Wednesday, July 29, 2020

· कास्ता पाईप से लदी आयशर ट्रक की चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखवाने के प्रकरण में फरार मुख्य षडयंत्रकारी को, पुलिस थाना किशनगंज ने किया गिरफ्तार

·        आरोपी पर था  2,000 रूपये का ईनाम उदघोषित

·        अवैध लाभ कमाने के लिए लिखवाई थी ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट

 

इंदौर- दिनांक 29 जुलाई 2020-            श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा व उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु   फरार एवं इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये विशेष प्रयास कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर श्री महेशचन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री अमित तोलानी (आई पी एस) एवं एस डी ओ पी महू श्री विनोद शर्मा  के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना किशनगंज द्वारा   ट्रक चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाने के प्रकरण में फरार 2000 के इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है ।

 

                        दिनांक 13.07.20 को मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा आयशर ट्रक के आंनर लीलाधर चौहान के माध्यम से अपने आयशर ट्रक MP 13 GA 5278 मय ट्रक में भरे पाईप के चोरी होने की रिपोर्ट थाना किशनगंज पर दर्ज कराई गई ।रिपोर्ट में दिनांक 1112 जूलाई की दरमियानी रात्रि में मुंदडा पेट्रोल पम्प चौपाटी विश्वास नगर में खडी करना बताया तथा अज्ञात चोरो द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट दिनांक 13.07.20 को दर्ज कराई गई ।

                        फरियादी के बाद जब मनीराम यादव जो कि आयशर का वर्तमान मालिक व ड्रायवर भी था से ट्रांस्पोर्टर सकील मंसूरी के सामने पुछताछ की गई तब मनीराम यादव विरोधाभाषी बाते बताने लगा । फरियादी पीडित होने से पुख्ता सबुत के बिना उससे सख्ती करने की बजाये उसके पीछे  मुखबीर तथा खुफिया तंत्र लगाया गया । 

                        फरियादी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी  के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के उपरांत विवेचना के दौरान CCTV फुटेज चैक कर मुखबिरो को दिखाया गया जिन्होने पहचान कर बताया की फुटेज में दिख रहे व्यक्ति धर्मेन्द्र पिता अनोखीलाल  व अशोक पिता पूरनलाल योगी निवासी पटेल मोहल्ला पीथमपुर है । 

                          जिसके उपरांत दबिश देकर धर्मेन्द्र व अशोक  से दिनांक 16.07.20 को दबिश देकर  पकड कर  पुछताछ की गई। पुछताछ में जानकारी मिली कि मनीराम यादव  के द्वारा अवैध रूप से लाभ कमाने के लिये एक योजना बनाई थी ।  मनीराम यादव ने धर्मेन्द्र व अशोक से कहा था कि  ट्रक में भरे माल को बेचकर वाहन को छुपा देंगे तथा प्राप्त होने वाले रूपयो को  आपस में बटवारा कर लेंगे जिसके बाद , मनीराम यादव  ने अपने आयशर क्रमांक   MP 13 GA 5278 मे भरे माल पाईप को अनुज पिता संजय सिमय्या उम्र 28 निवासी वार्ड न. 15 बरेली रोड सिलवारी जिला रायसेन को देने के लिये  के माध्यम से भेजा था तथा माल खाली होने के बाद उक्त आयशर वाहन को कही पर छुपा कर रखने हेतु कहा गया । जिसके बाद धर्मेन्द्र व अशोक के द्वारा उक्त वाहन को खाली कर फंदा टोल भोपाल सिहोर हाइवे पर छुपा दिया गया था।

 

                        विवेचना में पाया गया कि आरोपी मनीराम यादव के द्वारा ट्रक की चोरी की झूटी एफ आई आर करवाकर उसमें भरे कास्ता स्प्रिंकलर पाईप 830 नग कीमती 4 लाख रूपये  को बेचकर अवैध रूप से लाभ कमाने और अमानत में खयानत करने की नियत से धर्मेन्द्र पटेल , अशोक योगी के साथ मिलकर उक्त अपराध घटित किया गया है ।

                  आरोपी धर्मेन्द्र पटेल, अशोक  योगी  को चोरी करने तथा अमानत में खयानत के मामले में पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार करने के बाद, चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी अनुज  निवासी रायसेन  को धारा 411 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तारी किया गया था। आरोपी मनीराम यादव निवासी लखनउ हाल निवासी शालीमार कालोनी चौपाटी फरार हो गया था, जिसकी तलाश जारी थी ।

                        आरोपी मनीराम यादव की  गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक  श्री महेशचंद जैन के द्वारा 2000 रूपये के ईनाम की घोषणा भी की गई थी, जिसकी गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया । टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर से फरार आरोपी मनीराम पिता रामदुलारे यादव निवासी शालीमार कालोनी भाटखेडी को आज गिरफ्तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

