Monday, October 15, 2012
क्राईमब्रांच द्वारा वाहनचोर/नकबजन पकड़ा
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह को शहर में वाहनचोरी एवं नकबजनी की लगातार बढ़ रही घटनाओं की रोकथाम के लिये निर्देशित किया गया था। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाईकल व चोरी का माल बेचने के लिये रणजीत हनुमान मंदिर के पास घूम रहा है। टीम द्वारा तस्दीक करने पर उस व्यक्ति को पकड़ा गया, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शंकर पिता रामसिंह कटारिया जाति भील 36 साल निवासी इंद्रानगर जुग्गी झोपडी राजमोहल्ला इन्दौर बताया तथा वह बाडी टेम्पल जिम बाबी छावडा की बिल्डींग मनी सेन्टर में मालिश का काम करता है। शंकर से गाडीयों व चोरी के माल के संबंध में पूछने पर उसने बताया की उसके साले राजू पिता रमेश निवासी भील कालोनी तथा भेरू पिता रमेश निवासी राजनगर के साथ मिलकर जूनीइंदौर व बाणगंगा से गाडीयां चुराई है व सदरबाजार की पुलिसलाईन में नकबजनी की है एवं एमजी रोड में भी नकबजनी की है। आरोपी की निशादेही पर मनीसेंटर में पीछे छुपाकर रखी गई हीरो होण्डा स्टेनर व खोली हुई टीवीएस की गाडी बरामद की व दो गैस की टंकीयां एक एलसीडी व उसके हिस्से में आये सोने चांदी के जेवरात जप्त किये और अन्य मामलों में भी पुछताछ जारी है आरोपी से अन्य वारदातें मिलने की उम्मीद है। उक्त आरोपी को मश्रुका सहित थाना एमजी रोड के सुपुर्द किया गया। आरोपी के साले राजू व भेरू इंदौर शहर के कुखयात नकबजन हैं। उनके ऊपर दर्जनों नकबजनी के केस न्यायालय में चल रहे हैं अभी दोनों नकबजनी के मामले में सेंट्रल जेल में बंद है। उक्त आरोपी को पकड़ने में टीम के सउनि नाथूराम दुबे, प्र.आर. चंदरसिंह, अवधेश अवस्थी, आरक्षक रणवीरसिंह, अजीत यादव, जितेन्द्र सेन, बसीर खान का सराहनीय योगदान रहा।
घटस्थापना दिवस के लिये विशेष यातायात प्रबन्ध
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- दिनांक 16.10.2012 को शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मॉ दूर्गा की घट स्थापना होगी । जिसमें शहर के विभिन्न स्थानों से गरबा मण्डल मॉ दुर्गा की मूर्ति क्रय करने हेतु अपने-अपने मण्डलों के साथ गरबा नृत्य करती बालिकाओं के समूह में खातीपुरा उतार,मालवामील, विजयनगर, बंगाली चौराहा एवं छावनी से मॉ दुर्गा की मूर्ति लेकर, अपने-अपने गन्तव्य स्थानों को वापस होगी । उपरोक्त सभी स्थान पूर्व से ही अत्यधिक यातायात दबाव वाले है, एैसे समय सामान्य वाहनों के आवागमन की सुविधा हेतु यातायात विभाग व्दारा इन विशेष स्थानों पर से सामान्य वाहनों के लिये अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन व्यवस्था प्रातः9 बजे से सामान्य आवागमन होने तक लगायी गयी है ।
1-खातीपुरा उतार मूर्ति विक्रय स्थल व्यवस्था के अन्तर्गत बड़े आकार के वाहन जिसमें सिटीबस, चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तन लाल अस्पताल से शास्त्री मार्केट, अण्डरब्रिज होकर न्यु सियागंज, श्रमशिवर पत्थरगोदाम, स्नेहलतागंज, श्रमशिविर से होकर अपने गन्तव्य प्रस्थान कर सकेगें । जवाहर मार्ग से संजय सेतु रिवर्स साईड रोड़ सेमृगनयनी की ओर आने वाले बड़े आकार के सिटीबस एवं चार पहिया वाहन का एम.जी.रोड़ पर आना प्रतिबंधित रहेगा। एैसे वाहन जवाहर मार्ग का उपयोग कर अपने गन्तव्य तक पहुॅच सकेगें ।
2-मालवामील मूर्ति विक्रय स्थल की व्यवस्था के अन्तर्गत मालवामील के यातायात को नियन्त्रित करने हेतु पाटनीपुरा से एल.आय.जी.की ओर बड़े आकार के वाहन जिसमें सिटीबस/चारपहिया वाहनों को पाटनीपुरा से तीन पुलिया परदेशीपुरा की ओर परिवर्तित किया जावेगा। इसी प्रकार लेन्टर्न चौराहे से मालवा मील की ओर जाने हेतु आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित कर एैसे वाहनों के लिये रेसकोर्स के माध्यम से जंजीरा चौराहा, इण्डस्ट्रीज हाउस की ओर भेजा जावेगा ।
