Tuesday, August 4, 2020

· अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध, पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा बडी़ कार्यवाही



·        थाना राजेन्द्र नगर द्वारा 860 ग्राम चरस बेचने हेतु ले जाते हुए आरोपी को मय रिट्ज कार एमएच-12/एफपी-1723 सहित किया गिरफ्तार

·        आरोपी अर्पित गुप्ता निवासी पुणे (महाराष्ट्र), उच्च शिक्षित होकर बीमा कम्पनी मैनेजर की आड़ में कर रहा था मादक पदार्थ की तस्करी
                       
इन्दौर दिनांक 04 अगस्त 2020 -  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं  पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इन्दौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा अवैध मादक पदार्थों की खरीदी - बिक्री व तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर ड्रग माफिया के विरूद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देश के तारत्मय मे  पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री व  नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा कार्य योजना बनाकर समस्त थाना प्रभारियों को टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु  निर्देशित किया गया था ।
            उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर द्वारा मादक पदार्थ की धरपकड हेतु एक टीम बनाई । इसी क्रम में मुखबिर द्वारा दिनांक 03.08.2020 को सूचना दी गई कि पूना का रहने वाला अर्पित गुप्ता नाम का लडका अपनी मारुति रिट्ज कार सिल्वर रंग रजिस्ट्रेशन नम्बर एमएच 12 - एफपी 1723 में अवैध रुप से मादक पदार्थ चरस लेकर गुना देवास तरफ से आ रहा है और वह इंदौर बायपास पर से होकर राऊ पीथमपुर तरफ से निकलेगा । मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर सुनील शर्मा द्वारा हमराह टीम आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर. 3243 रामनारायण प्रजापति. आर,2324 राजेद्र उपाध्याय व आर. चालक साबिर खान के रवाना होकर बायपास रोड पर कशिश पंजाबी ढाबा के पास पहुँचकर घेराबंदी की गई तथा एक सिल्वर रिट्ज कार एमएच 12 - एफपी 1723 मे से आरोपी अर्पित गुप्ता पिता अमरनाथ गुप्ता उम्र 34 साल निवासी फ्लैट नं. 304 ड्रीम वेले व्यु बाबधान बुदुक पुणे महाराष्ट्र के कब्जे से मादक पदार्थ 860 ग्राम चरस जप्त किया गया तथा आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र. 398/2020 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।

            प्रकरण का आरोपी अर्पित गुप्ता पिता अमरनाथ गुप्ता उम्र 34 साल निवासी फ्लैट नं. 304 ड्रीम वेले व्यु बाबधान बुदुक पुणे महाराष्ट्र मूलतः कानपुर का रहने वाला है जो एम.बी.ए.तक शिक्षा गृहण करने के उपरान्त पुणे में बीमा कम्पनी में कार्य करता है तथा कानपुर के अपने साथी के माध्यम से मदक पदार्थ चरस की तस्करी करता है । आरोपी से पूछताछ की जा रही है तथा पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उसके अन्य सहयोगीयों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जावेगी ।
            उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर निरीक्षक सुनील शर्मा, आर. 302 सतीष, आर. 140 संजय चावडा, आर. 3243 रामनारायण प्रजापति. आर,2324 राजेद्र उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही ।



युवती के अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में



इंदौर- दिनांक 04 अगस्त 2020-  दिनांक 01/08/2020 तथा 02/08/2020 की मध्यरात्रि में डायल-100 को खजराना थाना क्षेत्र में राजबाग गार्डन के पीछे बाघेला फार्म हाउस रोड पर  बायपास के समीप बायें तरफ रोड किनारे एक अज्ञात महिला उम्र करीब 20-25 साल का शव खून से सना हुआ मिला, जिसके गले में कंठ पर अज्ञात आरोपी द्वारा धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से वार कर हत्या की गयी। उक्त जानकारी के आधार पर थाना खजराना पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्र .694 / 2020 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

            अज्ञात मृतिका की शिनाख्त तथा अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री  हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पूर्व) श्री विजय खत्री द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एसकेएस तोमर के साथ में थाना खजराना , थाना तिलकनगर , थाना लसुडिया, थाना विजयनगर के थाना प्रभारी तथा उनके बल के साथ टीम का गठन कर आवश्यक दिशा- निर्देश  देते हुए उन्हें, घटनास्थल के आसपास के तथा आने जाने के सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज निरीक्षण करने , आसपास के होस्टलों तथा कामकाजी महिलाओं के कार्यस्थलों पर जाकर अज्ञात मृतिका का फोटो दिखाकर तलाश करने अज्ञात मृतिका के संबंध में पम्पलेट तैयार कर अधिक से अधिक सोशल मीडिया ग्रुपों पर इन्दौर व आसपास के सभी जिलों में प्रसारित करने तथा घटनास्थल के आसपास के सभी क्षेत्रों में अज्ञात मृतिका का फोटो दिखाकर तलाश करने तथा आसपास के सभी थानों से सतत संपर्क कर महिला संबंधी शिकायतों आदि का निरीक्षण करने की जिम्मेदारी दी गयी ।

