Wednesday, May 8, 2019

एसएसपी कार्यालय इन्दौर के समस्त स्टाफ ने ली मतदान में भी इन्दौर को नम्बर वन बनाने की शपथ



इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019-लोकसभा चुनाव के तहत जिला इन्दौर में 19 मई 2019 को मतदान होना है। इन्दौर शहर जिस प्रकार सफाई में नम्बर वन है उसी प्रकार हम अपने मताधिकार का भी अधिक से अधिक उपयोग कर, मतदान में भी अपने इन्दौर को नम्बर वन बनाने का प्रयास करें, इसी उद्‌देश्य को ध्यान में रखते हुए, आज दिनांक 08.05.19 को पुलिस कंट्रोल रूम में एसएसपी कार्यालय के समस्त स्टाफ हेतु ''मतदान अवश्य करें '' का शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) एवं अति. पुलिस अधीक्षक यातायात श्री महेन्द्र जैन की उपस्थिति में कार्यालय के समस्त स्टाफ को अपने मताधिकार का अवश्य प्रयोग करने के संबंध में प्रेरित किया गया तथा उन्हे चुनाव ड्‌यूटी के दौरान की जाने वाली कार्यवाहियों व सावधानी की जानकारी भी दी गयी। कार्यक्रम में श्री महेन्द्र जैन व्दारा मतदान शपथ के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने हेतु उपस्थित समस्तस्टाफ को यातायात नियमों का पालन करने हेतु ''शपथ'' भी दिलवायी गयी।




क्राईम वॉच (Crime Watch) हेल्पलाइन 7049124444 पर प्राप्त सूचना के आधार पर दी गई दविश में थाना मल्हारंगज ने किया 01 सटोरिया गिरफ्तार।




इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019-  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र द्वारा बड़े स्तर अवैध रूप से जुआ खेलने वाले आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलित कर उन पर निगरानी रखकर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के निर्देशन में क्राईम ब्राँच की टीमों को जुआरियों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये।

क्राईम वाच हेल्प लाईन पर फोन कॉल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना मल्हारगंज क्षेत्र में लाल अस्पताल के पीछे सब्जी मण्डी में भारी भीङ लगी हुई है और यहां 01 व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा पर्चियां वितरित कर अंको का सट्टा लिख रहा है। उक्त सूचना प्राप्त होने पर क्राईम वॉच हेल्प लाईन की टीम द्वारा कार्यवाही हेतु थाना मल्हारगंज पुलिस को सूचित किया गया, जिस पर थाना मल्हारगंज की टीम व्दारा मौके पर पहुंचकर चाय की दुकान की आड़ में कागज पर्चियों पर अंको का सट्टा लिखने वाले आरेापी महेश तंवर पिता कङवा सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम उमरिया तहसील महू थाना किशानगंज इन्दौर को पकड़ा गया तथा मौके पर उपस्थित सट्टा लगाने वाली भीड़ पुलिस बल को देखकर तितर बितर हो गई।

आरोपी की मौके पर तलाशी लेने पर उसके पास से कल्यान सट्टे के अंक लिखी पर्चियां, 550/- रुपये नगदी एंव 1 डायरी मय पेन  के बरामद हुई। आरोपी का कृत्य 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी को थाना मल्हारगंज पर अपराघ क्र 200/19 के तहत प्रकरण पंजीबध्द किया जाकर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

क्राइम वॉच दूरभाष नम्बर 7049124444  इंदौर पुलिस तक अवैधानिक गतिविधियो तथा अपराधियों के सम्बंध में जानकारी पहुंचाने की ऑनलाइन व्यवस्था है। इसमे घर बैठे सूचनाकर्ता फोन कॉल अथवा व्हाट्सएप्प के माध्यम से अपराध की जानकारी पुलिस को दे सकते हैं। यह 24x7 घण्टे चालू रहती है एवं पुलिस इस पर प्राप्त सूचना पर गोपनीय रूप से दबिश देकर त्वरित कार्यवाही करती है। उल्लेखनीय बात यह है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान इसमे गुप्त रखी जाती है जिससे कोई भी व्यक्ति बिना किसी भय अथवा संकोच के उसके क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकता है।

आमजन शराब, गाँजा आदि की बिक्री जुआ, वेश्यावृत्ति, अथवा अन्य आपराधिक गतिविधियां संचालित होने वाली जगहों/घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग कर क्राइम वॉच  के व्हाट्सअप नम्बर 7049124444 पर प्रेषित कर सकते हैं जिससे पुलिस इन आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही कर अपराधों पर अंकुश लगाएगी।

         इंदौर पुलिस आमजन से यह अपील करती है कि आप निःसंकोच आपके क्षेत्र में व्याप्त आपराधिक गतिविधियों की सूचना क्राइम वॉच हेल्पलाइन नम्बर 7049124444 पर व्हाट्सएप्प अथवा कॉल के माध्यम से भेजें जिससे कॉलोनियों तथा समाज के मध्य रहकर अपराध करने वाले अपराधियों पर कानूनी कार्यवाही की जा सके। आपकी पहचान सर्वथा गोपनीय रखी जायेगी।

· मोबाईल के माध्यम से कॉल तथा अश्लील मैसेज कर छात्रा को परेशान करने वाला मनचला व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में।



·        विगत 06 माह से दिन एवं रात में फोन कर आरोपी करता था छात्रा से अभद्र व्यवहार।
·        आरोपी सोशल मीडिया के जरिये अन्य युवतियों को भी करता था परेशान।

इंदौर- 08 मई 2019- इंदौर शहर में महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र द्वाराइंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अवधेश गोस्वामी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा व्ही केयर फॉर यू (अपराध शाखा) की टीम को महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
          
