Monday, May 24, 2021

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु स्थापित कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम के अंतर्गत कोरोना टेस्टिंग टीम के नोडल ऑफिसर के रुप मे पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की निरंतर रूप से टेस्टिंग में अभिन्न योगदान देने के लिए सूबेदार, श्री राजू सांवले को किया गया CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 

CHAMPION OF THE DAY

24 MAY, 2021

Mr. Raju Sanwale

Subedar, District Police Indore,

 


 

श्री राजू सांवले जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उनकी किसी भी प्रकार की परेशानी के निराकरण हेतु बनाए गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम के अन्तर्गत कोरोना बीमारी के लक्षणों वाले पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की निरंतर रूप से टेस्टिंग हेतु बनाई गई टीम के नोडल ऑफिसर के रुप मे अपनी टीम के साथ लगातर सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों  समय पर जांच हो जाए एवं उन्हें समय पर बेहतर ईलाज एवं उनकी देखभाल हो जाए, इसके लिए टेस्टिंग टीम में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

 

इस महामारी से निपटने के लिये सर्वप्रथम टेस्टिंग की सुविधा आसानी से उपलब्ध हो, इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की उपरोक्त बीमारी से संबंधित लक्षण होने पर समय से परीक्षण हो जाये इसके लिये, वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार सूबेदार श्री राजू सांवले व उनकी टीम द्वारा कोरोना जांच करने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ समन्यव स्थापित कर, प्रतिदिन डीआरपी लाईन इन्दौर में पुलिस कर्मियों व परिवार की सुलभता के साथ सावधानीपूर्वक जांच करवायी जा रही है। इनके द्वारा अभी तक करीब 4100 पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों की जांच करवायी गयी है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर ही संबंधितों को उचित सलाह व बेहतर ईलाज दिलवाया जा सका है। इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान हेतु बनाई गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिसकर्मियों के कोविड केयर सेंटर के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 

 

                इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री राजू सांवले द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




· पलासिया पुलिस की तत्परता से बुजुर्ग महिला की बची जान

 


·         दरवाजा तोड़कर तत्काल पहुँचाया अस्पताल

·         डॉक्टर ने बताया कि यदि थोड़ी देर और होती तो वृद्ध महिला की जान बचाना होता मुश्किल

 

इन्दौर दिनांक 24 मई 2021 - शहर में वृद्ध महिला पुरुष  अकेले रहने वाले बुजुर्गों की सुरक्षा हेतु सतर्कता रखने हेतु श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र,श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर इन्दौर ) श्री मनीष कपुरिया ,श्रीमान पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी द्वारा विशेष तौर पर  निर्देशित किया गया है,जिनके मार्गदर्शन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) (जोन-1) श्री जयवीर सिह भदोरिया व नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्रीमती पूर्ति तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी पलासिया निरीक्षक संजय सिंह बैस को निर्देशित किया गया था।

  आज दिनांक 24/05/2021 को टी आई पलासिया संजय सिंह बैस को खबर लगी कि चौथे माले में रहने वाली  एक बुजुर्ग महिला  उसके निवास 404 डे टावर 1/1 मनोरमागंज केनरा बैंक के पास इन्दौर की अपने घर से बाहर नही आई है,और आवाज देने पर गेट नही खोल रही है,सूचना मिलते ही तत्काल पलासिया पुलिस मौके पर पहुंची तथा पड़ोस वालों को की सहायता से दरवाजा तोड़ा गया। पुलिस ने नब्ज चेक करी तो बुजुर्ग महिला की सांसे चल रही थी और वह कुर्सी पर मूर्छित अवस्था में पड़ी थी। पुलिस ने मौके पर प्राथमिक उपचार करने के उपरांत तत्काल महिला को मयंक अस्पताल में भर्ती किया  पलासिया पुलिस की उक्त तत्पर कार्रवाई का आस  पड़ोस के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है। पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी ने पलासिया पुलिस कर्मियों को उक्त मानवीय कार्य हेतु पुरस्कृत किया है

