इन्दौर -दिनांक 13 दिसम्बर 2012- आज दिनांक 13.12.12 को प्रातः 09 बजे से लॅा- ओमनी गार्डन होटल सायाजी के सामने सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत के माध्यम से स्वास्थ परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत में थाना विजयनगर, लसुडिया, एमआयजी एवं खजराना क्षेत्र के सदस्य इस शिविर में शामिल होकर लाभांवित होगें। जिन 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों द्वारा सदस्यता प्राप्त नही की गई है, वे भी शिविर मे रजिस्ट्रशन करा सकते है।
शिविर में शुगर, इ.सी.जी. एवं रक्तचाप संबधी जांच निःशुक्ल की जावेगी तथा आवद्गयकतानुसार अन्य चिकित्सीय निःशुल्क सेवा प्रदान की जावेगी। इस शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ दांत, ऑख, हृदय, मधूमेह, पेट, स्त्री रोग, न्यूरोलॉजिस्ट आदि उपस्थित होकर निःद्गाुल्क परिक्षण एवं परामर्द्गा प्रदान करेगें तथा उपलब्ध दवाओं का निःशुल्क वितरण भी किया जावेगा। शिविर में निःशुल्क विधिक परामर्श एवं समस्या निवारण की सुविधाऐं भी उपलब्ध रहेगी।