Monday, December 24, 2012

राष्ट्रीय स्तर के सायबर कोर्स का समापन




इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल, इंदौर में दिनांक 17.12.2012 से प्रारंभ हुए राष्ट्रीय स्तर के सायबर अपराध एवं अनुसंधान कोर्स का आज समापन हुआ। इस कोर्स में भारत के 11 राज्यों के 25 उप निरीक्षक से उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों को निम्नानुसार विषयों पर सघन प्रशिक्षण प्रदान किया गया :-
1. कंप्यूटर एवं इंटरनेट का बुनियादी प्रशिक्षण :- इस भाग का प्रशिक्षण  जीएसटीआईएस इंदौर के कंप्यूटर साईन्स व आई.टी. विभाग के प्रोफेसरों ने विस्तृत रूप से प्रदान किया । 
2. सायबर अपराध का बुनियादी प्रशिक्षण :- इस भाग का प्रशिक्षण मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा केस-स्टडीज के माध्यम से व तकनीकी प्रशिक्षण के माध्यम से प्रदान किया ।
3. सायबर अपराध घटनास्थल प्रबंधन एवं सायबर अपराध अनुसंधान प्रशिक्षणः- इसकी विस्तृत जानकारी कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम जो कि भारत सरकार की संस्थान है, उसके डायरेक्टर श्री ओमवीर व वरिष्ठ साइंटिफिक अधिकारी श्री एस.बाबू द्वारा प्रदान की गई । 
4. बैंक फ्राड(धोखाधड़ी) एवं एटीएमफ्राड संबंधी प्रशिक्षण :- इस संबंध में प्रशिक्षण इंदौर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रशिक्षण संस्थान के मुखय प्रबंधक व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रभावी रूप से प्रदान किया गया । 
5. इंफार्मेशन टेक्नॉलॉजी एक्ट का प्रशिक्षण :- इस भाग में माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश के जबलपुर से आये आई.टी. रजिस्ट्रार श्री कुलदीप कुशवाह व माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री अवनीश गर्ग द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 
इस विस्तृत प्रशिक्षण से सभी राज्यों के पुलिस अधिकारी पूर्ण रूप से प्रभावित हुए। पीआरटीएस द्वारा प्रदान किये गये इस प्रशिक्षण की सभी प्रतिभागियों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। सभी का यह मत था कि न केवल उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर मिला अपितु क्षेत्र की जानकारी व भ्रमण करने का भी पूर्ण अवसर प्रदान किया गया, जिसकी एक आदर्श प्रशिक्षण कार्यक्रम के रूप में सराहना भी की गई। समापन समारोह के मुखय अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, विशेष सशस्त्र बल, श्री आर. के. शुक्ला थे। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये व अपने उद्‌बोधन में सायबर क्राईम के बढ़ते महत्व व इनका प्रभावकानून-व्यवस्था की स्थिति व अन्य अपराधों पर पड़ने के संबंध में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सचेत किया। उन्होंने पीआरटीएस द्वारा चलाये गये इस आदर्श प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिये संस्था के पुलिस महानिरीक्षक श्री वरूण कपूर व उनके समस्त स्टॉफ की प्रशंसा की । 
समापन समारोह कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस महानिरीक्षक  श्री वरूण कपूर ने बताया कि समारोह में बिहार के उप पुलिस अधीक्षक श्री अमृतेंद्र शेखर ठाकुर व महाराष्ट्र पुलिस के उप निरीक्षक श्री आर.आर.शेल्के ने भी अपने विचार व्यक्त किए और संस्था के इस प्रयास को सराहा व यह आश्वासन भी दिया कि वह अपने-अपने राज्यों में जाकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर पुलिस विभाग के माध्यम से इस प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान कराने का प्रयास करेंगे। अंत में मुखय अतिथि श्री आर.के.शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया व संस्थान की ओर से आभार श्री अंकित शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक रेडियो ने माना ।

01 आदतन तथा 38 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 38 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 27 गिरफ्तारी, 93 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 13 स्थायी, 27 गिरफ्तारी व 93 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये। 

जुऑ खेलते हुए मिले 32 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले जोवेद खान,मोह0 जावेद, मेहमूद, शेख अल्ताफ, शाहरूख याकूब, असगर, नानूराम, शोभाराम, श्यामलाल, सुनिल, मुकेश, मनीष, नरेन्द्र , संतोष पप्पू, प्रकाश, को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 45 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 13.50 बजे नेहरूनगर राऊ कोल्ड स्टोरेज के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले मोहसीन, लखन, रवि, राजेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 3 हजार 400 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
  पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 15.20 बजे आदर्द्गा विजासन नगर स्कूल के पीछे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले  सरदार उर्फ अंकित, त्रिलोक, आकाश, लक्की, सुनिल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 2 हजार 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को एमआईजी थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रितेश, जुगलकिशोर, पूनम, चन्द्रअजय, गुमान, सत्यनारायण, विष्णु, शंकर,सत्यनारायण को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 980 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुए आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 18.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कूल के पास ग्राम चिकली से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले विष्णु पिता मांगीलाल पंवार (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई। 
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2012- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 15.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आयडियल स्कूल वाली गली संगम नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले गोमती नगर निवासी नरेन्द्र पिता अर्जून प्रजापत (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 16.30 बजे मॉर्डन चौराहा सांवेर रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले भामजी का भट्‌टा भागीरथपुरा निवासी मन्ना उर्फ मनीष पिता बाबूलाल (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 हसिया जप्त किया गया।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2012 को 16.00 बजे जिंसी हाट मैदान द्गिाव मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 5/1 जूना रिसाला निवासी मोह. आरिफ पिता अ. हफीज को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।