इंदौर-
दिनांक 11 अप्रेल 2020- इंदौर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण
की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले वाहनों
को प्रतिबंधित करने हेतु शहर की बाहरी सीमाओं एवं आंतरिक सीमाओं पर चैकिंग हेतु 21
नाके स्थापित किये गये है। शहर केे 06 अलग-अलग रूट पर राजपत्रित अधिकारी एवं
थाना प्रभारियों को जवाबदारी सौपी गई है। इंदौर पुलिस द्वारा 12-12
घंटो की दो शिफ्टों में लगातार 24 घंटे आने-जाने वाले वाहन एवं
व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। यातायात उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री
उमाकांत चैधरी द्वारा बताया गया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोडिंग वाहनो को
आने-जाने दिया जा रहा है उन पर किसी प्रकार की रोक नही लगाई गई है। केवल या़त्री
वाहन (कार, मोटर साईकल आदि) को रोककर विधिवत पूछताछ की जा
रही है। इसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों एवं व्यक्तियों को छोड़कर
अवांछनिय वाहनों एवं व्यक्तियों के विरूध्द आई.पी.सी. की धारा 188 के
तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसके
साथ ही पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने एवं 24 घंटे नाकाबंदी
मे सुविधा के लिए नाकाबंदी पाॅईन्टों पर मास्क, सैनिटाइजर,
गर्म
पानी, सादा पानी, माईक, लाईट एवं टाॅर्च
की व्यवस्था भी की गई है। सभी पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देशित किया है कि
चैकिंग एवं पूछताछ के दौरान सभी से शालीनता एवं अच्छा व्यवहार रखे, किसी
भी व्यक्ति से अभद्रता एवं अशोभनीय व्यवहार न करने की भी हिदायत दी गई है। पुलिस
महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री
हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा द्वारा भी
समय-समय पर स्वयं पाईन्टों पर उपस्थित होकर पुलिस कर्मियों से चैकिंग के दौरान
व्यवहार, सुविधाए, स्वयं की सुरक्षा एवं उनका मनोबल बढ़ाये जाने के
संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।
पुलिस
महानिदेशक म.प्र. महोदय श्री विवेक जौहरी द्वारी भी समस्त पुलिस अधिकारीयों को
निर्देश जारी किये गये है कि, डाॅक्टर, स्वासस्थ्यकर्मी,
सफाई
कर्मचारियों , आवश्यक सेवारत
कर्मियों तथा मेडिकल आपूर्ति वाहनों को न रोकें तथा मीडिया कर्मियों को भी उनकी
आईडी देखकर अनुमति दी जाये एवं समाचार पत्र वितरित करने वाले हाकर्स को भी न रोका
जाए।