Thursday, December 13, 2012

स्वास्थ परिक्षण शिविर आयोजित


इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- आज दिनांक 13.12.12 को प्रातः 09 बजे से लॅा- ओमनी गार्डन होटल सायाजी के सामने सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में थाना विजयनगर, लसुडिया, एमआयजी एवं खजराना क्षेत्र के सदस्य इस शिविर में शामिल होकर लाभांवित होगें। जिन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा सदस्यता प्राप्त नही की गई है, वे भी शिविर मे रजिस्ट्रशन करा सकते है। 
        शिविर में शुगर, इ.सी.जी. एवं रक्तचाप संबधी जांच निःशुक्ल की जावेगी तथा आवद्गयकतानुसार अन्य चिकित्सीय निःशुल्क सेवा प्रदान की जावेगी। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ दांत, ऑख, हृदय, मधूमेह, पेट, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजिस्ट आदि उपस्थित होकर निःद्गाुल्क परिक्षण एवं परामर्द्गा प्रदान करेगें तथा उपलब्ध दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया जावेगा। शिविर में निःशुल्क विधिक परामर्श एवं समस्या निवारण की सुविधाऐं भी उपलब्ध रहेगी।

वृहद लोक अदालत के दौरान वाहनों की पार्किंग व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- दिनांक 15.12.2012 को माननीय जिला न्यायालय में वृहद लोक अदालत आयोजित की गई है। लोक अदालत के दौरान वाहनों के पार्किंग व्यवस्था एवं वाहनों का डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा, माननीय जिला न्यायालय में किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं रहेगी। माननीय न्यायधीशो के वाहनों की पार्किंग इण्डियन कॉफी हाऊस के सामने रहेगी। अभिभाषकों के वाहनों की पार्किंग कमिद्गनर कार्यालय के सामने रहेगी एवं न्यायालयीन स्टाफ के वाहनों की पार्किंग कमिद्गनर कार्यालय के पीछे रिक्त स्थान पर रहेगी। माननीय न्यायाधीश विद्वान अभिभाषक एवं न्यायालयीन स्टाफ के वाहन कमिशनर कार्यालय के मुखय द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। पक्षकारों की पार्किंग गांॅधी हॉल एवं पोत्दार प्लाजा में रहेगी। पक्षकार गॉंधी हॉल के मुखय द्वार से प्रवेश कर पोत्दार प्लाजा के पिछले गेट से बाहर निकल सकेंगे। दिनांक 15.12.2012 को प्रातः 10 बजे से सिटी बसों को मृगनयनी चौराहा से नगर निगम चौराहा, खड़खड़िया चौराहा, शिवालय मार्ग होकर वी. आई. पी. रोड़ नंबर 1 से राजकुमार ब्रिज होते हुये रीगल चौराहा भेजा जाएगा। मृगनयनी चौराहा से शास्त्री ब्रिज तक का मार्ग सिटी बसों के लिये प्रतिबन्धित रहेगा।

21 आदतन तथा 22 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन तथा 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 61 गिरफ्तारी, 234 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 12 दिसम्बर 2012 को 03 स्थायी, 61 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिले 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- पुलिसथाना से.कोतवाली द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2012 को 09.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सियागंज इंदौर से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले श्यामलाल, हरसिद्वी तथा दिलीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 210 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।  
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 12 दिसम्बर 2012 को 18.35 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउण्ड पॉवर हाउस के पास से सट्‌टे की गतिविधि मे लिप्त मिले कुमेडी कांकड सांवेर रोड निवासी अजय पिता बने सिंह (28) तथा सदर निवासी दिनेद्गा पिता सीताराम (28) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 320 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।