3-छावनी क्षेत्र की व्यवस्था हेतु अधिक दबाव होने की स्थिती में आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था जी.पी.ओ.चौराहे से ए.बी.रोड़ पर तथा लक्ष्मीनारायण दूध वाली की गली से बी.जे.पी.कार्यालय होकर भाया पैट्रोल पम्प की ओर, अर्जुन प्याऊ से मधुमिलन होकर उपरोक्त वाहनों को आवागमन कराया जा सकेगा ।
4- बंगाली चौराहा पर यातायात के दबाव होने की स्थिती में आवश्यकतानुसार केवल बड़े आकार वाले वाहनों को पिपल्याहाना से बायपास अथवाखजराना चौराहे से बायपास की ओर आवागमन कराने की व्यवस्था की गयी है।
1-खातीपुरा उतार मूर्ति विक्रय स्थल व्यवस्था के अन्तर्गत बड़े आकार के वाहन जिसमें सिटीबस, चार पहिया वाहनों का मार्ग परिवर्तन लाल अस्पताल से शास्त्री मार्केट, अण्डरब्रिज होकर न्यु सियागंज, श्रमशिवर पत्थरगोदाम, स्नेहलतागंज, श्रमशिविर से होकर अपने गन्तव्य प्रस्थान कर सकेगें । जवाहर मार्ग से संजय सेतु रिवर्स साईड रोड़ सेमृगनयनी की ओर आने वाले बड़े आकार के सिटीबस एवं चार पहिया वाहन का एम.जी.रोड़ पर आना प्रतिबंधित रहेगा। एैसे वाहन जवाहर मार्ग का उपयोग कर अपने गन्तव्य तक पहुॅच सकेगें ।
2-मालवामील मूर्ति विक्रय स्थल की व्यवस्था के अन्तर्गत मालवामील के यातायात को नियन्त्रित करने हेतु पाटनीपुरा से एल.आय.जी.की ओर बड़े आकार के वाहन जिसमें सिटीबस/चारपहिया वाहनों को पाटनीपुरा से तीन पुलिया परदेशीपुरा की ओर परिवर्तित किया जावेगा। इसी प्रकार लेन्टर्न चौराहे से मालवा मील की ओर जाने हेतु आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित कर एैसे वाहनों के लिये रेसकोर्स के माध्यम से जंजीरा चौराहा, इण्डस्ट्रीज हाउस की ओर भेजा जावेगा ।
3-छावनी क्षेत्र की व्यवस्था हेतु अधिक दबाव होने की स्थिती में आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था जी.पी.ओ.चौराहे से ए.बी.रोड़ पर तथा लक्ष्मीनारायण दूध वाली की गली से बी.जे.पी.कार्यालय होकर भाया पैट्रोल पम्प की ओर, अर्जुन प्याऊ से मधुमिलन होकर उपरोक्त वाहनों को आवागमन कराया जा सकेगा ।
4- बंगाली चौराहा पर यातायात के दबाव होने की स्थिती में आवश्यकतानुसार केवल बड़े आकार वाले वाहनों को पिपल्याहाना से बायपास अथवाखजराना चौराहे से बायपास की ओर आवागमन कराने की व्यवस्था की गयी है।
पुलिस के शहीदो की स्मृति में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- तीरथबाई कलाचंद विद्यालय में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2012 को पुलिस के शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल ंिसह कुशवाह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर राजेश सहाय ने विद्यार्थियों से वार्तालाप की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सिंह कुशवाह ने विद्यार्थियो को पुलिस के वास्तविक कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि आज समय बदल गया है देश का प्रत्येक नागरिक पुलिस के कार्यों तथा उपलब्ध होने वाली सहायताओं से अवगत है तथा प्रत्येक नागरिक आवश्यकता पडने पर पुलिस की मदद ले सकता है।
इस अवसर पर उन्होने निबंध प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रतिभाओं को पुरूस्कृत किया। निबंध प्रतियोगिता में दिव्यम दुबे प्रथम, लव कुमरावत द्वितीय तथा नीतिशा मेहरा को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
चित्रकला प्रतियोगिता में नीतिशा त्रिवेदी प्रथम, श्रेया सोनी द्वितीय तथा आदित्य सोनी को तृतीय पुरूस्कार प्रदान किया।
अंत मे विद्यालय के प्राचार्य ले. कर्नल वसंत द्गिांत्रे (से.नि.) ने मुखय अतिथी एवं अन्य पुलिस सहयोगी तथा नगर सुरक्षा समीति के सदस्यों को भेंट स्वरूप विद्यालय का प्रतीक चिन्ह व विद्यालय मेग्जीन देकर उनका सम्मान एवं आभार प्रदशन किया।
राजू सिहोते के अंधेकत्ल का पर्दाफाश, डीएनए जांच के आधार पर हुई थी पहचान
