इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को ००.३० बजे विजय पिता प्रहलाददास (४७) निवासी १९४ विनय नगर इंदौर की रिपोर्ट पर कालू पिता शेरू (१९) निवासी जामनिया बडवाह हाल मुकाम श्री वाटिका के पीछे स्कीम नं. ७१ इंदौर, मांगीलाल पिता भगवान (४०) निवासी १७६ प्रजापत नगर इंदौर तथा शाहील उर्फ राजू पिता बाबूलाल गोयल (१९) निवासी पाडला राजपुर बडवानी के विरूद्ध धारा ४५७,३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के २३.३० बजे उपरोक्त आरोपीगणो द्वारा फरियादी विजय कुमार के २२२ टी सुमीम पेपर स्कीम नं. ७१ इंदौर स्थित रद्दी पेपर के गोडाउन का ताला तोडकर, वहॉ से रद्दी अखबारो के बंडल किमती १० हजार रूपये के चुराकर ले जा रहे थे जिन्हे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से तथा रात्री गश्त कर पुलिस जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया।
पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपी कालू पिता शेरू, मांगीलाल पिता भगवान व शाहील उर्फ राजू पिता बाबूलाल गोयल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त रद्दी अखबारो के बंडल कीमती १० हजार रूपये के बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।