                        उक्त कार्यवाही में निरी. शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी किशनगंज , उनि. देवेन्द्र मिश्रा,  प्र.आर. 2332 मुन्नालाल ,आर. 431 रणजीत , आर. 1888 रामेश्वर ,आर. 2677 मुकेश   का सराहनीय योगदान रहा है । जिसके संबंध में पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।


लंबे समय से फरार, स्थाई वारंटी सांवेर पुलिस की गिरफ्त में


 इंदौर- दिनांक 29 जुलाई 2020- इन्दौर शहर पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय के द्वारा  गिरफ्तारी /स्थाई/फरार वारंटियों की पातारसी कर धरपकड हेतु  कार्यवाही करने के  निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री  महेशचंद जैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित तोलानी, एस.डी.ओ.पी. सांवेर  श्री पंकज दीक्षित एवं थाना प्रभारी सांवेर संतोष दूधी को कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।

            थाना प्रभारी सांवेर के निर्देशन में टीम द्वारा न्यायालय सांवेर के प्रकरण न.68/14 धारा 457,380 भादवि  में स्थाई वारंटी कन्हैयालाल पिता  बालू सिंह मोगिया उम्र 30 साल नि. ग्राम गोदिया थाना जबासिया जिला उज्जैन को आज दिनांक 29/07/2020 को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय सांवेर पेश किया जावेगा । स्थाई वारंटी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे  उक्त  टीम द्वारा अत्यन्त लगन एवं मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

            उपरोक्त कार्य में थाना प्रभारी सांवेर के निर्देशन में  उप निरीक्षक मनोज कटारिया ,प्र.आर.1593 सुरेंद्र शर्मा, आर. 3637 राहुल सिंह भदौरिया , आर.2271 नीलेश चौधरी की सराहनीय भूमीका रही ।


o रानीपुरा मार्केट मे हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के ब्युटी कास्मेटिक का नकली माल बेचनें वालों पर पुलिस थाना सेंट्रल कोतवाली द्वारा की गई कार्यवाही।


o   पुलिस टीम द्वारा 4 दुकानदारों को गिरफ्तार कर 4 लाख 66 हजार का माल जप्त।

 

इन्दौर दिनांक 29 जुलाई 2020 - पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा बाजार मे नकली सामान बेचने वालों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही करनें के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पुर्व श्री विजय खत्री एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सेंट्रल कोतवाली श्री बी.पी.एस. परिहार के द्वारा थाना प्रभारी सेंट्रल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करनें के लिए निर्देशित किया गया।

                पुलिस थाना सेट्रल कोतवाली पर दिनांक 28.07.20 को ईआई पीआर इंडिया प्रा.लि के इंवेस्टीग अधिकारी गौरव श्रीवास्तव ने शिकायत दर्ज की थी जिसमें बताया कि थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न दुकानों पर हिन्दुस्तान युनीलीवर व प्राक्टे एंढ गेम्बल का हुबहु दिखनें वाला नकली उत्पाद बेचा जा रहा है। उक्त शिकायत पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करतें हुए - 1 मुस्कान ब्युटी पार्लर सेंटर के दुकानदार शंकरलाल जगवानी से लेक्म कंपनी के नकली प्रोडक्ट जप्त किये गये। 2. बी एस टेªडर्स 39  एलजी छोगालाल उस्ताद मार्ग इन्दौर के व्यापारी संच्चानंद डेमला के गोडाउन से हिन्दुस्तान युनीलिवर कंपनी के नकली प्रोडक्ट एवं गेम्बल कंपनी के ओले पावडर । 3. शिस्वरूप इंटरप्राईजेस व्यापारी एकांश पोंडस बीबी वाईट फाउंडेशन से हिन्दुस्तान यूनीलीवर व प्राक्टेक एंड गेम्बल के हुबहु दिखने वाले नकली उत्पाद जप्त किये गयें। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 466000 रूपयें का नकली माल जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध कापीराईट एक्ट 51/63 के तहत कार्यवाही की गई है तथा आरोपियों से अन्य पूछताछ की जा रही है।

                उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सेट्रल कोतवाली श्री बीडी त्रिपाठी, उपनि आर एस उमठ, उपनि योगेशराज, आर 1539 राहुल, आर 2940 शेरसिंह, आर 3246 गणेश धार्मिक, आर 1124 अवधेश दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही।




o रिकार्डिंग स्टूडियों में लाखों की चोरी करने वाले 5 बदमाश पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में ।


o   10 लाख रूपये का चोरी का सामान बरामद करने में मिली सफलता गिरफ्तार आरोपियों में 03 नाबालिग

o   आरोपियों से थाना हीरानगर सघन पूछताछ जारी ।

               

