इन्दौर
03 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02
मार्च 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के
विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके
अंतर्गत-
15
संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 मार्च 2017 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत
में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया
जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की
गई।
03
गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 73 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहरमें
विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को
03 गैर जमानती, 14 गिरफ्तारी तथा 73
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट
तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिले 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
02 मार्च 2017-पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 02
मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के
आधार पर बीमा अस्पताल परिसर एवं रेडिमेड काम्पलेक्स इंदौर से सट्टे की गतिविधियों
में लिप्त मिलें, 2/14 नंदा नगर इन्दौर निवासी-गणेश पिता चेतराम
कुशवाह तथा 19 कुलकर्णी भट्टा इन्दौर निवासी-नितिन पिता
देवीदास नागकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1420 रूपयें नगदी
तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02
मार्च 2017 को दरगाह मैदान खजराना एवं ममता कालोनी खजराना इंदौर से सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 36 दौलतबाग कालोनी खजराना निवासी-साकिर
पिता शब्बीर अली तथा ममता कालोनी खजराना निवासी-शरीफ पिता दाउद कोपकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जे से 1540 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद
किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017- पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल
दिनांक 02 मार्च 2017 को 18.30 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर पंजाबी ढाबे के पीछे बायपास रोड़ इंदौर से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं पर रहने वाले बलविन्दर सिंह पिता जसपाल
सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2500 रूपयें कीमत की
50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
इन्दौर
03 मार्च 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर
(पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को
फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही
करते हुए कुल 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिसकेअंतर्गत-
10
आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 02 मार्च 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से
घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी
आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में
वैधानिक कार्यवाही करते हुए 10 आदतन व 11 संदिग्ध
बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
07
गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा
शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मार्च 2017 को
07 गैर जमानती, 13 गिरफ्तारी तथा 69
जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऑ खेलते हुए
मिले 13 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017-पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02
मार्च 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार परचौपाटी किशनगंज एवं चिनार पार्क
गायकवाड़ तालाब के पास किशनगंज से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुऑ खेलते हुये
मिलें, शिब्बू पिता अब्दुल अजीज, मुश्तकिम पिता अब्दुल हकीम, भूरू
पिता यासमीन, मुनव्वर पिता यासीम खान, हमोद पिता बद्दू,
फरहान
पिता अब्दुल मुकीत, रवि पिता नेकराम वर्मा, अनन्त पिता दयाल
चौधरी, विकास पिता रामदास चौधरी, बबला पिता त्रिलोकचंद जमादार, रोहित
पिता किशोर वर्मा, प्रवीण पिता प्रेम वर्मा तथा नेमीचंद पिता
सुन्दरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5290 रूपयें नगदी
तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02 आरोपी
गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 02
मार्च 2017 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय
जय ढाबा के सामने जवाहर टेकरी धार रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें,
जवाहर
टेकरी धार रोड़ इंदौर निवासी शैलेष पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 08 क्वाटर
अंग्रेजी शराब एवं 12बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 02
मार्च 2017 को 18.20 बजे, ग्राम सुरतीपुरा से अवैध शराब ले
जाते/बेचते हुये मिलें, यहीं के रहने वाले प्रकाश पिता करणसिंह मकवाना
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 250 रूपयें कीमत की
5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके
विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
03 मार्च 2017- पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 02 मार्च 2017 को 01.30 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर स्नेह नगर झोपड़पट्टी, इंदौऱ से अवैध
हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, तेलीखेड़ा महूं के रहने वाले अजय उर्फ
करण थापा तथा प्रवीण पिता प्रकाश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से
तीन देशी पिस्टल, दो देशी कट्टे व तीन जिंदा राउंड मय एक मोटर
सायकल के जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
No comments:
Post a Comment