           मृतिका का हुलिया देखकर पुलिस अधिकारियों द्वारा मृतिका का निमाड़ क्षेत्र की होने की सभावना को देखते हुये बाहर से आकर इन्दौर में रहने वाले लडके- लडकियों के संबंध में जानकारी इकत्रित करने हेतु टीमों को पाबंद किया गया था, इसी प्रक्रम में आजादनगर से खबर मिली कि अज्ञात मृतिका के हुलिये की एक लडकी तथा एक अन्य लडकी तथा एक लडके के साथ संयोगितागंज मूसाखेडी तथा आजादनगर क्षेत्र में देखे गये थे। लडकी का मुवमेंट लाकडाउन के बाद से नहीं दिखायी दिया है। इस जानकारी पर उक्त क्षेत्रों में तलाश करायी तथा निमाड़ क्षेत्र खासतौर पर खरगोन व खन्डवा एवं धार, बडवानी में सोशल मीडिया पर सभी थानों से लगातार संपर्क करते अज्ञात मृतिका के हुलिये की महिला के संबंध में   जानकारी प्राप्त की गई, जिस पर   आज दिनांक 04/08/2020 को जानकारी मिली कि उक्त मृतिका का नाम अनिता पिता बोंदर उर्फ रुप सिंह जमरे निवासी ग्राम दामखेडा थाना चैनपुर जिला खरगोन की है तथा इन्दौर में मूसाखेडी में अपने भाई बहन के साथ रहती है तथा रोटी बनाने का काम करती है। मृतिका के संबंध में मूसाखेडी में मकान मालिक से पूछताछ की गयी तो पता चला कि अनिता के भाई- बहन लाक डाउन में गांव चले गये थे तथा मृतिका अनिता अकेली ही मूसाखेडी में रहती है जो दो तीन दिन से गायब है और यह नरेन्द्र सोनी नाम के लड़के के साथ अक्सर आती जाती है । नरेन्द्र सोनी छावनी में सेठी अस्पताल के पीछ मदास आटो सर्विस पर काम करता है ।
            टीम द्वारा सायबर की मदद ली जाकर सेठी अस्पताल के पीछे मद्रास आटो सर्विस छावनी से आरोपी नरेन्द्र सोनी पिता गोपाल सोनी उम्र 28 साल निवासी मकान नंबर पी 19 सुभांजलीपुरम थाना महाराजपुरा ग्वालियर हाल मुकाम रामकृष्णबाग कालोनी रोबोट को पास खजराना इन्दौर को पकडा तथा पूछताछ की। तो आरोपी नरेन्द्र सोनी ने बताया कि मृतिका अनिता से उसके पिछले एक वर्ष से संबंध थे मैं मद्रास आटो सर्विस छावनी में काम करता हूं आरोपी नरेन्द्र के कार्य स्थल के पास शर्मा टिफिन सेंटर पर मृतिका अनिता काम करती थी तभी से दोनो मे पहचान हुई तथा पहचान धीरे धीरे प्यार में बदल गई दोनो में अंतरंग संबंध हो गये थे, इसी कारण अनिता आरोपी नरेन्द्र को शादी करने के लिए दबाब डालती थी। आरोपी नरेन्द्र मृतिका के साथ शादी नहीं करना चाहता था दिनांक 28.07.2020 को मृतिका अनिता अपना बैग और सामान लेकर रोबोट चौराहा के पास आरोपी नरेन्द्र के मकान में आ गई थी और साथ रहने के लिए दबाब बना रही थी। आरोपी ने उसे समझाया बुझाया फिर दिनांक 01.08.2020 की रात में अनिता को मोटर सायकिल पर बिठाकर आजाद नगर मूसाखेडी चौराहा , आईटी पार्क , तेजाजीनगर वायपास होते हुए वाघेला फार्म हाउस वाले रास्ते पर ले गया तथा रात में करीब 12/00 बजे कागज काटने वाले कटर से मृतिका अनिता का गला काट कर उसकी हत्या कर दी।  पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

            उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी तथा नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री एसकेएस तोमर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना , तिलकनगर , विजयनगर एवं उनकी टीम तथा सायवर कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा हैं ।  पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को 20,000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 38 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 38 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन एवं 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2020 को 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी प्रिंटिग प्रेस के सामनें जिंसी हाट मैदान और राजमोहल्ला सब्जी मंडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन निवासी मो सरफराज और इंदिरा नगर छत्रपति नगर इन्दौर निवासी कल्याणमल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी बिल्डिंग के सामनें रेल्वे कालोनी मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुशील वर्मा, अरविंद कौशल, बालकिशन बौरासी, जितेंद्र, विश्वास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास रविदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 119 रविदास नगर निवासी भुपेंद्र सिंह पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रुपयें कीमत की 54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 कांे 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के नाले किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 466/2 निरजंनपुर नई बस्ती निवासी हरिप्रसाद पिता मिश्रीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शकंर कुम्हार का बगीचा और खटकेवाली गली परदेशीपुरा इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 276 शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी राज और 4/10 परदेशीपुरा निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 136 इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 137 न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास बाणगंगा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास कुमडी निवासी कालू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 19.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरिया धाम मंदिर के पास पानी की टंकी के नीचे मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 इंद्रीश नगर मुसाखेडी निवासी जसपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी कविता पति देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया फाटा के पास ग्राम दुधिया थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम दुधिया नेमावर रोड थाना खुडैल निवासी नारू पिता शोभाराम मेवाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी नर्सरी के पास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सी 78 दिग्विजय नगर अहीरखेडी निवासी सिसोदिया पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।