 पड़ोसी द्वारा बताया गया है कि बुजुर्ग महिला का कैंसर का ऑपरेशन भी हुआ है तथा सोडियम लेवल गिर जाने के कारण मूर्छित हो जाती है इनके पति और दो लड़के हैं सभी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं उक्त बुजुर्ग महिला भी  ऑस्ट्रेलिया तथा इंदौर आना जाना करती हैं कुछ समय से लॉकडाउन के कारण इंदौर में ही उक्त पते पर  अकेले रह रही थी । पलासिया पुलिस के द्वारा उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी रखी जा रही है।उक्त कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह बैस के निर्देशन मे उप निरीक्षक अरविन्द खत्री ,सउनि टी ईक्का,प्र.आर.2850 किशोर सिंह,आर.3544 लक्ष्मणसिंह चौहान,आर.3131 धीरज,आर.2959 भागचन्द,आर.331 सचीन की सराहनिय भुमिका रही है।

थाना बेटमा को भारी मात्रा में शराब पकडने में मिली सफलता

 

·        

·         145 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफतार

पुलिस उप महानिरीक्षक, इंदौर श्री मनीष कपूरिया एवं पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम) श्री महेश चंद जैन द्धारा सीमावर्ती थानो पर लगातार करवाई जा रही चेकिंग के दौरान आज प्रात: 6.00 बजे एक उल्लेखनीय सफलता मिली, जब थाना बेटमा के सउनि रणसिंह चौहान व आर 3901 मुकेश चौहान को मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि घाटा बिल्लोद तरफ से आ रही पिकअप वाहन क्रमांक  MP-11-G-4875  में अवैध शराब है । मुखबिर सूचना पर सउनि रणसिंह चौहान व आर 3901 मुकेश चौहान द्धारा उक्त संदिग्ध वाहन का पीछा कर रोककर चेक किया तो उसमें 145 पेटी अवैध देशी शराब भरी होना पाई । आरोपी का नाम पता पूछते उसने अपना नाम कृष्णा पिता रमेश सोलंकी उम्र 32 साल निवासी 14/3 सत्य सांई बाग कालोनी थाना बाणगंगा इंदौर बताया तथा बदनावर चौपाटी जिला धार से अवैध शराब भरकर लाना बताया ।

                                अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू को उक्त अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त सभी आरोपियों को नामजद कर गिरफतार करवाने हेतु निर्देशित किया गया है ।

