Sunday, August 19, 2018

आगामी विधानसभा चुनावों में सुरक्षा व कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखतें हुए किया गया एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018- आगामी विधानसभा चुनाव में सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए, शांतिपूर्ण व निर्विघ्न चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से, चुनाव आयोग व पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चुनाव ड्यूटी में लगने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त ड्यूटी संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 19.08.18 को पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री मो युसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में, अति पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी व रक्षित निरीक्षक इंदौर श्री जयसिंह तोमर द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान ड्यूटी के संबंध में आरक्षक से उप निरक्षक स्तर के करीब 150 पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया।
       अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा पाठक व रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर द्वारा  अगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए, सभी को चुनाव ड्‌युटी के  दौरान पुलिसकर्मी को क्या करना व क्या नही करना चाहियें जिससें कानून व्यवस्था बनी रही व मतदान के दौरान कोई समस्या उत्पन्न ना हो और चुनाव शांतिपुर्वक, निष्पक्ष व निर्विघ्न सम्पन्न हो, संबंध में ध्यान रखने वाली आवश्यक जानकारियां दी गयी।

नाबालिक बालिका से छेडछाड करनें वाले आरोपी को, पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा त्वरित कार्यवाही किया गया गिरफ्तार।


इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2018- इंदौर शहर में महिलाओं को परेशान करनें संबधी शिकायतों व प्रकरणों में त्वरित निराकरण कर, आरोपियों को पकडने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा दियें गयें हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सिद्धार्थ बहुगुणा व अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 मनीष के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपुर्णा श्री एस के तोमर के द्वारा थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री एन एस भदौरिया को महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित प्रकरणों मे त्वरित कार्यवाही करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये है।
       पुलिस थाना द्वारकापुरी की डायल 100 (एफआरबी) पर आज दिनांक 19.08.18 को सुचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति द्वारा नाबालिक बालिका के साथ छेडछाड की की है। उक्त सुचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया गया। पुलिस द्वारा सुचना की तस्दीक कर कार्यवाही करतें हुए आरोपी श्याम पिता मथुरादास वाधवानी उम्र 53 साल निवासी 333 शांतीनाथपुरी इन्दौर को गिरफ्तार किया गया।  पुलिस थाना द्वारकापुरीपर फरियादिया की रिपोर्ट पर आरापी के विरूद्ध अपराध क्र 385/18 धारा 354, 354ए भादवि व 7/8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करनें पर आरोपी श्याम वाधवानी ने बताया कि घर से बाहर कही भागनें की तैयारी मे था। जिसे पुलिस टीम की सक्रियता से तत्काल मौके से पकडा गया।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारकापुरी श्री एन एस भदौरिया, उनि सरिता सिंह, उनि नरेंद्र कुमार, अंकित शर्मा, प्रआर 2330 प्रकाश, आर 3184 शिवराम, आर 48 नितीन की सराहनीय भूमिका रही।



· राहगीरों से मोबाइल लूटने व लोगों के साथ ठगी करने वाली गैंग का मुखय आरोपी, पुलिस थाना खजराना की गिरफ्त में। · सुनसान इलाके में साथियों के साथ रैकी कर देते थे, लूट व ठगी की घटनाओं को अंजाम। · आरोपी से 05 लाख 10 हज़ार रुपये कीमत के 40 मोबाइल जप्त। · आरोपी के अन्य साथी है फरार, जिनकी गिरफ्तारी पर अन्य कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना।




दिनांक 19 अगस्त 2018- शहर में चोरी/नकबजनी व मोबाइल लूट आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु, इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की पतासाजी कर, कड़ी व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री सुरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना खजराना द्वारा मोबाइल लूट व ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग के मुखय आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना की टीम को दिनांक 18.08.18 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि नई सड़क तिराहा पर एक व्यक्ति महंगे मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने का प्रयास कर रहा है तथा उक्त मोबाइल चोरी व लूट आदि के होने की संभावना है। उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया, तो नई सड़क तिराहा पर पुलिस को पहुंचते देख एक संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम साजिद पिता बाबू खां अंसारी उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बहरामपुर खास तहसील मेरठ थाना जानी जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी तंजीम नगर खजराना इंदौर का रहना बताया। पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेते एक विवो कंपनी का मोबाइल काले कलर का तथा एक एमआई कंपनी का गोल्डन रंग का मोबाइल मिला, जिनके संबंध में सखती से पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उक्त दोनों मोबाइल उसके द्वारा अपने साथियों के साथ क्रमशः आईडीए मल्टी स्कीम नंबर 134 तथा महालक्ष्मी नगर रोड इन्दौर से लोगों के साथ रैकी कर लूटे हैं। जिसके संबंध में जानकारी प्राप्त करने पर, पुलिस थाना खजराना पर दिनांक 16.8.18 को फरियादी अक्षय पिता सुनील खजौडे निवासीभागीरथपुरा द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि वह दिनांक 11.08.18 को उसके घर से सौम्या व्हीकल जा रहा था, तभी रास्ते में स्कीम नंबर 134 आईडीए मल्टी के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और उसमें से एक व्यक्ति बोला कि मुझे मोबाइल बेचना है, मेरे द्वारा मना करने पर दूसरे ने चमकाते हुए चाकू निकाल लिया और बोला कि सामान निकाल और मेरा मोबाइल छीनकर जेब में रख लिया, जब मैंने मोबाइल मांगा तो चलते-चलते एक काले रंग का कवर दिया जिसमें चेन लगी थी, जब मैने चेन खोलकर देखी तो उसमें मोबाइल नुमा कांच का टुकड़ा रखा था। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना खजराना पर अपराध क्रमांक 736/18 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी प्रकार दिनांक 17.8.18 को फरियादी रोहित पिता चंदर सिंह सूर्यवंशी निवासी शक्कर खेड़ी लसूडिया इंदौर द्वारा थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट की थी कि, दिनांक 6.08.18 को वह प्रातः साईकिल से कॉलेज जा रहा था, तो रास्ते में साईं कृपा टर्निंग पर मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आए तथा एयरपोर्ट जाने का बोल कर अर्जेंट कॉल करने हेतु मुझसे मोबाइल मांगा, मेरा मोबाइल विवो मेरी शर्ट की जेब में रखा था, जिसेमोटरसाइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति ने मेरी जेब से जबरदस्ती निकाला और मोटरसाइकिल से भाग गए। उक्त पर से अपराध क्रमांक 739/18 धारा 392 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी से उक्त अपराधों के संबंध में सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि  वह उसके साथियों अफजल, सोनू, जावेद तथा रईस के साथ मिलकर इंदौर शहर व अन्य स्थानों पर मोटर साइकिल पर बैठकर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते हैं तथा अन्य साथीगण रैकी कर मौके के आसपास, मोबाइल छीनने वाले साथियों की मदद करने के लिए आस-पास रहते हैं। ये लोग राह चलते साइकिल सवारों के साथ भी लूट की वारदात को सूने स्थानों पर अपने साथियों के साथ रैकी कर व उनकी मदद से अंजाम देते हैं। साथ ही ये आरोपीगण, मोबाइल के कवर में एक मोबाइलनुमा कांच रखकर भी लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देते है। 

