग्न है इसके विरूद्ध १९ प्रकरण पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है, जिसमें हत्या , हत्या का प्रयास , व आबकारी अधिनियम के ८ प्रकरण जिसमें जहरीली शराब का भी प्रकरण है आरोपी काफी कुख्यात अपराधी है इस कार्य को अंजाम देने के लिए थाना प्रभारी राकेश व्यास ने वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देश पर सहायक उपनिरीक्षक एसबीएस परिहार , प्रधान आरक्षक मनोहर , प्रआर श्यामवीर , आर. मनोहर , बलराम  द्वारा दबीश की कार्यवाही कर छत्रीपुरा पुलिस को सफलता दिलवायी।

०४ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व २०२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व २०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ०१ फरारी, ६२ गिरफ्तारी व २०२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ०८ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १५ अपै्रल २०१० को बीमा अस्पताल के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दीपक, हंसराज, भीमसिह, संतोष, संजय तथा विधाधर को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ७५० रूपये नगद व तासपत्ते व बरामद किये। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १५ अपै्रल २०१० को कस्बा हातोद में टावर के पास से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विजय पिता भैरूसिह तथा महेश पिता दरियावसिह को पकडा तथा इनके कब्जे से पुलिस द्वारा ४१० रूपये नगद व तासपत्ते व बरामद किये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १४ अपै्रल २०१० को १५.३० बजे ४९ लक्ष्मीनगर उज्जैन निवासी श्रीमती प्रियंका पति नितिन गुप्ता (२७) की रिपोर्ट पर ७ विजयनगर माणिकबाग रोड इन्दौर निवासी इसके पति  नितिन गुप्ता पिता दुलीचन्द्र गुप्ता, ससुर दुलीचन्द्र गुप्ता, सास शोभा गुप्ता, तथा ननद टीना गुप्ता के विरूद्ध धारा ४९८. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला प्रियंका की शादी ७ विजयनगर माणिकबाग रोड इन्दौर निवासी नितिन गुप्ता से दिनांक १८ अपै्रल २००९ को हुई थी में शादी में फरियादिया प्रिंयका के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा दहेज में ६ लाख ५० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते है।   पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार



इन्दौर- दिनांक १६ अपै्रल २०१०- पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १५ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिचोली ए.बी.रोड मानपुर में अपने घर पर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही बिचौली निवासी नारायण पिता आनन्द, तथा मुकेश पिता राजाराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९५ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की है।पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अपै्रल २०१० को ग्राम उमरिया पेट्रोल पम्प के पास अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले  यही ग्राम उमरिया निवासी शैलेन्द्रसिह पिता रामचन्द्र (२०), तथा तेजपाल पिता हरीनारायण (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १५ अपै्रल २०१० को शुक्लानगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुमित पिता सतीश (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।