इन्दौर-दिनांक 24 मई 2021- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 के सुबह से आज दिनांक 24 मई 2021 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 426 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन व 358 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
जुआं खेलतें हुए मिलें, 29 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल गोपाल पैलेस के पीछे खुली जगह पर बिजली के खंबे के नीचे इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रोहित पिता श्रीचंद बजाज, भूपेंद्र पिता सखाराम आर्य, विनायक पिता कन्हैय्यालाल गोधवानी और दीपक पिता अनिल राजानी, सागर पिता श्रीचंद बजाज, पीयुश पिता राजकुमार बजाज, मोहित पिता सुरज प्रेमानी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 16.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोमनाथ की जुनी चाल नाले के पास इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनय, नितिन, तरूण, शिवम, करण, आनंद, नीलेश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, गोविंद पिता महिपाल बौरासी, सुरेश पिता राजाराम मकवाने, गोविंद पिता महेश गुप्ता, अनिल पिता ज्ञानसिंह राठौर, दीपक पिता मुरारीलाल मिश्रा, प्रमोद पिता वीरूप्रसाद वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 2800 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 17.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले किनारे पेंशनपुरा मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शुभम, गोलु उर्फ सुमित, फरहान, सुनिल उर्फ गुड्डु को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 780 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर के बाहर ग्राम कायस्थखेडी इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मलखान, लाखन, विकास, करण, धर्मेंद्र चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें 400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआं एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 33 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल शांति पथ रोड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 24/2 कडाव घाट थाना पंढरीनाथ निवासी आबिद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों 21.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर होटल चंद्रगुप्त मौर्य के बगल वाली गली इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 63 काजी की चाल इन्दौर निवासी बबला घोरके को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3600 रुपयें कीमत की 6 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों 20.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वंटी पान सदर के पास सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 170 सोमनाथ की जुनी चाल इन्दौर निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सें 16 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया ंद्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिले, राकेश जाट, सुनील पिता अनोखीलाल टिकेकर, रवि उर्फ रविकांत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कों मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर खजराना रिंग रोड चैराहा और मयुर अस्पताल के पीछे खाली मैदान सर्विस रोड किनारे खजराना इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जोगेंद्र निगवाल, कुणाल तलोदिया, राजेंद्र निगम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, विनायक पिता सुरेंद्र, रूपसिंह पिता हरिसिंह, अजापसिंह बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भोलेनाथ मंदिर के पास शंकर कुम्हार का बगीचा और मशानिया के पास मालवा मिल इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 205/4 शंकर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी अभिषेक उर्फ भोला और एम 1356 अयोद्धानगरी इन्दौर निवासी अभिषेक सोनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 12.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणगंगा मेन रोड पूजा डेरी के पास नाले के किनारे इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 148/1 बाणगंगा निवासी गोपाल पिता विष्णु प्रसाद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 4050 रूपयें कीमत की 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 21.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सिंग पोल्टी फार्म के प्रदीप अजमेरा का खेत के पास कैलाद करताल से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, प्रदीप अजमेरा का खेत के पास कैलाद करताल निवासी किशन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, शारदाबाई, गोपाल, रमेश, विरेंद्रसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 13.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 08 गोदा कालोनी इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 08 गोधा कालोनी निवासी हरीश कुकरेजा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 750 रूपयें कीमत की 7 बोतल अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 17.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिकन की दुकान के पास राहुल गांधी नगर और राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, राहुल मंसारे, वसीम गौरी, शाहरूख शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना अन्नपुर्णा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जय जगत कालोनी कें अंदर सुरभी स्वीट्स के पास इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, 21 अशोक नगर सपना संगीता इन्दौर निवासी साहिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 2700 रूपयें कीमत की 14 बियर की केन अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर केप्स टाउन कालोनी गेट के पास बने खेत ग्राम पिगडंबर और राजपुत ढाबे के सामनें हाइवे पर इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, जितेंद्र, राहुल, अंकित, मनीष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शैलसिटी के सामने घोडाबड इन्दौर से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, दिनेश, चंदन, नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 8000 रूपयें कीमत की 80 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 22.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आम रोड पुलिया के पास ग्राम ब्राम्हण पिपल्या थाना क्षिप्रा से अवैध रूप शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, ग्राम ब्राम्हण पिपल्या थाना क्षिप्रा निवासी जितेंद्र भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 कोंे 22.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रविदास नगर सरकारी स्कुल के पास रोड किनारे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 53/10 रविदास नगर इन्दौर निवासी छोटु उर्फ यश अहिरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें सें एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मई 2021 को 23.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई मंदिर के सामनें गुमटी की आड मे इन्दौर अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, विशाल पिता दशरथ बिजौरे और प्रशांत सिंह पिता राजकुमार सिंह ठाकुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।