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- पुलिस अधीक्षक पद्गिचम श्री अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि दिनांक 07 मार्च 2012 को क्षिप्रा थाना क्षेत्रांतर्गत राजू पिता नजीर सिहोते (40) निवासी मांगलिया की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। जांच के दौरान दिनांक 01 अप्रेल 2012 को पुलिस को एक नरकंकाल मिला था जिसकी डीएनए जांच करायी गयी। डीएनए जांच में कंकाल राजू सिहोते का होना पाया गया। मर्ग जांच पर से दिनांक 16 सितंबर 2012 को धारा 302 भादवि के तह्त अपराध पंजीबद्व किया जाकर विवेचना में लिया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय पॉल के निर्देशन में, एसडीओपी सांवेर अनिल पाटीदार के मार्गदशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा अनिल शर्मा व उनकी टीम द्वारा विभिन्न तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही थी, जांच में मनोजचौहान नामक व्यक्ति का मृतक के घर अक्सर आना-जाना तथा परेशान करना सामने आया था। कल दिनांक 14 अक्टूबर 2012 को पुलिस द्वारा मनोज पिता गोपीलाल चौहान (23) निवासी इटावा देवास को पकड़ा तथा सखती से पूछताछ की तो उसने राजू सिहोते की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी मनोज चौहान ने बताया कि उसके राजू सिहोते की पत्नी से अवैध संबंध थे, वह अक्सर राजू सिहोते के घर आता-जाता था। पूर्व में राजू सिहोते अपने परिवार के साथ देवास में रहता था, जहा पर उसका झगड़ा होने से वह मकान बदलकर मांगलिया में रहने लगा था, वहा पर भी मनोज चौहान आता था। घटना दिनांक को आरोपी मनोज चौहान ने राजू सिहोते को शराब पिलायी तथा उसे मार डाला।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 201, 364 भादवि बढ़ायी जाकर आरोपी को कोर्ट पेश किया गया जहा से उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनय पॉल के निर्देशन में, एसडीओपी सांवेर अनिल पाटीदार के मार्गदशन में थाना प्रभारी क्षिप्रा अनिल शर्मा व उनकी टीम द्वारा विभिन्न तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही थी, जांच में मनोजचौहान नामक व्यक्ति का मृतक के घर अक्सर आना-जाना तथा परेशान करना सामने आया था। कल दिनांक 14 अक्टूबर 2012 को पुलिस द्वारा मनोज पिता गोपीलाल चौहान (23) निवासी इटावा देवास को पकड़ा तथा सखती से पूछताछ की तो उसने राजू सिहोते की हत्या करना स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी मनोज चौहान ने बताया कि उसके राजू सिहोते की पत्नी से अवैध संबंध थे, वह अक्सर राजू सिहोते के घर आता-जाता था। पूर्व में राजू सिहोते अपने परिवार के साथ देवास में रहता था, जहा पर उसका झगड़ा होने से वह मकान बदलकर मांगलिया में रहने लगा था, वहा पर भी मनोज चौहान आता था। घटना दिनांक को आरोपी मनोज चौहान ने राजू सिहोते को शराब पिलायी तथा उसे मार डाला।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 201, 364 भादवि बढ़ायी जाकर आरोपी को कोर्ट पेश किया गया जहा से उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम विवेचना की जा रही है।
09 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 14 अक्टूबर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधीजो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
05 स्थाई, 27 गिरफ्तारी, 134 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 14 अक्टूबर 2012 को 05 स्थाई, 27 गिरफ्तारी व 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
अवैध शराब बेचते/ले जाते आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 15 अक्टूबर 2012- पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2012 को 23.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 127 बिजासन रोड़ के सामने से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले विद्गााल उर्फ कालू पिता राजू राठौर (19) को पकडागया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार रूपये कीमत की 300 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)