            कार्यालय व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा जिला इंदौर में एक छात्रा द्वारा लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था कि जिसमें आवेदिका ने आरोप लिखा था कि  अज्ञात व्यक्ति उसके निजी मोबाइल नंबर पर विगत छः माह से कॉल कर अशलील बातें कर परेशान कर रहा है साथ ही अश्लील मैसेज भी प्रेषित करता है। उक्त व्यक्ति छात्रा के साथ फोन पर अश्लील वार्तालाप कर अभद्र व्यवहार कर रहा था, साथ ही छात्रा को कॉल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। 

वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा आवेदिका द्वारा शिकायत में प्रदाय किये गये उस मोबाईल नम्बर के संबंध में तकनीकी आधार पर जानकारी ज्ञात करते हुये यह पता किया कि जिस मोबाईल नम्बर से आवेदिका को परेशान किया जा रहा है उपरोक्त मोबाइल नंबर यश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर नाम पर पंजीकृत है।              

            उपरोक्त मोबाइल नंबर के धारक को तलब कर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि वह नंबर यंश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर हॉल मुकाम 1 ए गौरी केशर अर्पाटमेंट शिवधाम लिम्बोदी इंदौर द्वारा ही उपयोग किया जा रहा है जिससे आवेदिका को अशलील कॉल तथा मैसेज किये जा रहे थे। व्ही केयर फॉर यू अपराध शाखा इंदौर की टीम ने अनावेदक यंश कुमार पिता रामचरण निवासी 99 काजु कॉलोनी इंदौर हॉल मुकाम 1-ए गौरी केशर अर्पाटमेंट शिवधाम लिम्बोदी इंदौर को पकड़कर अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही हेतु थाना तेजाजी नगर इंदौर को भेजा गया। 

आरोपी यंश ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह बीबीए पासआउट है तथा वर्तमान में पिता के कार्य में हाथ बंटाता है। आरोपी ने बताया कि उसे आवेदिका का मोबाईल नंबर दोस्त के माध्यम् सें प्राप्त किया था जोकि आवेदिका का ही दोस्त था। आवेदिका बी फार्मा की छात्रा है। आरोपी ने बताया कि जब उसे यह ज्ञात हुआ कि युवति द्वारा उसके विरूद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है तो उसने उपरोक्त सिम को तोड़ कर फेंक दिया था। आरोपी के कब्जे से वह मोबाईल जप्त किया गया है जिसका उपयोग वह उपरोक्त कृत्य को करने में करता था। आरोपी ने कबूला कि वह सोशल मीडिया के जरिये अन्य कई महिलाओं/छात्राओं को मैसेज कर परेशान करता रहा है।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 148 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 08 मई 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 08 मई 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 148 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

21 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 21 आदतन व 29 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

19 गैर जमानती(स्थायी), 50 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 08 मई 2019 को 19 गैर जमानती(स्थायी), 50 गिरफ्तारी एवं 144 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 21.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शिव मंदिर के पास जगजीवनराम नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, आनंद विहार निरजंनपुर निवासी हार्दिक पिता शुशिल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1250 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर परदेशीपुरा सुगनीदेवी ग्राउंड के पास सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अमन पिता राजेश राठौर और शरद पिता सुरेश सुनहरें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 310 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
          पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन चौक जुना रिसाला के पास  सें सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 59/3 जुना रिसाला निवासी सन्नी पिता धर्मेद्र मौर्य और 123 सिकंदराबाद कालोनी निवासी हफीज पिता नियाज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 20 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 01.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पीयु 4 सी 21 माल के पीछे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 135 ए महालक्ष्मीनगर निवासी मयंक पिता अशोक कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5100 रू. कीमत की 15 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर नई बस्ती से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सब्जी मंडी के पास निरजंनपुर नई बस्ती निवासी सुरेश पिता शकंरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजू पिता तोताराम शिंदे, शाहरूख पिता अजगर पटेल, जयपुर पिता हनीफ खान, अमजद शाह, सरदार उर्फ भुरा, कैलाश पिता प्रेमा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जितेंद्र पिता जयचंद राठौर, अशोक पिता दगडु सिंह, राहुल पिता दगडु सिंह, आकाश पिता अयण सिसौदिया,साहिल पिता सहिद शेख, शेख शहिद पिता शेख हमिद, नितीन पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 13.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल गेट के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 138 आदर्श बिजासन नगर निवासी राहुल पिता उत्तम सुनहरें को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से 3000 रूपयें 30 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दादु के ढाबे के सामनें इंड्रस्ट्रीज एरिया सेक्टर ए से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 122/3 महेश यादव नगर बाणगंगा निवासी सोहनसिंह और भारत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांतेर पुलिया के पास किशनगंज से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चंदू का आफिस छठी गली चदंन नगर निवासी रूखसार पति शाहिद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18000 रूपयें कीमत की 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 19.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयागांव से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयागांव रोड निवासी गिरधारी पिता रामरतन राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्वआबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेंवन करते हुए मिला, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इंद्रपस्थ टावर चौराहा एमजीरोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते हुए मिलें, 41/1 न्यु पलासिया हरिजन मोहल्ला निवासी रितेश पिता सुनिल खरें को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को  मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बस स्टेशन और एबीरोड गोल चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पांदा निवासी अनिल पिता गब्बुसिंह ढोली और एबी रोड कारपेटिक बैंक निवासी राजू पिता सुखराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 07 मई 2019 को 10.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली चदंन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, जमातीमस्जिद के पास केश नगर थाना चदंन नगर निवासी मो बकार पिता मो यासिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।