                                अवैध शराब जप्त करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पश्चिम)    श्री महेश चन्द जैन द्धारा 2000/- रूपये नगद ईनाम से पुरूस्कृत किया जा रहा है ।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 426 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 24 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 426 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुआं खेलतें हुए मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल गोपाल पैलेस के पीछे खुली जगह पर बिजली के खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता श्रीचंद बजाज, भूपेंद्र पिता सखाराम आर्य, विनायक पिता कन्हैय्यालाल गोधवानी और दीपक पिता अनिल राजानी, सागर पिता श्रीचंद बजाज, पीयुश पिता राजकुमार बजाज, मोहित पिता सुरज प्रेमानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की जुनी चाल नाले के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय, नितिन, तरूण, शिवम, करण, आनंद, नीलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोविंद पिता महिपाल बौरासी, सुरेश पिता राजाराम मकवाने, गोविंद पिता महेश गुप्ता, अनिल पिता ज्ञानसिंह राठौर, दीपक पिता मुरारीलाल मिश्रा, प्रमोद पिता वीरूप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारे पेंशनपुरा मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम, गोलु उर्फ सुमित, फरहान, सुनिल उर्फ गुड्डु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 780 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के बाहर ग्राम कायस्थखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मलखान, लाखन, विकास, करण, धर्मेंद्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध शराब सहित, 33 आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल शांति पथ रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/2 कडाव घाट थाना पंढरीनाथ निवासी आबिद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल चंद्रगुप्त मौर्य के बगल वाली गली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 63 काजी की चाल इन्दौर निवासी बबला घोरके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3600 रुपयें कीमत की 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वंटी पान सदर के पास सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 170 सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना लसुडिया ंद्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, राकेश जाट, सुनील पिता अनोखीलाल टिकेकर, रवि उर्फ रविकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना रिंग रोड चैराहा और मयुर अस्पताल के पीछे खाली मैदान सर्विस रोड किनारे खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जोगेंद्र निगवाल, कुणाल तलोदिया, राजेंद्र निगम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनायक पिता सुरेंद्र, रूपसिंह पिता हरिसिंह, अजापसिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास शंकर कुम्हार का बगीचा और मशानिया के पास मालवा मिल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 205/4 शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी अभिषेक उर्फ भोला और एम 1356 अयोद्धानगरी इन्दौर निवासी अभिषेक सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा मेन रोड पूजा डेरी के पास नाले के किनारे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 148/1 बाणगंगा निवासी गोपाल पिता विष्णु प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4050 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंग पोल्टी फार्म के प्रदीप अजमेरा का खेत के पास कैलाद करताल से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रदीप अजमेरा का खेत के पास कैलाद करताल निवासी किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शारदाबाई, गोपाल, रमेश, विरेंद्रसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 08 गोदा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 08 गोधा कालोनी निवासी हरीश कुकरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 रूपयें कीमत की 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिकन की दुकान के पास राहुल गांधी नगर और राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल मंसारे, वसीम गौरी, शाहरूख शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय जगत कालोनी कें अंदर सुरभी स्वीट्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 21 अशोक नगर सपना संगीता इन्दौर निवासी साहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2700 रूपयें कीमत की 14 बियर की केन अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केप्स टाउन कालोनी गेट के पास बने खेत ग्राम पिगडंबर और राजपुत ढाबे के सामनें हाइवे पर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जितेंद्र, राहुल, अंकित, मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैलसिटी के सामने घोडाबड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिनेश, चंदन, नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8000 रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड पुलिया के पास ग्राम ब्राम्हण पिपल्या थाना क्षिप्रा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम ब्राम्हण पिपल्या थाना क्षिप्रा निवासी जितेंद्र भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर सरकारी स्कुल के पास रोड किनारे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 53/10 रविदास नगर इन्दौर निवासी छोटु उर्फ यश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें गुमटी की आड मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल पिता दशरथ बिजौरे और प्रशांत सिंह पिता राजकुमार सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों की सेहत व सुरक्षा हेतु स्थापित कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस कोरोना हेल्प लाइन के सफल क्रियान्वयन में निरंतर रूप से अपना अभिन्न योगदान देने के लिए सूबेदार, डॉ. श्री विवेक परमार * को किया गया *CHAMPIONS of the Day के रूप मे सम्मानित।

 CHAMPION OF THE DAY 


23 MAY, 2021 


Mr. Vivek Parmar

Subedar, District Police Indore,



डॉ.श्री विवेक परमार जी द्वारा वर्तमान के इस महामारी के कठिन दौर में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों की स्वास्थ्यगत समस्याओं के निदान व उनकी किसी भी प्रकार की परेशानी के निराकरण हेतु बनाए गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस कोरोना हेल्प लाइन के संचालन में सक्रिय रहते हुए दिन रात मेहनत कर पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों के ईलाज एवं उनकी देखभाल तथा उनकी आवश्यकताओं का ध्यान रखने आदि में सक्रिय भूमिका में रहते हुए निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।  


वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संचालित कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व पुलिस कोरोना हेल्प लाइन में श्री विवेक परमार के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा ईलाजरत् पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों से निरंतर रूप से प्रतिदिन संपर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जा रही है एवं इस विकट समय में उन्हें हाॅस्पिटल में भर्ती करवाना, उनके लिये आक्सीजन आदि की व्यवस्था, उन्हें जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करवाना सहित उनके डॉक्टरों से भी निरंतर चर्चा कर लगातार उनका हालचाल जानकर उनके बेहतर उपचार व उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है। इसी प्रकार टीम द्वारा होम आइसोलेशन में रहने वाले पुलिस कर्मियों व परिजनों से भी निरंतर संपर्क कर उनके स्वास्थ एवं अन्य आवश्यकतों के बारे मे जानकारी प्राप्त कर उनका ध्यान रखा जा रहा है और उन्हें जरा सी भी परेशानी आने पर उनके लिये बेहतर उपचार हेतु व्यवस्थाएं की जा रही है तथा उनकी हर आवश्यकताओं की पूर्ति की जा रही है।


