इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2014- उपपुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि दिनांक 25/02/14 के रात्री लगभग 11.00 बजे कंट्रोल रूम इंदौर से थाना कनाड़िया पर वायरलेस के जरिये सूचना प्राप्त हुयी कि वृदांवन गार्डन के पास एक्सीडेंट हो गया है। वायरलेस से सूचना प्राप्त होने पर कनाड़िया थाने के द्वारा कनाड़िया बाज आरक्षक वीरेन्द्र सिंह एवं आरक्षक विकास को वृन्दावन गार्डन एक्सीडेंट की घटना स्थल पहुॅचने को बताया गया, तो दोनो बाज आरक्षक वृदांवन गार्डन पहुॅचे। वहॉ पर संपर्क किया तथा कॉलर का मोबाईल नंबर देने का बोला तब कंट्रोल रूम द्वारा बाज आरक्षकों को कॉलर का मोबाईल नंबर दिया गया तब बाज आरक्षकों ने कॉलर को संपर्क किया जो बायपास रोड़ पर भंडारी गार्डन के पास आधा किलोमीटर की दूरी पर एक्सीडेंट होना बताया तब दोनों बाज आरक्षक बायपास रोड़ के लिये जा रहे थे तभी आरक्षक संदीप सिंह सादे कपड़ो में मिला जो बाज आरक्षकों के साथ हो लिया तीनो आरक्षक मौके पर बायपास रोड़ हनुमान मंदिर के पास पहुॅचे जहॉ पर टाटा 709 नं. एमपी-09/जीएफ/4676 के चालक एवंक्लीनर ने ट्रक नं. एमपी-09/एचएफ/9622 को रोककर उसकी चाबी निकाल ली तथा पत्थर मारकर ड्रायवर साईड का कॉच फोड़ दिया।
ट्रक नं. एमपी-09/एचएफ/9622 के चालक परवेज खान ने बाज आरक्षक को बताया कि टाटा 709-4676 के चालक ने पीछे से ट्रक को टक्कर मारी है। मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिये टाटा 709 के आक्रोशित चालक विनोद चौहान को सादे कपड़े वाले आरक्षक संदीप ने हल्का बल प्रयोग कर कंट्रोल करना चाहा तो चालक विनोद बेहोशी का बहाना बनाकर गिर गया। इस पर आरक्षक विजेन्द्र एवं आरक्षक विकास ने विनोद चौहान को रोड़ से अलग किया उसी बीच विनोद के साथी क्लीनर गोलू उर्फ मनमोहन सिंह ने अपने मालिक महावीर सिंह को फोन लगाकर बुलाया तो महावीर सिंह दूसरी 407 नं. एमपी-07/केडी/1915 से अपने लड़के रवीन्द्रसिंह और नरेन्द्रसिंह और जमाई देवेन्द्र सिंह एवं मोटरसाईकिल से दूसरे साथी सज्जन सिंह उर्फ गोलू, कुलदीप सिंह उर्फ कालू को निरंजनपुर इंदौर से लेकर घटना स्थल बायपास रोड़ पर पहुॅचा जहॉ क्लीनर गोलू ने महावीरसिंह को सादे कपड़ो में मौजूद संदीप सिंह की तरफ ईशारा कर बताया कि इसने विनोद को मारा है। इस पर बाज आरक्षक विजेन्द्रऔर आरक्षक विकास ने संदीप को बोला कि तू सादे कपड़ो में है। यहॉ से घर चला जा उसी बीच थाना कनाड़िया से मोबाईल गाड़ी भी मौके पर पहुॅच गयी, उक्त मोबाईल से दोनो बाज आरक्षकों ने घायल ड्रायवर विनोद चौहान को उसकी सुविधानुसार आस्था हॉस्पिटल ईलाज वास्ते ले गये। मामुली चोट होने से विनोद चौहान अपने घर चला गया और दोनो बाज आरक्षक और मोबाईल वापस थाना आ गयी।
इधर मौके पर सादे कपड़ो में आरक्षक संदीप को अकेला पाकर महावीरसिंह और उसके साथियों ने घेरकर टामी सरिया एवं लठ्ठ से घातक चोट पहुॅचाकर उसकी हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को रोड़ किनारे नाली में फेंककर भाग गये तथा आरक्षक संदीप का मोबाईल भी साथ ले गये। अपराधियों ने घटना में प्रयुक्त तीनों वाहन 409, 407 एवं मोटर साईकिल निरंजनपुर में अलग-अलग जगह छुपा दिया, ईधर दोनो बाज आरक्षक आस्था अस्पताल से वापस आकर अपने ड्यूटी कार्य में लग गये। बाज आरक्षकों ने सोचा कि आरक्षक संदीप घर चला गया होगा। पुलिस ने रात्रि में ही ट्रक ड्राईवर परवेज खान की रिपोर्ट से टाटा 709 नं. एमपी-09/4676 के चालक एवं उसके क्लीनर के विरूद्वएक्सीडेंट एवं मारपीट का अपराध क्रं. 110/14 धारा 279,323,427,34 भादवि का दर्ज किया। किन्तु सुबह होने पर इस जघन्य हत्या का पता तब चला जब बिचौली बाज के आरक्षक विनोद यादव को किसी व्यक्ति ने रोड़ किनारे नाली में लाश पड़ी होने की सूचना दी। बाज आरक्षक विनोद यादव एवं योगेश ने जाकर तस्दीक किया तो वह लाश आरक्षक संदीप की थी। सूचना प्राप्त होने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व अपराध क्रं. 111/14 धारा 302,201 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
मौके पर तत्काल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुॅचे तथा इस जघन्य हत्या को पते में लाने के लिये अलग-अलग पुलिस टीम गठित की जाकर सक्रिय की गयी। पुलिस द्वारा छः घण्टों की सघन मशक्कत के बाद हत्या के आरोपी महावीरसिंग पिता करणसिंह उम्र 48 वर्ष को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जिसने अपराध को स्वीकार करते हुये अपने स्वयं के अलावा जमाई देवेन्द्रसिंह, लड़के नरेन्द्रसिंग, रवीन्द्रसिंग एवं साथी सज्जनसिंग उर्फ गोलू, मनमोहनसिंग उर्फ गोलू, कुलदीपसिंग उर्फ कालू एवं विनोद के द्वारा हत्या करना एवं लाश को नाली में छुपाना स्वीकार किया गया। हत्या के उपरोक्त आरोपियों में से महावीरसिंग उम्र 48 साल,देवेन्द्रसिंग उम्र 35 साल, सज्जनसिंग उर्फ गोलू उम्र 25 साल, मनमोहनसिंग उर्फ गोलू उम्र 20 साल, विनोद चौहान उम्र 20 साल, रवीन्द्रसिंग उम्र 20 साल, कुलदीपसिंग उर्फ कालू उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर उनके पास से टामी, सरीया, लठ्ठ एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 नं. एमपी-09/केडी/1915 एवं 01 मोटरसाईकिल तथा मृतक संदीप का नोकिया कंपनी का मोबाईल जप्त किया गया। प्रकरण में आरोपी नरेन्द्रसिंग फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।