Saturday, November 3, 2012

क्राईम ब्रांच ने बाणगंगा के सन्नी यादव हत्या काण्ड के मुखय आरोपी अस्सू उर्फ अशोक को किया गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 03 नवम्बर 2012- इन्दौर शहर के कांग्रेसी नेता के.के. यादव के पुत्र सन्नी यादव हत्याकाण्ड के मुखय आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पिता गुरूचरण पटेल जाति कुम्हार निवासी 119/1 कुम्हारखाडी को क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफतार किया गया।  
  पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि, दिनांक 31 मार्च 2012 को इन्दौर नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री के.के. यादव के पुत्र सनी यादव को प्लॉट के विवाद में अस्सू उर्फ अशोक पटेल निवासी कुम्हारखाडी द्वारा अपने साथियो के साथ दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना पर से के. के. यादव समर्थकों द्वारा आरोपी के घर पर हमला किया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल शहर से फरार होकर पुलिस से बचता फिर रहा था। आरोपी की गिरफतार हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर द्वारा रू. 15,000-00 के ईनाम की घोषणा की गई थी। हाल ही में काग्रेस नेताओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर से भेंट कर फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफतारी की मांग की जाकर, गिरफतारी न होने पर पुलिसथानों एवं आय.जी. कार्यालय का चरणबद्व घेराव किये जाने की घोषणा की गई थी जिस पर से पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर द्वारा आरोपी को 10 दिन में गिरफतार किये जाने की घोषणा की गई थी।
  पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को फरार आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल की शीघ्र गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था।  श्री राय एवं श्री सिंह द्वारा अपराध शाखा के निरीक्षक जंयत सिंह राठौर की टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया गया। इसी बीच श्री राय एवं श्री सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि अस्सू प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र के अहमदनगर एवं गुजरात के अहमदाबाद शहरों में अपनी फरारी काट रहा है। प्राप्त सूचना पर टीम को लगाया जाकर उसका पीछा करते हुए आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल पिता गुरूचरण पटेल को उत्तरप्रदेश के आगरा शहर से गिरफतार किया गया।
  आरोपी से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र के अहमदनगर, वर्धा, सांगली एवं गुजरात के सूरत बडौदा, अहमदाबाद मे रहा है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में रहने के दौरान बाणगंगा पुलिस की टीमके महाराष्ट्र जाने की आहट से वहां से उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आ गया था जहां अपनी मुहबोली बुआं के यहां भैरो नाला क्षेत्र में गौरव के नाम से पुताई का काम करते हुए मोबाईल रिपेयरिंग का काम सीखकर आगरा में ही रहना चाहता था इस कोर्स के लिए उसने नाम बदल कर आगरा के एक कोचिंग इंस्टीटयूट में एडमिशन भी लेने वाला था।
  आरोपी की गिरफतारी करने में निरी. जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक रणबीर सिंह, जितेन्द्र सेन एवं आरक्षक रामपाल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
  पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा अपराध शाखा की टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

01 आदतन तथा 10 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 45 गिरफ्तारी, 167 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 नवम्बर 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 02 नवम्बर 2012 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिड़ियाघर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले अजयबाग कॉलोनी निवासी हेमंत पिता बलराम कुद्गावाह को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।  
   पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है।

क्राईम ब्रांच ने बाणगंगा के सन्नी यादव हत्या काण्ड के मुखय आरोपी अस्सू उर्फ अशोक को किया गिरफतार


इन्दौर -दिनांक 03 नवम्बर 2012- इन्दौर शहर के कांग्रेसी नेता के.के. यादव के पुत्र सन्नी यादव हत्याकाण्ड के मुखय आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पिता गुरूचरण पटेल जाति कुम्हार निवासी 119/1 कुम्हारखाडी को क्राईम ब्रांच द्वारा गिरफतार किया गया।
            पुलिस अधीक्षक मुखयालय डॉ. आशीष ने बताया कि, दिनांक 31 मार्च 2012 को इन्दौर नगर निगम के पूर्व पार्षद श्री के.के. यादव के पुत्र सनी यादव को प्लॉट के विवाद में अस्सू उर्फ अशोक पटेल निवासी कुम्हारखाडी द्वारा अपने साथियो के साथ दिन दहाडे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना पर से के. के. यादव समर्थकों द्वारा आरोपी के घर पर हमला किया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल शहर से फरार होकर पुलिस से बचता फिर रहा था। आरोपी की गिरफतार हेतु पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर झोन, इन्दौर द्वारा रू. 15,000-00 के ईनाम की घोषणा की गई थी। हाल ही में काग्रेस नेताओं द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर से भेंट कर फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफतारी की मांग की जाकर, गिरफतारी न होने पर पुलिस थानों एवं आय.जी.कार्यालय का चरणबद्व घेराव किये जाने की घोषणा की गई थी जिस पर से पुलिस महानिरीक्षक अनुराधा शंकर द्वारा आरोपी को 10 दिन में गिरफतार किये जाने की घोषणा की गई थी।
            पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष द्वारा अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकद्वय श्री मनोज कुमार राय एवं श्री जितेन्द्र सिंह को फरार आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल की शीघ्र गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था।  श्री राय एवं श्री सिंह द्वारा अपराध शाखा के निरीक्षक जंयत सिंह राठौर की टीम को इस दिशा में कार्य करने हेतु लगाया गया। इसी बीच श्री राय एवं श्री सिंह को सूचना प्राप्त हुई कि अस्सू प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र के अहमदनगर एवं गुजरात के अहमदाबाद शहरों में अपनी फरारी काट रहा है। प्राप्त सूचना पर टीम को लगाया जाकर उसका पीछा करते हुए आरोपी अस्सू उर्फ अशोक पटेल पिता गुरूचरण पटेल को उत्तरप्रदेश के आगरा शहर से गिरफतार किया गया।
          आरोपी से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह प्रदेश के बाहर महाराष्ट्र के अहमदनगर, वर्धा, सांगली एवं गुजरात के सूरत बडौदा, अहमदाबाद मे रहा है। महाराष्ट्र के अहमदनगर में रहने के दौरान बाणगंगा पुलिस की टीम के महाराष्ट्र जाने कीआहट से वहां से उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में आ गया था जहां अपनी मुहबोली बुआं के यहां भैरो नाला क्षेत्र में गौरव के नाम से पुताई का काम करते हुए मोबाईल रिपेयरिंग का काम सीखकर आगरा में ही रहना चाहता था इस कोर्स के लिए उसने नाम बदल कर आगरा के एक कोचिंग इंस्टीटयूट में एडमिशन भी लेने वाला था।
           आरोपी की गिरफतारी करने में निरी. जयंत सिंह राठौर, सउनि (अ) अमित दीक्षित, प्र.आर. अवधेश अवस्थी, प्र.आर. विजय सिंह चौहान, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, आरक्षक रणबीर सिंह, जितेन्द्र सेन एवं आरक्षक रामपाल की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
            पुलिस महानिरीक्षक महोदया द्वारा अपराध शाखा की टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।