इन्दौर दिनांक 29 जुलाई 2020 - इन्दौर शहर में चोरी/नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करनें के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के द्वारा शहर के सभी थानो को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3 श्री शशीकान्त कनकने तथा नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा -निर्देशन में पुलिस थाना हीरानगर पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुये मुखबिर की सूचना पर नकबजनी करने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार कर उनसे लाखों रूपये कीमती चोरी का माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

       पुलिस थाना हीरानगर क्षेत्रांतर्गत दिनांक 24-25 जुलाई 2020 की रात में अज्ञात चोरों के द्वारा स्कीम न 113 में स्थित स्पेक्ट्रेल ऑडियो स्टूडियो का ताला तोडकर वहां रखा साउन्ड रिकार्डिंग का सामान जिसमें कि 03 मॉनीटर, लेपल माईक, कन्डेन्सर माईक, मेक मशीन व गिटार सहित लगभग 10 लाख रूपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस थाना हीरानगर में अपराध क्र 577/20 धारा 457, 380 भादवि का अज्ञात आरोपियों को विरूद्ध पंजीबद्ध किया गया ।

         पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में तत्परता पूर्वक आरोपियों की तलाश की गई व घटना के तीन दिन के अन्दर ही अज्ञात आरोपियों का पता लगाया जा कर उन्हे गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जें से चोरी गया 10 लाख रूपये कीमत के 01 रनिंग मानीटर साईज 40 इंच, 01 मानीटर साईज 17 इंच, 02 मॉनीटर साईज 21 इंच, 02 मैक मशीन, लोकेशन साउन्ड बैग में रखा हुआ, 01 लेपल माईक, 02 कन्डेन्सर माईक, एक हेडफोन सिनाईजर कंपनी का, 01 बीन बैग, 01 गिटार जप्त करने में सफलता हासिल की है।

पकडे गये आरोपी - 1. संजू उर्फ धीरज पिता अवधेश रघुवंशी उम्र 18 साल नि मेघदूत नगर इन्दौर तथा 2. हर्ष पिता सुरेश सिसोदिया उम्र 19 साल नि जिनेश्वर स्कूल के पास सुखलिया इन्दौर सहित तीनो नाबालिग आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबध मे गहन पूछताछ की जा रही है जिनसे चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है । आरोपी संजू रघुवंशी के विरूद्ध पूर्व में भी मारपीट, अवैध शराब, अवैध शस्त्र रखने के आधा दर्जन आपराधिक मामले पंजीबद्ध है ।

      उक्त कार्यवाही मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना हीरानगर की उनि सुमन तिवारी, सउनि एच एच कुरेशी, आर. जितेन्द्र गोयल, आर.मनोज पटेल, आर.रविपाल, आर विनोद पटेल, आर विशाल जादौन एवं आर महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।




§ इंदौर क्राइम ब्रान्च की टीम ने सिमरोल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 04 आरोपियों को दबोचा।

 §  होंडा सिटी कार तथा दोपहिया वाहन पर शराब रखकर इंदौर ला रहे थे आरोपी, चोरल चैकी के पास चेकिंग कर पकड़ा।

§  आरोपियों से करीबन 01 लाख 30 हजार रुपये कीमत की अंग्रेजी शराब की 15 पेटी हुईं बरामद।

§  होंडा सिटी कार तथा दोपहिया वाहन भी किया जप्त।

§  पूछताछ जारी, शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना।

   इन्दौर दिनांक 29 जुलाई 2020 - पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री हरिनारायणचारी मिश्र इन्दौर (शहर) द्वारा शहर मे वाहन अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने एवं आरोपियो की पतारसी कर उनकी धरपकङ  करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था, उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध शाखा) इंदौर श्री राजेश दंडोतिया द्वारा क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम को इस दिशा मे प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।

इसी अनुक्रम में सूचना संकलन के दौरान क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम को मुखबिर तन्त्र के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लेकर अवैध रूप से चार पहिया वाहन के जरिये बलवाड़ा तरफ से इंदौर आ रहें हैं, सूचना पर क्राइम ब्रान्च इंदौर की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना सिमरोल पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए, भेरूघाट से आगे चोरल चैकी के पास, नाकाबंदी की जहाँ पर वाहनों की चेकिंग शुरू की गई, इसी दरमियान मुखबिर से ज्ञात सूचना के समान वाहन दिखाई देने पर उसे रोककर चेक किया गया तो उपरोक्त हौंडा सिटी कार क्रमांक एमपी 09 एच डी 6177 में से  15 पेटी (प्रत्येक पेटी में 12 बोतल) अंग्रेजी शराब, की बरामद हुईं।

