इन्दौर-दिनांक
08 मई 2019-वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि
वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 के सुबह से आज
दिनांक 08 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 148
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
21 आदतन व 29
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर
पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते
हुए 21 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
19 गैर जमानती(स्थायी), 50 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर
पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 08 मई 2019 को 19 गैर जमानती(स्थायी), 50
गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 21.00
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव
मंदिर के पास जगजीवनराम नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आनंद विहार निरजंनपुर निवासी हार्दिक पिता शुशिल शर्मा को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना
परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 19.50
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
परदेशीपुरा सुगनीदेवी ग्राउंड के पास सें सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अमन पिता राजेश राठौर और शरद पिता सुरेश सुनहरें को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 310 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सदर
बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चौक
जुना रिसाला के पास सें सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 59/3
जुना रिसाला निवासी सन्नी पिता धर्मेद्र मौर्य और 123
सिकंदराबाद कालोनी निवासी हफीज पिता नियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से 600 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त
कियें गयें।
पुलिस द्वारा
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध
कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 01.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु
4 सी 21
माल के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,
135 ए महालक्ष्मीनगर निवासी मयंक पिता अशोक कुमार को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 5100 रू. कीमत की 15 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर नई बस्ती से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, सब्जी मंडी के
पास निरजंनपुर नई बस्ती निवासी सुरेश पिता शकंरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से5 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजू पिता
तोताराम शिंदे, शाहरूख पिता
अजगर पटेल, जयपुर पिता हनीफ
खान, अमजद शाह, सरदार उर्फ भुरा, कैलाश पिता
प्रेमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब
बेचते/ले जाते हुए मिलें, जितेंद्र पिता
जयचंद राठौर, अशोक पिता दगडु
सिंह, राहुल पिता दगडु सिंह, आकाश पिता अयण सिसौदिया,साहिल
पिता सहिद शेख, शेख शहिद पिता
शेख हमिद, नितीन पिता रमेश
चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल गेट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए
मिलें, 138 आदर्श बिजासन नगर निवासी राहुल पिता
उत्तम सुनहरें को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें 30
लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर दादु के ढाबे के सामनें इंड्रस्ट्रीज एरिया सेक्टर ए से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122/3
महेश यादव नगर बाणगंगा निवासी सोहनसिंह और भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर पुलिया के पास किशनगंज से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, चंदू का आफिस
छठी गली चदंन नगर निवासी रूखसार पति शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे
से 18000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयागांव रोड निवासी गिरधारी पिता रामरतन राजपूत को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की
10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
सार्वजनिक स्थान
पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 01
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 20.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 41/1 न्यु पलासिया हरिजन मोहल्ला निवासी रितेश पिता
सुनिल खरें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस
थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को
मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेशन और एबीरोड गोल चौराहा से अवैध
हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पांदा निवासी
अनिल पिता गब्बुसिंह ढोली और एबी रोड कारपेटिक बैंक निवासी राजू पिता सुखराम को
पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, जमातीमस्जिद के पास केश नगर थाना चदंन
नगर निवासी मो बकार पिता मो यासिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।