Wednesday, January 9, 2019

चार पहिया वाहन चोरी करने वाले शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना राजेंद्र नगर द्वारा गिरफ्तार।

दो अलग-अलग मामलो में, आरोपियों के कब्जे से चोरी की टवेरा कार व ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद।

इंदौर- दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस उपमहानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा चोरी/नकबजनी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु, इनमे संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) इन्दौर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झोन 2, इन्दौर श्री मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री एस के एस तोमर द्वारा थाने की टीमों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने वाबत् समुचित दिशा-निर्देश दिए गए।                                   
            क्षेत्र में इस प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमाक 13/18 धारा 379 मे आरोपी 1.आरिफ शैख पिता अकवर शैख उम्र 22साल निवासी सरकारी स्कूल के सामने राजीव गान्धी नगर देवास 2. शाहरुख मंसुरी पिता इसाद मंसुरी  उम्र 21साल निवासी निवासी दरगाह के पास विशाल नगर देवास को गिरफ्तार कर चोरी की गई टवेरा वाहन  कीमती 9 लाख रुपए जब्त की गई।                                    

          इसी प्रकार थाना राजेन्द्र नगर के अपराध क्रमांक 11 / 2019 धारा 379 आईपीसी के आरोपी नंबर 1. सचिन पिता विष्णु प्रसाद आर्य उम्र 26 साल निवासी टंकी चौक बिजलपुर इंदौर 2. भारत पिता नान सिंह बघेल जाति भील उम्र 35 साल निवासी पीपली पाल थाना नालछा जिला धार जिला धार को गिरफ्तार कर चोरी की गई ट्राली कीमती 02 लाख रुपये जब्त की गई है। पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे अन्य वारदातों व वाहन आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
        उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।





लूट करनें वाला आरोपी पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा गिरफ्तार। *आरोपी के कब्जें से घटना में प्रयुक्त आटों जप्त।*


इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थाना बाणगंगा पर दिनांक 26.10.17 को फरियादी मनोहर पिता बापुराव जी रावत उम्र 56 साल निवासी 39/2 किंग्स अपार्टमेंट फ्लेट न 204 नंदानगर इन्दौर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें बताया कि मै सुबह 5.20 बजें घर से निकला और पैदल चलकर पाटनीपुरा चौराहें पर पहुंचकर सरवटे बस स्टेंड पर जानें हेतू 5 मिनिट मैजिक का इंतजार किया तभी आस्था टाकिज की और से आकर चाय के ठेले पर रूककर उसनें मुझ से पुछा कि कहां जाना है तो मैने बोलाकि सरवटे बस स्टेंड जाना है तो वह बोला 60 रूपयें लगेगा तो मैने कहा कि डेली वाला हुं 20 रूपयें दुंगा तो उसनें कहा ठीक है बैठ जाओं। आटों वाले के साथ एक लडका और भी था फिर वह मुझे पाटनीपुरा से होकर मालवामिल व राजकुमार ब्रिज की तरफ जानें लगा तो मैने कहा कि इस तरफ क्यो जा रहे हो हाईकोर्ट की और से चलो तो वह बोला इधर से शॉर्टकट पडता है। फिर उसनें तेजी से ऑटो चलाया और पोलोग्राउंड की तरफ रेल्वे ब्रिज के अदंर ले जाकर आटो रोका और दोनो ने चाकू निकालकर बोले जो भी तुम्हारे पास है निकाल दो मेरे द्वारा मना करनें पर मुझे धक्का देकर आटो से बाहर कर चाकू से हमला कर दिया। आटो वाले के साथी नें बायें जांग पर चाकू मारा और आटो वालें ने दाहिने हाथ पर चाकु मारा जिससें मेरे शरीर पर चाकू के घाव हो गये। जिसके बाद दोनों ने मेरा काले रंग का बेग जिसमें 4500/ रूपयें नगदी, वेधनाथ कंपनी के कागजात व मेरा एमआई कंपनी का मोबाईल जिसमें मेरी सीम लगी हुई थी छीनकर कर भाग गयें। आटो चलानें वालें का कद सामान्य गठीला बदन रंग सांवला व उसके साथी दुबला छोटा सांवला था। दोनो की उम्र लगभग 20/25 वर्षथी दोनो ने कालें रंग के जैकेट पहन रखें थे। उक्त सूचना पर पुलिस थाना बाणगंगा पर अपराध क्र 963/17 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
     पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु,अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री अवधेश कुमार गोस्वामी व अति पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 श्री डॉ. प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री हरीश मोटवानी के द्वारा थाना प्रभारी बाणगंगा व उनकी टीम को आरोपियों की पतारसी हेतु लगाया गया।
    उक्त निर्देश पर कार्यवाही करतें हुयें पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। इसी दौरान आज दिनांक 09.01.19 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी सौरभ पिता विजय सिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी विजय नगर इन्दौर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सौरभ से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त आटो रिक्शा नबंर एमपी 09/ आर 9465 व लूटा गया बैग व एमआई नोट-4 मोबाईल जप्त किया गया है। प्रकरण के एक अन्य आरोपी रितेश उर्फ राजू पिता शकंरमराठा उम्र 19 साल निवासी स्कीम न 78 विजय नगर इन्दौर की मृत्यु दिनांक 18.03.18 को हो गई।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा श्री इंद्रामणि पटेल, उनि आलोक मिठास, सउनि दिनेश त्रिपाठी, आर राजकुमार की सराहनीय भूमिका रही।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2019-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहतप्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 127 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 09 जनवरी 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 05 गैर जमानती, 28 गिरफ्तारी एवं 127 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

