पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ०४ फरवरी २०१० को सिकन्दरावाद कालोनी इन्दौर निवासी बुसरा पति अब्दुल गनी (२३) की रिपोर्ट पर मिश्रा वाला रोड चन्दननगर इन्दौर निवासी साबिर पिता अब्दुल अजीज , बेबी पति मोहम्मद अजीज , फेमिदा पति बाबूखान तथा अब्दुल अजीज पिता अल्लाबक्स के विरूद्ध धारा ४९८ए, भा.द.वि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादी बुसरा की शादी ०१ अक्टूबर २००७ को हुई थी शादी मे कम दहेज मिलने की बजय से उपरोक्त आरोपीगण उससे दो लाख रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे। पुलिस चन्दननगर द्वारा चारो आरोपियें के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Friday, February 5, 2010
०३ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील
न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ४९ गिरफ्तारी व १७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
०४ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को भमोरी पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही छोटी खजरानी इन्दौर निवासी मनोज पिता नारायण बोरासी (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया । पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को हिना पैलेश कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सलीम पिता सरीफ (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को चोईथराम कलाली के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम महूडिया निवासी एजाज पिता मजीदखान, अर्जुन पिता चैनसिह ठाकुर, तथा पारस पिता मदनलाल ठाकुर को पकडा तथा इनके कब्जे से एक-एक छुरा बरामद किया गया। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को ग्राम टीटाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले के रहने वाले मोहनसिह पिता रामसिह (३६) को पकडा तथा इनके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार
पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को रिगंरोड गुरूदीप ढाबे के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही माणकबाग इन्दौर निवासी जसपाल पिता बलवन्त (५८), तथा लालबाग इन्दौर निवासी मनोहर पिता जगन्नाथ (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को ग्राम पंचोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम पंचोला निवासी लाखन पिता रमेश चौधरी (२५), तथा ग्राम कायस्थखेडी निवासी गेंन्दालाल पिता नगजीराम (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस महू द्वारा दिनांक ०४ फरवरी २०१० को हाटमैदान महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही हाट मैदान महू निवासी मदनलाल पिता अमरनाथ (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)