गणंतत्र दिवस के अवसर पर उत्कृष्ठ सेवा देने वाले पुलिस थानों का चयन किया गया जिस हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक पूर्व एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षेत्र की समिती व्दारा चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी। सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन कानून एवं व्यवस्था, अपराध अनुसंधान, संम्पत्ति संबधी अपराधों में उत्कृष्ठ बरामदगी, मायनर एक्ट की प्रभावी कार्यवाही तथा थाने के सामान्य कार्य संपादन में श्रेष्ठ प्रदर्शन मूल्यांकन के आधार रखे गये थे। मूल्यांकन उपरांत समिती व्दारा निम्नलिखित थानों को चयनित किया गया है :-
१. पूर्वी क्षेत्रांतर्गत :- थाना तुकोगंज एवं थाना परदेशीपुरा संयुक्त रूप से।
थाना तुकोगंज हेतु थाना प्रभारी श्री डी.के.तिवारी एवं थाना परदेशीपुरा हेतु थाना प्रभारी श्री संतोष भदौरिया पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।
२. पश्चिम क्षेत्रांतर्गत :- थाना राजेन्द्रनगर एवं थाना जूनी इंदौर संयुक्त रूप से।
थाना राजेन्द्रनगर हेतु थाना प्रभारी श्री जयंत राठौर एवं जूनी इदौर हेतु थाना प्रभारी श्री आनंद यादव पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।
३. ग्रामिण क्षेत्रांतर्गत :- थाना सांवेर।
थाना सांवेर हेतु थाना प्रभारी श्री आर.के.मालवीय पुरूस्कार ग्रहण करेंगें।