इन्दौर - दिनांक 19 अगस्त 2013- थाना आजादनगर पुलिस द्वारा 04 सदस्यीय गिरोह को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न थाना क्षैत्र से चोरी की गयी 06 मोटरसायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गयी है।
पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र श्री ओ.पी. त्रिपाठी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-2 श्री रामजी श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज श्री एस.एम. जैदी के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी आजाद नगर व उनकी टीम के आरक्षक दीनदयाल व राजेश भाटिया द्वारा शान्ती नगर कलाली के पास चार लड़को नाना उर्फ रणजीत (19) निवासी पिपल्यिाहाना, रोहित जाटव (19) निवासी मूसाखेड़ी इंदौर व अन्य दो किशोरों को संदिग्ध हालत में खड़ा देखा, पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। जिनसे सखती से पूछताछ करते चोरी की नियत से खड़ा होना बताया, जिन्हे पकड़कर इनके कब्जे से चन्द्रपुरी कॉलोनी से चोरी गयी मोटरसायकल टीव्हीएस विक्टर क्रं. एमपी-09/जेडब्ल्यू/4311 बरामद हुयी। इन चारों से पूछताछ के आधार पर आजादनगर क्षेत्र से चोरी की गयी मोटरसायकल हीरोहोन्डा सीडी एमपी-09/क्यू/9332, थाना खजराना क्षैत्र सेचोरी की गयी मोटरसायकल हीरोहोन्डा स्टेनर क्रं. एमपी-09/एमयू/0688, भंवरकुऑ क्षैत्र से चोरी की गयी मोटरसायकल बजाज पल्सर क्रं. एमपी-09/एमपी/4111, मोटरसायकल एमपी-11/बीसी/5897 व एक अन्य बिना नंबर की मोटरसायकल जो विभिन्न स्थानों पर खड़ी की गयी थी, बरामद की गयी। मोटरसायकल के मालिकों की तलाश की जा रही हैं।
किशोरों की यह गैंग पहले मोटरसायकल चोरी कर मौज मस्ती कर पेट्रोल खत्म हो जाने पर छोड़ देते थे, लेकिन अब मोटरसायकल बेचने की फिराक में थे। आरोपियों से पूछताछ जारी हैं, इनसे अभी और भी चोरी की मोटरसायकल बरामद होने की संभावना है।