Monday, January 25, 2010

गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस थानों का चयन

गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस थानों का चयन किया गया जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र की समिती व्दारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी। सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन कानून एवं व्यवस्था, अपराध अनुसंधान, संम्पत्ति संबधी अपराधों में उत्कृष्ठ बरामदगी, मायनर एक्ट की प्रभावी कार्यवाही तथा थाने के सामान्य कार्य संपादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार रखे गये थे। मूल्यांकन उपरांत समिती व्दारा निम्नलिखित थानों को चयनित किया गया है :-

१. पूर्वी क्षेत्रांतर्गत :- थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा संयुक्त रूप से।

थाना तुकोगंज हेतु थाना प्रभारी श्री डी.के.तिवारी एवं थाना परदेशीपुरा हेतु थाना प्रभारी श्री संतोष भदौरिया पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।


२. पश्चिम क्षेत्रांतर्गत :- थाना राजेन्द्रनगर एवं थाना जूनी इंदौर संयुक्त रूप से।

थाना राजेन्द्रनगर हेतु थाना प्रभारी श्री जयंत राठौर एवं जूनी इदौर हेतु थाना प्रभारी श्री आनंद यादव पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।


३. ग्रामिण क्षेत्रांतर्गत :- थाना सांवेर।

थाना सांवेर हेतु थाना प्रभारी श्री आर.के.मालवीय पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।

अलग-अलग फोन नम्बरों से फोन कर परेशान करने वाला गिरफ्तार

पुलिस वी.केयर,फॉर,यू. प्रभारी दीपिका शिन्दे को आज दिनांक २५ जनवरी २०१० को थाना संयोगितागज क्षैत्र मे रहने वाली एक छात्रा द्वारा शिकायत की थी कि अंशुल मेहता अलग-अलग मोबाइल फोन नम्बरों से काल कर परेशान कर रहा है। जिस पर से पुलिस की वी.केयर.फॉर.यू. प्रभारी दिपिका शिन्दे , प्रधान आरक्षक बालकिशन, आरक्षक दीपक यादव व महिला आरक्षक माया डाबी द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी अंशुल पिता संजय मेहता निवासी स्कीम नम्बर ७१ इन्दौर को पकडा, जो कि अक्षय एकेडमी से बी,बी,ए कर रहा है। पुलिस वी.केयर.फॉर.यू. द्वारा आरोपी अंशुल को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना संयोगितागज भेजा गया है।

चुनाव के दोरान लायसेन्सी बन्दूक जमा नही करने पर प्रकरण

पुलिस खजराना द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० के २३,५५ बजे बाबूसिह पिता रामसिह मण्डलोई ( ८१) निवासी बेगमखेड़ी खजराना इन्दौर के विरूद्ध धारा १८८ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है । पुलिस द्वारा की गई जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २० जनवरी २०१० को पंचायत चुनाव होने से जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा सभी लायसेन्सी शस्त्रधारियों को पुलिस थाने पर जमा करने के आदेश दिए थे जिसके पालन मे लायसेन्सी शस्त्रधारी बाबूसिह पिता रामसिह मण्डलोई ( ८१) निवासी खजराना इन्दौर ने अपनी १२ बोर की बन्दूक थाने पर जमा नही कर, जिलाधीश महोदय इन्दौर के आदेश का उलंघन करने पर पुलिस खजराना द्वारा बाबूसिह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय,वारन्ट तामील


न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०५ आदतन अपराधी एवं ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०५ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

फर्जी मतदान करने का प्रयास प्रकरण दर्ज

पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को शासकीय माध्यमिक विध्यालय कक्ष ४ मतदान क्रमांक १४९ को एस. जाफर अली पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर घनश्याम पिता मोतीराम के विरूद्ध धारा १७१ ( घ ) भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार दिनांक २४ जनवरी २०१० को ग्राम पंचायत चुनाव के दोरान आरोपी घनश्याम पिता मोतीराम द्वारा शासकीय माध्यमिक विध्यालय कक्ष ४ मतदान क्रमांक १४९ पर फर्जी मतदान करने का प्रयास किया पीठासीन अधिकारी को पता चल जाने पर आरोपी घनश्याम पिता मोतीराम के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

शराब पीने के लिए रूपये नही देने पर मारपीट आरोपी गिरफ्तार

पुलिस पंढरीनाथ द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को शेखर पिता कैलाश सेन (१८) निवासी जूनीइन्दौर की रिपोर्ट पर ऋषी पिता अर्जुन (२०) निवासी नाथ मोहल्ला इन्दौर के विरूद्ध धारा ३२३,२९४,३४१,५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गयी जांच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक २४ जनवरी २०१० की शाम आरोपी ऋष्ी द्वारा फरियादी शेखर से शराब पीने के लिए रूपये मांगे नही देने पर रास्ता रोक कर मारपीट , गाालिया दी व जान से मारने की धमकी दी। पुलिस पंढरीनाथ द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी ऋष्ी को गिरफ्तार प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस सराफा द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को खजूरी बाजार इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सांईबाबा नगर द्वारिकापुरी इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता कचरूमल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। इसी तरह राजवाड़ा सिथत आयसीआयसी बैंक के सामने इन्दौर अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले छत्रीपुरा इन्दौर निवासी मोहम्मद इरफान पिता मोहम्मद इकबाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को नगर निगम गेट के पास इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर निवासी नितिन पिता राजेश चोहान (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को सुजयगांधी नगर इन्दौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अमित पिता रामप्रसाद कुशवाह (४४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा दिनांक २४ जनवरी २०१० को सरवटे बस स्टेन्ड के सामने मेन रोड इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए लूनियापुरा इन्दौर के रहने वाले अशोक पिता भोलाराम (२७) को पकडा तथा पुलिस छोटीग्वालटोली द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।