इन्दौर 11 अप्रैल 2014 । पुलिस नियंत्रण कक्ष इन्दौर में स्कूल प्रबंधकों एवं यातायात पुलिस इन्दौर की आयोजित बैठक में, यातायात पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों में बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं एवं सीमा से अधिक बच्चों के परिवहन को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये।
यातायात पुलिस द्वारा इन्दौर के सभी स्कूलों एवं स्कूलों में परिवहन करने वाले वाहनों के संचालको के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में 45 स्कूलों के संचालक एवं परिवहन संचालक उपस्थित हुये । बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर द्वारा की गई। बैठक में श्री जितेन्द्र रधुवंशी, आरटीओ इन्दौर, श्री गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी, इन्दौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर एवं यातायात के उप पुलिस अधीक्षकगण श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द रावत, श्री आर.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहें।
बैठक में सभी स्कूल के संचालकों एवं परिवहन संचालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट,भारत सरकार एवं समय-समय पर जारी कलेक्टर जिला इन्दौर द्वारा दिये गये आदेशों के संबंध में जानकारी दी गई । सभी स्कूल प्रबंधको एवं संचालको को निर्देशित किया गया कि नवीन शिक्षा सत्र के दौरान नियमों का पालन किया जाये साथ ही आम जनता से अपील की जाती है कि सीमा से अधिक बच्चों को वाहनों में न भेजे। यदि स्कूल प्रबंधक अथवा संचालक कार्यवाही नही करता है तो वे पुलिस की हेल्पलाईन 0731- 2542572 एवं 2349103 पर इसकी जानकारी दें सकते है ।