Saturday, April 11, 2020

लाॅक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु इंदौर पुलिस द्वारा शहर की बाहरी एवं आंतरिक सीमाओं पर नाकाबंदी कर, की जा रही है लगातार सघन व प्रभावी चैकिंग



इंदौर- दिनांक 11 अप्रेल 2020- इंदौर शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इंदौर पुलिस द्वारा बाहर से आने वाले वाहनों को प्रतिबंधित करने हेतु शहर की बाहरी सीमाओं एवं आंतरिक सीमाओं पर चैकिंग हेतु 21 नाके स्थापित किये गये है। शहर केे 06 अलग-अलग रूट पर राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों को जवाबदारी सौपी गई है। इंदौर पुलिस द्वारा 12-12 घंटो की दो शिफ्टों में लगातार 24 घंटे आने-जाने वाले वाहन एवं व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है। यातायात उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री उमाकांत चैधरी द्वारा बताया गया कि आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोडिंग वाहनो को आने-जाने दिया जा रहा है उन पर किसी प्रकार की रोक नही लगाई गई है। केवल या़त्री वाहन (कार, मोटर साईकल आदि) को रोककर विधिवत पूछताछ की जा रही है। इसके अंतर्गत आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों एवं व्यक्तियों को छोड़कर अवांछनिय वाहनों एवं व्यक्तियों के विरूध्द आई.पी.सी. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

                इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने एवं 24 घंटे नाकाबंदी मे सुविधा के लिए नाकाबंदी पाॅईन्टों पर मास्क, सैनिटाइजर, गर्म पानी, सादा पानी, माईक, लाईट एवं टाॅर्च की व्यवस्था भी की गई है। सभी पुलिस कर्मियों को यह भी निर्देशित किया है कि चैकिंग एवं पूछताछ के दौरान सभी से शालीनता एवं अच्छा व्यवहार रखे, किसी भी व्यक्ति से अभद्रता एवं अशोभनीय व्यवहार न करने की भी हिदायत दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा द्वारा भी समय-समय पर स्वयं पाईन्टों पर उपस्थित होकर पुलिस कर्मियों से चैकिंग के दौरान व्यवहार, सुविधाए, स्वयं की सुरक्षा एवं उनका मनोबल बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे है।
                पुलिस महानिदेशक म.प्र. महोदय श्री विवेक जौहरी द्वारी भी समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देश जारी किये गये है कि, डाॅक्टर, स्वासस्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारियों  , आवश्यक सेवारत कर्मियों तथा मेडिकल आपूर्ति वाहनों को न रोकें तथा मीडिया कर्मियों को भी उनकी आईडी देखकर अनुमति दी जाये एवं समाचार पत्र वितरित करने वाले हाकर्स को भी न रोका जाए।






CITIZEN COP APP के माध्यम से इंदौर पुलिस को कोरोना संबंधी शिकायतें/सुझाव होने लगे हैं प्राप्त।




इंदौर - दिनांक 11 अप्रैल 2020-   वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिये पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा द्वारा एक अभिनव प्रयास आरंभ किया गया है। इंदौर पुलिस द्वारा जनता को घर बैठे सूचना अथवा मदद का मैसेज पुलिस तक भेजने के लिये सिटीजन कॉप एप्प में कई नवीन Features को जोड़ा गया है।

            सिटीजन कॉप, इंदौर पुलिस की शिकायत अथवा सूचनाओं के संबंध में ऑनलाईन पोर्टल की एप्पलीकेशन है इसके Report An Incident option की विभिन्न Category में CORONA CRISIS नामक Feature  को जोड़ा गया है। इसके अंतर्गत आज 02 शिकायतें क्राईम ब्रांच इंदौर को कोरोना के संबंध में प्राप्त हुई जिनको संबंधित क्षेत्र के थानाधिकारी को कार्यवाही हेतु अग्रेशित किया गया है।

                एयरपोर्ट रोड के पास व्यंकटेश कॉलोनी में राशन वितरण को लेकर अनियमितता तथा थाना मल्हारगंज क्षेत्र में लोगों के झुण्ड एकत्रित होने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है जिनकी जांच तथा कार्यवाही संबंधित थाना प्रभारी द्वारा की जा रही है।

                इंदौर पुलिस आमजन से अपील करती है कि आप भी घर बैठे इस सिटीजन कॉप एप्प के माध्यम से वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने में पुलिस को सहयोग प्रदान करें तथा अफवाहों के मैसेज, संदिग्ध कोरोना मरीज की सूचना पुलिस को दें साथ ही दाताओं, व वोलिन्टियर, के रजिस्ट्रेशन के लिये भी आप इस एप्प के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।




इन्दौर पुलिस द्वारा सख्ती के करवाया जा रहा है लाॅक-डाउन/कर्फ्यू ओदश का पालन




·     लाॅक-डाउन/कफ्र्यू आदेश का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध लगातार की जा रही है, सख्त व प्रभावी कार्यवाही
·        लाॅक डाउन अवधि से अभी तक उक्त आदेश का उल्लघन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के 483 प्रकरण पंजीबद्ध कर, 753 आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार।
·        आदेश उल्लघंन करने वाले 575 वाहनों को भी किया गया है, जप्त।

इंदौर - दिनांक 11 अप्रैल 2020-  वर्तमान परिदृश्य में COVID-19 CORONA Virus से आम-जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की सुरक्षा के खतरे की उत्पन्न हुई स्थिति के मद्देनजर जनसामान्य के स्वास्थ्य हित व लोक-शांति बनाये रखने उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी इंदौर द्वारा इंदौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले की आम जनता की सुविधा, सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लॉक-डाउन/कफ्र्यू का आदेश पारित किया गया है। जिसके अंतर्गत अति आवश्यक एवं चिकित्सीय सेवाओं को छोड़कर सभी प्रकार के आवगमन व व्यापार आदि को जनहित में बंद किया गया है।

                इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन इन्दौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में जनहित को ध्यान में रखते हुए, उक्त लाॅक डाउन आदेश का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत इंदौर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर, फिक्स पिकेट्स लगाकर अनवरत् रूप से ड्यूटी करते हुए, लाॅक डाउन/कर्फ्यू  का उल्लघंन कर बिना कारण से बाहर घूमने वालों, बिना परमिशन कें अपनी दुकान आदि खोलकर भीड़ लगाकर व्यवसाय करने वालों आदि के विरूद्ध उचित वैधानिक एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।

                इन्दौर पुलिस द्वारा लाॅक डाउन अवधि से आज दिनांक तक उक्त आदेश धारा 144 द.प्र.स. का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि के 483 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर, 753 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 575 वाहनों को जप्त किया जाकर उचित वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

                जनहित में किये गये उक्त लाॅक डाउन/कर्फ्यू  आदेश का आम जनता लगभग पूर्ण तरह से पालन भी कर रहीं है, किंतु कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा इस महामारी से निपटने के लिये की जा रही कार्यवाहियों में पुलिस व प्रशासन को सहयोग नहीं किया गया है, जिसके तारतम्य में ही दो प्रकरणों में ऐसे 8 उत्पाती असामाजिक तत्वों व आरोपियों के विरूद्ध जिला दण्डाधिकारी के आदेशाुनसार राष्टीय सुरक्षा कानून के तहत कार्यवाही कर, उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

                इंदौर पुलिस का आम-जनता से अनुरोध है कि, अपने स्वयं, परिवार एवं समाज के लिये  उक्त लॉक डाउन/ कर्फ्यू आदेश का पालन करें। इसका उल्लंघन ना करें एवम घर से बाहर नही निकले तथा न ही कफ्र्यू के दौरान कोई दुकान अथवा कोई अन्य प्रतिष्ठान खोले। शासन प्रशासन द्वारा जारी छूट समयावधि में ही छूट प्राप्त दुकाने खोले व बंद करे, आदेश उल्लंघन पर पुलिस द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

· कर्फ्यू एवं लॉकडाउन का उल्लघंन करनें वालें दो आरोपी पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा गिरफ्तार।



·        पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जें सें होंडा स्कुटर जप्त।

इन्दौर दिनांक 11 अप्रैल 2020 - मध्यप्रदेश शासन व्दारा जारी निर्देश एवं मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 के उपबंध के परिप्रेक्ष्य जन सामान्य के स्वास्थ्य हित एवं लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से इन्दौर जिले की सम्पूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र मे श्रीमान कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी इन्दौर के आदेश क्रं 335/पीए/2020, इन्दौर दिनांक 23.03.2020 व्दारा धारा 144 दण्ड प्रक्रिया सहिता लगायी गई है आदेश का पालन कराने हेतू लगातार पुलिस गशत एवं पाईंट डियूटी लगाकर आम जनता को जागरूक कर, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतू अपने अपने घरो मे रहने हेतू समझाईश दी जा रही है। दिनांक 11.04.2020 को कर्फ्यू एवं लॉकडाउन आदेश का उल्लघंन करने पर थाना संयोगितागंज पर आरोपी - 1. मो. इरफान कुरैशी पिता मो. अफसर कुरैशी 27 साल नि. 14/1 मुराई मोहल्ला छावनी इन्दौर, 2. मुकर्रम खान पिता हासम खान 30 साल नि. 13/1 ऊषागंज खान बहादुर कम्पाउण्ड इन्दौर के विरूद्ध कर्फ्यू का उल्लघंन करने बिना कारण के घूमते मिलने पर धारा 188 भादवि मे उक्त दोनो आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। मो. इरफान कुरैशी व मुकर्रम खान होण्डा स्कूटर क्रं. एमपी09/एलए5474 से घूम रहे थे जो जप्त की गई। लॉकडाउन एवं कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जा रहा है । सभी को लाउडस्पीकर एवं पी.ए सिस्टम से घरो मे ही रहने के निर्देश भी दिए जा रहे है उसके बाद भी अकारण कर्फ्यू का उल्लघंन करने वालो को अब सीधे जेल भी भेजा जावेगा ।
         उक्त कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना संयोगितागंज के प्र.आर. 2720 अटल बिहारी शर्मा, आर. 93 संजय तिवारी एवं आर. 1481 रिंकू सिंह राजपूत द्वारा की गई है ।




CHAMPION OF THE DAY 10-04-2020 Mr. UMESH DEMBLA



👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की युनिफार्मस् की निशुल्क सिलाई  करवाने वाले श्री उमेश डेम्बला जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स के लिये श्री उमेश डेम्बला जी, जो कि गारमेंट व्यवसायी हैं के द्वारा जिला इंदौर के पुलिसकर्मियों की यूनिफार्म  निशुल्क सिलाई करवायी जा रही हैं। 

श्री उमेश जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के ये रक्षक जो कि अपने स्वयं व घर परिवार की चिंता किये बिना अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। अतः इनका साथ देने एवं इनके लिये कुछ करने का प्रयास करना हमारा भी कर्तव्य हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ये मेरा एक छोटा सा प्रयास हैं। 

👮🏻👮🏻‍♂🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री उमेश डेम्बला जी एवं इनकी पूरी टीम द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 32 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 11 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 11 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 32 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

02 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 28 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध शराब सहित, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रैल 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर तेजाजी नगर ब्रिज के पास में से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम असरावद खुर्द इंदौर निवासी दुर्गेश श्रीवास और ग्राम असरावद खुर्द निवासी नागेश चैधरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध जहरीली शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।