इन्दौर-दिनांक 18 फरवरी 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 के सुबह से आज दिनांक 18 फरवरी 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 92 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
19 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 19 आदतन व 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 04 गैर जमानती, 23 गिरफ्तारी एवं 82 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएंे/सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्याम नगर गार्डन के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 51/1 संजय गांधी नगर इन्दौर निवासी जितेंद्र सिंह तोमर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से सट्टा उपकरणं जप्त किये गये।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 21.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स की आड में बाणगंगा इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 170-249 कुम्हारखाडी इन्दौर निवासी मन्नुलाल पिता साहेबदीन कश्यप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250 रूपयें सट्टा उपकरण जप्त किये गये।
पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वर्मा युनियन अस्पताल के सामने फुटपाथ इन्दौर से ताश पत्तें की द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिलें, हरिनारायण पिता कुवंर जी, रामनारायण पिता भागीरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 450 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शमशान घाट के पास तलाई नाका इन्दौर से ताश पत्तें की द्वारा हार जीत का जुआं खेलते हुएं मिलें, किशोर पिता गोर्वधन मोहरे, राजेंद्र पिता बालाराम कुर्मी, घनश्याम पिता बालाराम रघुवंशी, यशवंत पिता महोदेव कुर्मी, संजय पिता चतरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2170 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 13 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कर्बला मैदान खजराना इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 19.12 खोली रामकृष्ण बाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी अनुरूद्ध और विनय सारवान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 400 रुपयें कीमत की 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 0.0 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मशाला के पास भील कालोनी मुसाखेडी इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 356 शीतला माता मंदिर के पास भील कालोनी मुसाखेडी इन्दौर निवासी नरेंद्र मसार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नेहरू वन ग्राम आरोपी के खेत के मेड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, नेहरूवन ग्राम इन्दौर निवासी केशर सिंह कों पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रुपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 17.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विश्रकर्मा नगर मंदिर के पास एबी रोड राऊ इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, झुलेलाल नगर एबी रोड राऊ इन्दौर निवासी अक्षय पिता रमेश राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1400 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 166 इंदिरा नगर और टाटा स्टील इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 119 इंद्रा नगर इन्दौर निवासी गोपाल और 334 व्यंकटेश नगर इन्दौर निवासी पवन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 3400 रुपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 08.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम न्यु गुराडिया आरोपी के घर के पास गली इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम न्यु गुराडिया इन्दौर निवासी भीमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 6000 रुपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एबी रोड चैराहा ग्राम अर्जुन बरोदा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, अर्जुन बरोदा निवासी शांतिलाल पिता लक्ष्मीनारायण पटेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1600 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को 23.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बरोदा पंथ तिराहा पुलिया के पास इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम बरोदा पंथ इन्दौर निवासी रामप्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर छडौदा रोड आम रास्ता और चंबल नदी पुल ग्राम बछौडा इंदौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम मुकाता थाना सांवेर जिला इन्दौर निवासी श्रवण और ग्राम कानवन थाना कानवन जिला धार निवासी सुनील कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 4800 रुपयें कीमत की 55 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 कांें 12.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड इन्दौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, राजा टुटीनाईकर कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 कांें 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लालबाग के पास केशरबाग रोड इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, दिलीप नगर एयरपोर्ट रोड इन्दौर निवासी राजेश कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया ।
पुलिस थाना गांधी नगर द्वारा कल दिनांक 17 फरवरी 2021 कांें 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बोहरा मस्जिद के पास गांधी नगर इंदौर सें अवैध रूप से हथियार ले जाते/घुमते हुए मिलें, आनंद तिवारी का मकान पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर निवासी नरेंद्र कोे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छुरा जप्त किया गया ।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।