इन्दौर-दिनांक 04 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 04 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 38 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-
09 आदतन व 11 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन एवं 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
01 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 01 अगस्त 2020 को 01 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 07 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी प्रिंटिग प्रेस के सामनें जिंसी हाट मैदान और राजमोहल्ला सब्जी मंडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 18/2 मल्हार पल्टन निवासी मो सरफराज और इंदिरा नगर छत्रपति नगर इन्दौर निवासी कल्याणमल शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना मंहु द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मोदी बिल्डिंग के सामनें रेल्वे कालोनी मंहु इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, सुशील वर्मा, अरविंद कौशल, बालकिशन बौरासी, जितेंद्र, विश्वास को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1380 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित, 09 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 14.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाले के पास रविदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 119 रविदास नगर निवासी भुपेंद्र सिंह पिता नारायण सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24000 रुपयें कीमत की 54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 कांे 23.40 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरकारी स्कुल के नाले किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 466/2 निरजंनपुर नई बस्ती निवासी हरिप्रसाद पिता मिश्रीलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 30000 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शकंर कुम्हार का बगीचा और खटकेवाली गली परदेशीपुरा इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 276 शकंर कुम्हार का बगीचा इन्दौर निवासी राज और 4/10 परदेशीपुरा निवासी सोनू को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 41 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 23.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्कीम न 136 इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 137 न्यु गौरी नगर इन्दौर निवासी अमरसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 पाव अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 कों 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दीपमाला ढाबे के पास बाणगंगा से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, सरकारी स्कुल के पास कुमडी निवासी कालू सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 19.50 बजंे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सावरिया धाम मंदिर के पास पानी की टंकी के नीचे मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 17 इंद्रीश नगर मुसाखेडी निवासी जसपाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 13.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नयापुरा रंगवासा राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नयापुरा रंगवासा राऊ निवासी कविता पति देवकरण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 320 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 18.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उमरिया फाटा के पास ग्राम दुधिया थाना खुडैल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम दुधिया नेमावर रोड थाना खुडैल निवासी नारू पिता शोभाराम मेवाडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें कीमत की 10 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 03 अगस्त 2020 को 17.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी नर्सरी के पास से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, सी 78 दिग्विजय नगर अहीरखेडी निवासी सिसोदिया पिता अशोक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।