इन्दौर -दिनांक १६ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Wednesday, June 16, 2010
०३ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १६ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १२१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार,
इन्दौर- दिनांक १६ जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यही पंचमूर्ति नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही गगानगर इन्दौर निवासी सचिन पिता बसन्त खर्राटे (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी बसन्त को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
जुऑ खेलते हुए ऑठ जुऑरी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १६ जून २०१०- पुलिस गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक १५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम खेडोदिया गोतमपुरा से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोरभ नायता, मेहरवानसिह, एहसान तथा मोम्मद एहसान को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १५ जून २०१० को हम्माल मोहल्ला महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद सलीम, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद इकबाल, तथा बकार मोहम्मद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १६ जून २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड राधास्वामी चौराहे के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ९५ पिपल्या हाना इन्दौर निवासी राजेश पिता नाथूराम मालवीय (१९), तथा ७४ एकतानगर इन्दौर निवासी मुकेश पिता श्री राम तवॅर (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक तलवार व एक खंजर बरामद किया गया।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १६ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १५ जून २०१० को १८.२० बजे श्रीमती नीताली पति मयंक (२०) निवासी ८२/२ राजेन्द्रनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही चॉदमारी धार रोड इन्दौर निवासी इसके पति मयंक पिता कुन्जीलाल, ससुर कुन्जीलाल, तथा सास राधाबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६,३४ भा. द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया नीताली की शादी ६ अपै्रल जून २००९ को मयंक के साथ हुई थी। तभी से फरियादिया का पति मयंक, ससुर कुन्जीलाल, तथा सास राधाबाई द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते हैे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति मयंक, ससुर कुंजीलाल, तथा सास राधाबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)