डॉ.श्री विवेक परमार ने फार्मेसी में पीएचडी कर उच्च शिक्षा प्राप्त की है, अपनी इसी योग्यता व अनुभव के आधार पर वे, लगातार इस वैश्विक महामारी के दौर में भी प्रतिदिन इंदौर पुलिस के पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य समस्याओं के निदान हेतु अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। इन्होनें विगत वर्ष भी पूरे कोरोना काल में पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार की समस्याओं के निदान हेतु बनाई गए कोरोना पुलिस कंट्रोल रूम व कोरोना हेल्प लाइन के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।  

इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में डॉ.श्री विवेक परमार द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day के रूप में सम्मानित करती हैं।




थाना माधवनगर जिला उज्जैन के हत्या के अपराध में फरार दो आरोपी क्रॉईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।



▪️आरोपी करीब 09 माह से छिपकर  काट रहे थे फरारी।


 इंदौर दिनांक 23 मई 2021 - पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मैं फरार एवं ईनामी अपराधियों धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था । 


             इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना खजराना तंजीम नगर में थाना माधवनगर जिला उज्जैन के अपराध क्रमांक 797/2020 धारा 120 बी, 302,328, 201 भादवि में फरार आरोपियान छिपकर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर मुताबिक योजना के आरोपी (01).युनूस कुरैशी पिता स्वं. अब्दूल अजीज कुरैशी नि.239 तंजीम नगर खजराना इंदौर (02). कौसर बी पति स्वं. अशरफ कुरैशी उम्र 35 नि इकबाल मंजिल देवास रोड नागझिरी उज्जैन हाल 239 तंजीम नगर खजराना इंदौर को पकडा जिनसे उक्त अपराध के संबंध में पूछताछ करते अपराध करना कबूल किया कि अशरफ तथा उसकी पत्नी कौसर बी मैं पारिवारिक विवाद था तथा वैवाहिक जीवन में भी तालमेल नही था आपसी मन मुटाव तथा कौसर बी के द्वारा कई बार तलाक लेने का बोलने तथा आये दिन पती –पत्नि के आपसी विवाद से परेशान होकर कौसर बी तथा उसके पिता युनूस कुरैशी, भाई असलम कुरैशी, आदिल कुरैशी नें साजिश कर अशरफ (कौसर का पति) की हत्या कर दी, जिस पर थाना माधवनगर जिला उज्जैन पर मर्ग क्रमांक 06/2017 धारा 174 जाफौ दिनांक 07.02.2017 को कायम कर जांच की गई जिसमें पाया गया की मृतक अशरफ पिता शफीक कुरैशी उम्र 34 वर्ष नि नागझिरी देवास रोड उज्जैन को उसकी पत्नी कौसर  बी , ससुर युनूस कुरैशी, साले असलम कुरैशी , आदिल कुरैशी द्वारा दुध में कोई जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया जिससे मृतक अशरफ की मृत्यु हो गई । जिस पर थाना माधवनगर जिला उज्जैन में अपराध क्रमांक 797/2020 धारा 120 बी, 302,328, 201 भादवि का कायम कर विवेचना की गई दौराने विवेचना आरोपी असमल पिता युनूस कुरैशी नि 239 तंजीम नगर खजराना इंदौर को दिनांक 29.12.2020 को गिरफ्तार किया तथा आरोपी आदिल पिता युनूस कुरैशी नि सदर को दिनांक 22.01.2021 गिरफ्तार किया जो दोनो आरोपी वर्तमान में सेन्ट्रल जेल भैरुगढ जिला उज्जैन में निरुद्ध हैं । उक्त प्रकरण में 01. युनूस कुरैशी 02. कौसर कुरैशी दोनो फरार आरोपी होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना माधवनगर जिला उज्जैन  के जिम्मे किया ।