Thursday, July 15, 2010

मालवा मील चौराहे से परदेषीपुरा थाना जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य प्रारम्भ रहने तक सरवटे बस स्टैण्ड से जाने वाली सभी यात्री बसों तथा इंदौर उज्जैन उपनगरीय सेवा वाहनों का निर्माण कार्य पूर्ण होने तक अस्थाई मार्ग परिवर्तन

इंदौर,१५ जुलाई २०१०-यातायात थाना प्रभारी पूर्वी क्षेत्र श्री एच.एस.रधुवंषी ने बताया कि वर्तमान में मालवामील चौराहे से परदेषीपुरा थाना की ओर जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है,रोड़ निर्माण कार्य से मालवामील तथा उसके आस-पास के मार्गो पर यातायात का अत्यधिक दबाव होने से दिन में कई बार यातायात जाम की स्थिती निर्मित हो रही है। अतः आम वाहनों को होने वाली असुविधा एवं लगातार हो रहे यातायात जाम की समस्या के नियन्त्रण एवं इन मार्गो पर यातायात का दबाव कम करने हेतु यातायात विभाग व्दारा  सरवटे बस स्टैण्ड से उज्जैन की ओर जाने वाली सभी यात्री बस तथा इंदौर उज्जैन उपनगरीय सेवा वाहनों का अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन किया जाकर इन सभी यात्री बस वाहन चालकों से अपील की है कि वे  उक्त मार्ग निर्माण कार्य पूर्ण होने तक अस्थाई रूप से निम्नानुसार परिवर्तित मार्ग से ही आवागमन कर यातायात पुलिस को सहयोग प्रदान करें । अस्थाई परिवर्तित मार्ग :-    सरवटे बस स्टैण्ड से रेल्वे स्टेषन,छोटीग्वाल टोली,नेहरू प्रतिमा,गीताभवन होकर ए.बी.रोड़ होकर व्हाईटचर्च चौराहे से पिपल्याहाना से रिंगरोड़ का उपयोग करते हुए मालवी पैट्रोल पम्प से एम.आर.-१० होकर उज्जैन रोड़ से आवागमन रहेगा । 
   

१२ आदतन अपराधी एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३९ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५४ गिरफ्तारी व १७९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५४ गिरफ्तारी व १७९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जुलाई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १४३ जुलाई २०१० के २३.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रामबाग १५ नम्बर स्कूल के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए गब्बू पिता कृष्णाराव (३७) निवासी मल्हारआश्रम सरकारी क्वाटर रामबाग इन्दौर, तथा जीतू निवासी बक्षीबाग इन्दौर को पकडा तथा इनके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० के ११.४० बजे ६८ लुनियापुरा के सामने इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ६८ लुनियापुरा इन्दौर निवासी मनोज पिता किशनलाल सोनकर, तथा संजू पिता मदनलाल सोनकर को पकडा तथा इनके कब्जे से २ हजार ८०० रूपये कीमत की ९६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० के १५.४० बजे ग्राम गायकवाड चौराहा किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले छोटेलाल पिता हीरालाल (४०) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जुलाई २०१०- पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० के १५.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला जूनीइन्दौर में तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ६/१ मोमीनपुरा इन्दौर निवासी हारूण पिता रफीक (२२), तथा मजिदबाबा पिता मुनना खां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार ४३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० के २०.१५ बजे शीतलनगर भूसामण्डीे सामने मालवीय पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले बाबू, सुरेश, बलीराम तथा कैलाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस तुकोगज द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० के १५.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोमा की फैल इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले यही ५३९ चौहाननगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता नानूराम सोंलकी (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद एवं सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १५ जुलाई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० को १६.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत पारसी मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ५२ श्रद्धानन्द मार्ग इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता राजेन्द्र शिंन्दे (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० को २३.५० बजे बाणगंगा मैन रोड कालाली के सामने इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही महाराणा प्रताप नगर इन्दौर निवासी रामजानी पिता पे्रमनारायण (२३)तथा भगतसिह नगर बाणगंगा इन्दौर निवासी मैथ्यू डेनियल उर्फ अय्‌या पिता थामस डेनियल (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक देशी कट्टा १२ बोर का बरामद किया गया। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १४ जुलाई २०१० को ११.५० बजे न्यूगोरी नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही न्यू गौरीनगर इन्दौर निवासी सन्नू पिता राजू जतेरिया (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।