                बरामद शराब में 04 पेटी रॉयल स्टेज, 05 पेटी ब्लू चिप, 03 पेटी बॉम्बे व्हिस्की, और 04 पेटी मेकडोवेल व्हिस्की की हैं जिनके सम्बन्ध में लायसेंस तलब करने पर आरोपियों ने नहीं होना बताया बाद अवैध शराब तथा हौंडा सिटी वाहन के साथ ही मोटरसाइकिल क्रमांक डच्09टफ3078 को जप्त कर कार में सवार चारों आरोपियों 1. छोटू पिता कैलाश बछानिया उम्र 19 वर्ष निवासी 1819 रूपनगर बांगड़दा रोड इंदौर, 2. कैलाश पिता गुलाब सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी मकान नंबर 254 न्यू गोविंद कॉलोनी इंदौर, 3. रितेश पिता भवर सिंह नागर उम्र 38 वर्ष निवासी टिंचा फॉल थाना सिमरोल इंदौर, 4. अमीन उर्फ अमन पिता अनीश सिद्दीकी उम्र 22 वर्ष निवासी सिरपुर थाना चंदन नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया। माल मश्रुका जप्त कर सभी आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर थाना सिमरोल में अपराध क्रमांक 227ध्20 धारा 34(2) के तहत पंजीबद्ध किया गया है।

आरोपीगण कहाँ से शराब ला रहे थे, एवं आगे किन लोगों को सप्लाय करने वाले इस सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिसमे शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की संभावना है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 97 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 29 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 28 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 97 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

29 आदतन व 33 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 29 आदतन एंव 33 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती व 06 गिरफ्तार वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को 03 गैर जमानती, व 06 गिरफ्तार वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर म न 84 के सामनें सुमन नगर मंगल सिटी माल के पीछे विजय नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 84 सुमन मगंल सिटी माल के पीछे विजय नगर निवासी सकाराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 365 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को 16.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मरिमाता पुलिया के पास इन्दौर से सट्टंे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, मिलें, गली न 02 बाणगंगा निवासी लखन पिता विष्णु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 520 रुपयें नगदी वं सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर 18.0 बजें से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी के पास पिगडम्बर थाना किशनगंज इन्दौर से सट्टंे की गतिविधियो मे लिप्त  मिलें, एक आरोपी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1850 रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर 23.15 बजें से मिलीं सूचना के आधार पर सोदानसिंह का रूणजी कांकड गौतमपुरा इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, आशिक उर्फ लाला, विकास पाटीदार, महेंद्र पाटीदार, कालु शाह, जितेंद्र गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 14 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर श्यामाचरण शुक्ला नगर चैराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 184 श्यामाचरण शुक्ला नगर निवासी अजय उर्फ अज्जु और लीलाबाई उर्फ काली को पकडा गया। पुलिस द्वारा सनके कब्जे से 3300 रूपयें कीमत की 39 क्वार्टर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लम्हे गार्डन के पास पटेल नगर खजराना और चमार मोहल्ला खजराना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,  बी पटेल नगर खजराना निवासी लालसिंह और चमार मोहल्ला खजराना निवासी रामु बाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 7 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को 19.0 बजंे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 76 अंवतिका नगर स्कीम न 71 इन्दौर निवासी नीरज उर्फ दादू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाडी मोहल्ला और चांदनी चोक रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी रवि उर्फ तुलसीराम और चांदनी चैक रंगवासा राऊ निवासी अयोद्धा बाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ग्राम पालिया आरोपी के घर के सामनें और माली बडोदिया थाना हातोद इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम पालिया निवासी दिनेश और ग्राम माली बडोदिया थाना हातोद निवासी सौरमबाई चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2800 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मांडव फाटा मानपुर और मानपुर पुलिस थाने के सामनें एबी रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, चंद्रभागा थाना रावजी बाजार निवासी रणजीत और दिपक और 15/5 भाट मोहल्ला पलसीकर थाना रावजी बाजार निवासी सचिन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तसल्ली होटल के सामनें इन्दौर अहमदाबाद रोड बेटमा और कालासुरा फाटा मेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, पालिया रोड हातोद निवासी कमल पिता शकंर नांदी और 831 द्वारकापुरी निवासी नानक पिता बालचंद्र तलरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को 18.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वडला बंगाली पानी की टंकी के सामनें खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, गोसिया मस्जिद के पीछे मेहरबाल बली मल्टी खजराना निवासी सोनु उर्फ इमरान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे स अवैध छुरा जप्त किया गयां।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मित्र बंधु नगर जाने वाला कच्चा रास्ता और गैस गोडाउन के सामनें बिचैली हप्सी चैराहा सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, म न 4 पीडब्लयुडी क्वार्टर पत्रकार चैराहा निवासी शुभम दवाडे और मित्र बंधु नगर निवासी अर्जुन शिंदे पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक पृथक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 जुलाई 2020 को 01.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदी ग्राम मैदान इन्दौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 251 स्टेडियम ग्राउंड परदेशीपुरा निवासी मयंक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।