सट्‌टे/जुएं की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 51 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दोना पत्तल वाली गली जैन धर्मशाला राजवाडा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, साकल पिता जगन्नाथ गौंड, युसूफ पिता सुजाउद्दीन, शुभम पिता दिनेश कसेरा, दिलशाद पिता नौशाद कुरैशी, आशिष पिता विजय राठौर, रवि पिता अशोक गौंड, लक्ष्मण पिता प्रहलाद, मनीष पिता किरत सिंह सोनी, कुलदीप पिता जयनारायण, प्रदीप पिता सूरजमल सांवरिया, अरूण पिता किशोर गोयल, अरूण पिताकिशोर गोयल, भरत पिता अशोक गौंड, नरेश पिता मोतीलाल, चेतन पिता श्यामसिंह, मोहित पिता शांतिलाल, विजय पिता सुरेश, संदीप पिता अमरसिंह, हमीद पिता अब्दुल मो., विष्णु पिता मांगीलाल, मो रमजान पिता मो अखतर और हर्षद पिता राजेश जैन, सागर पिता राजेश गौंड, मो इकबाल पिता मो कुरैशी, कृष्णा पिता मनज कदम, इमरान पिता मो रफीक, जीवन पिता दरयाबसिंह, आरिफ पिता मो खान, मधुसुदन पिता बैजानाथ तिवारी, नंदकिशोर पिता रतनलाल, शिवम पिता सुनिल नरवरिया, नितीन पिता जगदीश चंद्र, सुनील पिता भेरूलाल, नवीन पिता ओमप्रकाश, मनोज पिता बद्रीलाल, हेमंत पिता राजा जगदालें, रिजवान पिता इकबाल, अनिल पिता हीरालाल, मो हनीफ पिता मो हनीफ, अंकित पिता हरिदास, देवेंद्र पिता रामसेवक कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 76170 रू. नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 21.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गार्डन के पास बिजली खंबें के नीचे गुलाब बाग कालोनी से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, राज पिता सुक्रमणी, भंडारी पिता बाबूलाल पटेल,दीपक पिता ब्रजेंद्र सिंह, महेश पिता मल्लुराम, गजेंद्र पिता हरीराम,  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5500 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुर्गी केंद्र तंजीम नगर खजराना से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, असलम पिता मो वेग, इरशाद पिता नवाब खान, रिजवान पिता मजहर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 940 रूपयें नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे कालोनी मरीमाता मंदिर के पास मंहू से सट्‌टे की गतिविधियों लिप्त मिलें, 22 बी अयोद्धापुरी कालोनी कोदरिया निवासी रामचंद्र पिता अनोखीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 600 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थानासंयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नवलखा देशी कलाली के सामनें और चिडिया घर के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, पुराना आजाद नगर इंदौर निवासी इरफान पिता शेरू शॉ तथा 97 श्यामाशरण शुक्ला नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता रामपाल पांडें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध हथियार जप्त कियें गयें। 
                पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 20.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पीछें अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 8 मनोहरगंज गीता भवन इंदौर निवासी मोहित पिता पारस लोठ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त कियें गयें।    
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 15.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गोल्डन गेट के पास अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, ग्राम आंक्या जिला उज्जैन निवासी लाखन पिता मेहरबान सिंह पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरी जप्त की गई।    
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 15.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर तीन पुलिया नंदानगर अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 293 जनता क्वाटर इंदौर निवासी आकाश पिता सुनील भिलवारें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू जप्त कियां गया। 
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को 12.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, नगर निगम क्वाटर एम आर 10 इंदौर निवासी मनोज पिता बंसीलाल चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त कियां गया।   
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांति नगर देशी शराब दुकान और मुसाखेडी कलाली के सामनें अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, शांति नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी रोहित पिता विजय और गंगा माता मंदिर के पास शांति नगर निवासी निलेश पिता जगदीश भालसें को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक -एक चाकू जप्त कियां गया।    
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 09 जनवरी 2019- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 जनवरी 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर मार्ग दरगाह के पास पंढरीनाथ पथ इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें, कबुतर खाना इंदौर निवासी सलमान पिता अब्दुल गनी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से मादक पदार्थ व सामग्री जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।