इंदौर १ -मई-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि कैलाष कुटी से बाम्बे रेस्टोरेन्ट की ओर आने वाले वाहनों के लिये (वेयर हाउस रोड) पूर्व से वन-वे घोषित है,लेकिन वाहन चालकों व्दारा लगातार इस वन-वे का उल्लंधन करने से इस मार्ग पर दिन में कई बार यातायाज जाम की समस्या निर्मित हो रही है ।
यातायात विभाग व्दारा वेयर हाउस रोड़ पर लगने वाले यातायात जाम को तात्कालिक प्रभाव से नियन्त्रण करने हेतु कल दिनांक २-मई-२०११ से वेयर हाउस रोड़ वन-वे का सख्ती से पालन कराया जावेगा । वन-वे का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की जावेगी । उप पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप सिंह चौहान ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात में बल की कमी होने से इस मार्ग पर वन-वे का पालन कराये जाने हेतु स्थायी रूप से बल नहीं लगाया जा रहा है,लेकिन यातायात के बीट अधिकारी समय-समय पर वन-वे का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करेगें ।