Friday, March 3, 2017

6 माह से फरार आरोपी पुलिस थाना खजराना द्वारा गिरफ्तार


इन्दौर 03 मार्च 2017-इंदौर शहर में अपराधो पर नियंत्रण हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा फरार अपराधियों एवं वारंटियों की धरपकङ की कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 03.03.17 को पुलिस थाना खजराना द्वारा 6 माह से एक प्रकरण में फरार आरोपी शोएब पिता सिद्धिक खान निवासी 25,कदर कालोनी खजराना इंदौर को पकङने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 21.9.16 को फरयादी अजहर पिता मुन्ना खान निवासी नेता मुंडला इंदौर के शिकायत आवेदन जाँच पर से आरोपी शोएब पिता सिद्धिक खान निवासी 25,कदर कालोनी खजराना इंदौर के विरुद्ध आवेदक की फोर व्हीलर गाड़ी को अपने उपयोग में लेकर करने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र. 694/2016 धारा 406 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। उक्त आरोपी के विरुद्ध उक्त आशय के अन्य प्रकरण थाना एरोड्रम व इंदौर के ही दो अन्य थानों पर भी पंजीबद्ध है। आरोपी की तलाश के हरसंभव प्रयास किये गए किन्तु वह घटना दिनांक से ही फरार था, जिसमें आज दिनांक को सफलता प्राप्त हुई। आरोपी कोगिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना श्री कमलेश शर्मा तथा उनि योगेश गरासिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


हत्या के प्रयास के प्रकरण में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा ईनाम की उद्‌घोषणा


इन्दौर 03 मार्च 2017- पुलिस थाना लसूड़िया के अप. कं्र 39/2017 धारा 307,34,120-बी,212,109,467,468 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट प्रकरणके फरार निम्नांकित 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा ईनाम की उद्‌घोषणा की गई है।
            आरोपियान पुलिस थाना लसूड़िया के उक्त प्रकरण में घटना दिनांक से लगातार फरार है पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी व गिरफ्तारी के हरसंभव प्रयास के उपरांत भी अभी तक आरोपियों को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।अतः प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ईनाम घोषित किया गया है। जो कोई भी व्यक्ति या पुलिस अधीकारी/कर्मचारी उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी करेगा या गिरफ्तारी की सूचना देगा, जिससे आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके, उसे प्रत्येक आरोपी के सम्मुख दर्शायी गयी नगद राशि के पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा। सूचनाकर्ता यदि चाहेगा तो उसका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा।
आरोपीगण का नाम व उद्‌घोषित राशि-

1.       सत्यनारायण उर्फ नारायण पिता रमेशचंद्र लुनिया (38) नि. 705-ए बजरंग नगर इन्दौर- 20 हजार रूपयें।
2.       दिनेश पिता रतनलाल वर्मा (38) नि. 98 हिम्मत नगर पालदा इन्दौर- 10 हजार रूपयें।
3.       सागर पितारामचंद्र प्रजापत नि.317/3 मुखर्जी नगर इन्दौर- 10 हजार रूपयें।
4.       राजेश गडकर पिता बृजमोहन गडकर नि. स्कीम नं. 54 इन्दौर- 10 हजार रूपयें।
5.       राहुल पिता प्रेमराज शाक्यवार नि. 73 अहिल्या पल्टन इन्दौर- 10 हजार रूपयें।

6.    शंकर पिता प्यारचंद्र प्रजापति नि. 518 मेघदूत नगर इन्दौर- 10 हजार रूपयें।

ढाई लाख रू. कीमत की हीरे जड़ित चुड़ियों को चुराने वाला, आरोपी 24 घंटें में पुलिस थाना भंवरकुंआ की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी के अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रख कार्यवही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा ढाई लाख रू. कीमत की हीरे जड़ित चूड़ियों को चुराने वाले चोर को 24 घंटें में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना भंवरकुआं क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 02.03.17 को फरियादी रमेश चन्द्र गुप्ता पिता स्व. चिरंजीलाल जी गुप्ता (63) निवासी 117 पिपल्याराव एबी रोड भंवरकुंआ इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट की गयी कि उनके घर में रखी करीबन 250000 रू कीमत की हीरे जड़ित  चूड़ियों को कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और आरोपियों की पताारसीहेतु  थाना प्रभारी शिवपाल सिंह कुशवाह के नेतृत्व में तत्काल एक टीम को लगाया गया। पुलिस  टीम द्वारा विवेचना के दौरान फरियादी के घर के पड़ौस में चौकीदारी करने वाले  संजय नाम के व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गयी तो उसने ही उक्त चुड़िया चुराना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अंदर चोरी गए 2.5 लाख रू कीमती हीरे जड़ित चुड़ियों को बरामद कर आरोपी संजय भालसे पिता महेन्द्र भालसे उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम लखनगांव थाना ठीकरी जिला बडवानी हाल मुकाम 116 पिपल्याराव गुप्ता कंपाउंड एबी रोड भंवरकुंआ इंदौर को गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय में आज दिनांक 03.02.17 को पेश किया गया।

उक्त त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे में आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री शिवपाल सिंह कुशवाह व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 95 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 03 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02  मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 02 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीमा अस्पताल परिसर एवं रेडिमेड काम्पलेक्स इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 2/14 नंदा नगर इन्दौर निवासी-गणेश पिता चेतराम कुशवाह तथा 19 कुलकर्णी भट्‌टा इन्दौर निवासी-नितिन पिता देवीदास नागकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1420 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को दरगाह मैदान खजराना एवं ममता कालोनी खजराना इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 36 दौलतबाग कालोनी खजराना निवासी-साकिर पिता शब्बीर अली तथा ममता कालोनी खजराना निवासी-शरीफ पिता दाउद कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबे के पीछे बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं पर रहने वाले बलविन्दर सिंह पिता जसपाल सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 03 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 58 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसकेअंतर्गत-

10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऑ खेलते हुए मिले 13 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार परचौपाटी किशनगंज एवं चिनार पार्क गायकवाड़ तालाब के पास किशनगंज से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये मिलें, शिब्बू पिता अब्दुल अजीज, मुश्तकिम पिता अब्दुल हकीम, भूरू पिता यासमीन, मुनव्वर पिता यासीम खान, हमोद पिता बद्‌दू, फरहान पिता अब्दुल मुकीत, रवि पिता नेकराम वर्मा, अनन्त पिता दयाल चौधरी, विकास पिता रामदास चौधरी, बबला पिता त्रिलोकचंद जमादार, रोहित पिता किशोर वर्मा, प्रवीण पिता प्रेम वर्मा तथा नेमीचंद पिता सुन्दरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5290 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय जय ढाबा के सामने जवाहर टेकरी धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, जवाहर टेकरी धार रोड़ इंदौर निवासी शैलेष पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 08 क्वाटर अंग्रेजी शराब एवं 12बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 18.20 बजे, ग्राम सुरतीपुरा से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले प्रकाश पिता करणसिंह मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 मार्च 2017- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 02 मार्च 2017 को 01.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेह नगर झोपड़पट्‌टी, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेलीखेड़ा महूं के रहने वाले अजय उर्फ करण थापा तथा प्रवीण पिता प्रकाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन देशी पिस्टल, दो देशी कट्‌टे व तीन जिंदा राउंड मय एक मोटर सायकल के जप्त किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।