इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2015-पुलिस कन्ट्रोलरूम के सभागार मे आज दिनांक 30.04.2015 को सेवा निवृत हुए पुलिस अधिकारियो का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री जे. डी. भोंसलें के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो उप निरीक्षक चन्द्रभानसिंह-डीएसबी शाखा, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह-थाना आजाद नगर, प्रआर. 362 रामचंद्र-डीआरपी लाईन, प्रआर. 537 लक्ष्मीनारायण-थाना यातायात पूर्व, प्रआर. 1839 उमरावसिंह-थाना हीरा नगर, प्रआर. 2956 अमरसिंह यादव-थान एमजी रोड़ तथा आरक्षक 2140 तुलाराम-डीआरपी लाईन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाई दी।
समारोह में सेवानिवृत हुए पुलिस अधिकारियो उप निरीक्षक चन्द्रभानसिंह-डीएसबी शाखा, सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्रसिंह-थाना आजाद नगर, प्रआर. 362 रामचंद्र-डीआरपी लाईन, प्रआर. 537 लक्ष्मीनारायण-थाना यातायात पूर्व, प्रआर. 1839 उमरावसिंह-थाना हीरा नगर, प्रआर. 2956 अमरसिंह यादव-थान एमजी रोड़ तथा आरक्षक 2140 तुलाराम-डीआरपी लाईन को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर इन्हे कार्यमुक्त प्रमाण पत्र एवं स्मृतिस्वरूप प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सहयोगियों ने उन्हे उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए, जीवन की आगामी पारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए आत्मीय विदाई दी।