Monday, November 19, 2012

04 वाहन चोर गिरफ्तार, 12 मोटरसायकल बरामद

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- दिनांक 19/11/12 को थाना परदेशीपुरा इंदौर के अधिकारी/कर्मचारियों व कोबरा-2 के कर्मचारियों द्वारा चोरी की मोटरसायकल चलाने की शंका में आरोपियों 1. नावेद पिता अब्दुल बारी (18) निवासी 310/2 मुर्गी केन्द्र के पास आजाद नगर इंदौर, 2. बीलाल कुरैशी पिता मो. अनीस कुरैशी (19) निवासी 177 मदीना नगर इंदौर, 3. रीयाज पिता नुर मोहम्मद (23) निवासी 152 आजाद नगर इंदौर तथा 4. मो. वसीम पिता अ. इसरार (19) निवासी 104 नुरी नगर इंदौर को पकड़ा व आरोपियों से कुल 11 मोटरसायकल चोरी की जप्त की गयी।
आरोपी नावेद से - 1. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/जेएक्स/1278 कीमती 50 हजार रूपयें, 2. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-10/एमबी/8594 कीमती 50 हजार रूपयें, 3. काले रंग की बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एमक्यू/9786 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी बिलाल कुरैशी से - 1. हीरो होण्डा पेशन प्लस नं. एमपी-09/आर/29 कीमती 35 हजार रूपयें, 2. टी.व्ही.एस. अपाचे नं. एमपी-09/एमएन/6570 कीमती 55 हजार रूपयें, 3. बजाज पल्सर नं. एमपी-09/एलबी/5566 कीमती 50 हजार रूपयें

आरोपी रियाज से - 1. होण्डा एक्टिवा नं. एमपी-09/एससी/2262 कीमती 15 हजार रूपयें, 2. हीरो होण्डा बिना नंबर की कीमती 30 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा पेशन नं. एमपी-09/एनजी/2302 कीमती 25 हजार रूपयें

आरोपी वसीम से - 1. एलएमएल फ्रिडम नं. एमपी-09/जेएक्स/1102 कीमती 25 हजार रूपयें, 2. हीरोहोण्डा करीश्मा नं. एच-02/एएक्स/1346 कीमती 35 हजार रूपयें, 3. हीरो होण्डा साईन नं. एमपी-12/एमसी/1853 कीमती 52 हजार रूपयें
    आरोपियों द्वारा उक्त वाहन थाना तुकोगंज, थाना संयोगितागंज, थाना पलासिया व थाना हीरानगर क्षैत्र से चुराना बताया है।

इंदौर पुलिस द्वारा बलवा परैड का अभ्यास

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम क्षेत्र श्री अनिल सिंह कुशवाह के निर्देशन में आज दिनांक 19 नवम्बर 2012 को दशहरा मैदान पर दो सब-डिवीजन नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णां व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर के कुल 6 थानों द्वारा बलवा परैड का अभ्यास किया गया। बलवा परैड का दो बार अभ्यास किया गया। जिसमें विषम परिस्थितियों में बलवा होने पर किस प्रकार बलवाईयों का सामना करना चाहिए, किस समय केन पार्टी, लाठी पार्टी तथा फायरिंग पार्टी का उपयोग करना चाहिए तथा फायरिंग के बाद कौन-कौन सी सावधानियांॅ बरतनी चाहिए आदि का अभ्यास किया गया। बलवा परैड के दौरान पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय तथा नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा आर एस घुरैया एवं थाना प्रभारी जूनी इंदौर टी एस बघैल, थाना प्रभारी रावजीबाजार घनश्याम दुबे , थाना प्रभारी भंवरकुआ आनंद यादव, थाना प्रभारी अन्नपूर्णा जी एस चडार, थाना प्रभारी चंदननगर शिवपालसिंह यादव तथा थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर दिलीप सिंह चौधरी अपने-अपने थानों के पुलिस बल के साथ उपस्थित रहें।
















पुलिस अधीक्षक कार्यालय में राष्ट्रीय अखण्डता शपथ ग्रहण की गयी


इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- आज दिनांक 19 नवम्बर 2012 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय इंदौर में पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रीय अखण्डता शपथ ग्रहण की गयी जिसके अंश इस प्रकार रहे - '' मैं सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करता/करती हॅॅू कि देश की आजादी तथा अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करूॅगा/करूॅगी''। '' मैं यह भी प्रतिज्ञा करता/करती हॅू कि कभी हिंसा का सहारा नही लूॅगॉ/लूॅगी तथा धर्म, भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडो अन्य राजनैतिक या आर्थिक द्गिाकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करता/करती रहूॅगा/रहूॅगी''। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय प्रकाश पॉल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

23 आदतन तथा 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत सेघूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 23 आदतन तथा 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी, 107 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 02 स्थायी, 16 गिरफ्तारी व 107 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले 12 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 20.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी पाईप फेक्ट्री के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुयेमिले त्रिलोक तथा सुभाष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 500 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को महूं थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय, श्याम, प्रदीप, ऋषभ, सागर, नवाब, फेलचन्द्र, कन्हैयालाल, सदासिव तथा रितेद्गा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 420 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 19 नवम्बर 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुए मिले जीत नगर निवासी राधेद्गयाम पिता ताराचन्द्र (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1 हजार 600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 18 नवम्बर 2012 को 16.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार जलोदिया पंथबेटमा रोड से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले लोकेद्गा पिता शंकरलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 960 रूपये कीमत की 24 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।