आरोपी साजिद से पूछताछ पर थाना खजराना के दोनों प्रकरणों में लूटे गए 02 मोबाइल जप्त किए गए हैं तथा आरोपी से अन्य कई वारदातों के विभिन्न कंपनियों के कुल 38 मोबाइल कुल 'कीमती लगभग 5 लाख 10 हज़ार रुपये के  सि. सि. क्र.04/18 धारा41(1) 102 जा. फ़ौ 392 भादवि में विधिवत जप्त किये गए है। उक्त मोबाइल आरोपी व उसके साथियों द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न थानों क्षेत्र के अंतर्गत लूटे गए हैं, जिसके संबंध में थाना सराफा पर अपराध क्रमांक 103/18 धारा 420 भादवि व थाना राजेंद्र नगर इंदौर पर अपराध क्रमांक 487/18 धारा 379 भादवि के प्रकरण पंजीबद्ध है, इसके अलावा शहर के अन्य थानों पर भी उक्त संबंध में दर्ज रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी साजिद के अन्य फरार साथियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, जिनके मिलने पर अन्य लूट व ठगी के और भी प्रकरणों के खुलासा होने की संभावना है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर व उनकी टीम के उनि शिवकुमार मिश्रा, आर. 3530 पंकज, आर. 3087 प्रवीण सिंह, आर. 3486 अमित तिवारी की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में




इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 38 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 31 आरोपियों, इस प्रकार कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 03 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 41 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त  2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त को 17.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल भेरूबाबा मंदिर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 73 रघुनंदन बाग कबीटखेड़ी इंदौर निवासी मुकेश पिता जगन्नाथ बघेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1740 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कलदिनांक 18 अगस्त को 20.00 बजे, इदरिश नगर मूसाखेड़ी इंदौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत के जुआं खेलतें हुए मिलें, विजय पिता हीरालाल, विजय पिता राधेश्याम, सोनू पिता धनीराम, अरूण पिता दशरथराव, मोंटू पिता मुन्नालाल तथा रूपेश पिता रमेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्ते बरामद कियें गयें।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदबाग पुलिया के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुए मिलें, 6 नंदबाग इंदोर निवासी अर्जुन पिता सेवाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 19.30 बजे, मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर 7 नम्बर स्कूल के सामने गोमा की फेल से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 176/1 गोमा की फेल कबीर चौक इंदौर निवासी राहुल उर्फ गोलू पिता मातादीन पारिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 19 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारी एवं 47 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 19 अगस्त 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 04 गैर जमानती, 06 गिरफ्तारीएवं 47 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त  2018- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त को 22.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंचम की फेल ड्रीमलेण्ड चौक मालवा कॉम्पलेक्स महूं से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2668 गोकुलगंज महूं निवासी विकास पिता अनिल अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 600 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त को 20.20 बजे, सरकारी हेण्ड पंप के पास ग्राम बेरछा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, ग्राम बेरछा निवासी अर्पित पिता रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 525 रू. नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 02 आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018-पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतीक्षा ढाबे के सामने से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 117 महादेव नगर थाना राजेन्द्र नगर इंदौर निवासी संतोष पिता भीमसिंह आरतीया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रू. कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
       पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 15.30 बजे, ग्राम कटकोदा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भील बड़ौली इंदौर निवासी भागचांद पिता नाथूराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 19 अगस्त 2018- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 18 अगस्त 2018 को 14.20 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उषा नगर चौराहा मेनरोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 66 महावर नगर इंदौर निवासी मनीष पिता नारायण बेरवाड़ को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।