इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Saturday, July 10, 2010
४३ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक १० जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व १५५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त ०६ युवक गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० जुलाई २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को २१.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नादिया नगर इन्दौर से ताशपत्तें का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले उमेश, रवि, संतोष, तथा सूरज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० नगद व तास पत्ते बरामद किये गये। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को १७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ४८०/६ कडाबीन चौराहा बडागणपती इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले सोनू पिता भास्कर राव (२१) तथा विनय पिता रमेश कुमार निवासी एम.जी.रोड इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९८० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टाएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते तीन गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० जुलाई २०१०- पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नवलखा बस स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ६४ शुक्लानगर इन्दौर निवासी संजय पिता अशोक मालवीय (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को १५.१५ बजे आठ मील फाटा खुडैल से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता बद्रीलाल पारदी (४०), तथा शकीमत पिता सुरेन्द्र पारदी (४४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक गुप्ती एवं एक फालिया बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक १० जुलाई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को २२ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत सिमरोल रोड किशनंगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम भगोरा निवासी सुरेश पिता जयराम भील (२१), तथा विक्रम पिता पुखराज भील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये कीमत की ५६ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को २१.३० बजे नार्थतोडा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले लखन पिता आनन्द अहिरवाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०९ जुलाई २०१० को १९ बजे फर्र्सी वाली गली भागीरथपुरा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गगन पिता नरेन्द्रसिह भदौरिया (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित पॉच के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
इन्दौर- दिनांक १० जुलाई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०९ जुलाई २०१० को १८.१५ बजे श्रीमती मनीषा पति मनोज जादौन (१९) निवासी ११७/२ नन्दानगर सांई मन्दिर के पास इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति मनोज जादौन, सुखपालसिह, मन्जू, विनोद, तथा पूनमसिह के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ३२३.५०६.३४ भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया मनीषा की शादी मई २००९ में मनोज जादौन के साथ हुई थी तभी से फरियादिया का पति मनोज जादौन, सुखपालसिह, मन्जू, विनोद, तथा पूनमसिह द्वारा दहेज मे नगद रूपये लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीटकर जान से मारने की धमकी देते रहते है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति मनोज जौदान, सुखपालसिह, मन्जू, विनोद, तथा पूनमसिह के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
Subscribe to:
Posts (Atom)