इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि, गुजरात के कुछ लोग गुजरात से वाहन चुराकर इंदौर में लाकर बेच रहे हैं। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिटटू सहगल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १ ट्वेरा कार एवं १ पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव को दिनांक २०/७/२०१० को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति बत्रा आटोडील, खातीवाला टैंक इंदौर के पास खडे होकर काले रंग की ट्वेरा शैवरलै टर्वो कम्पनी की कार नम्बर जी.जे.६ /डी.जी./८७१९ का सौदा औने-पौने दामों में कर रहे हैं, वह कार चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के सउनि. पी.एस.चौहान, प्र.आर. जयप्रतापसिंह, प्र.आर. केषवसिंह, प्र.आर. अनिलसिंह, तथा आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक काले रंग की ट्वेरा कार नम्बर जी.जे.६/डी.जी./८७१९ खडी दिखी, जिसके अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुऐ थे, जिनके टीम द्वारा नाम पता पूछा गया तो हडबडा गये, तथा ट्वेरा कार के कागजात पूछने पर पसीना-पसीना हो गये। उक्त दोनों व्यक्तियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अरविंद उर्फ शैलेष पिता राजू भाई पटेल (३०) निवासी ए-३, सोहमपार्क सोसायटी, बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) एवं दूसरे ने अपना नाम रामभाई पिता भीमा भाई लभरिया (२८) निवासी ग्राम अमरापर, थाना थानगढ, जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात का बताया, जिनसे मौके पर पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि, हम दो गाडियां गुजरात से बेचने के लिये इंदौर लाये थे, तथा हमारा एक साथी एक पजेरो गाडी को लेकर चौईथराम की तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना पर गुलजार चौकी पर नाकेबंदी की गई थोडी देर बाद चौईथराम तरफ से एक पजेरो क्रमांक-जी.जे./१८/ए.सी./१८४७ आते दिखी जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछते अपना नाम रवि कुमार पिता छगन भाई कोठारिया (२४) निवासी बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) का बताया, तथा गाडी के कागजात होना नहीं बताया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त तीनों आरोपियों से थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव एवं उनकी टीम के द्वारा अब तक एक ट्वेरा एवं एक पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद की जा चुकी हैं। आरोपियों से और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक टीम उप निरी. राजेष साहू के नेतृत्व में रीवा, सतना, जबलपुर, रवाना की गई है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -
१. एक काले रंग की ट्वेरा शैवरलै, टर्वो कम्पनी की स्ण्ज्ण् २५ए छवण् ळश्र६.क्ळ.८७१९
२. एक पजेरो कार पीले रंग की छवण् ळश्र१८.।ब्.१८४७
उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव एवं उनकी टीम के सउनि. पी.एस.चौहान प्र.आर. २५०१ जयप्रतासिंह, प्र.आर.४०० केषवसिंह, प्र.आर. ७१२ अनिल गौतम आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई