Saturday, December 12, 2020

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 13 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 12 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 11 दिसबंर 2020 के सुबह से आज दिनांक 12 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 13 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


05 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 दिसबंर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


अवैध शराब सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 11 दिसबंर 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पास पिपल्या राव और बजरंग बली मंदिर के पास राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राहुल गांधी नगर इन्दौर निवासी दिलीप पिता मगंतराम सितोले और राहुल गांधी नगर निवासी किरण पिता रवि मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 3800 रूपयें कीमत की 38 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 11 दिसबंर 2020 को 13.50 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भगवति ढाबे के पास फोरलेन रोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 303 महावर नगर महुनाका इन्दौर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 104350 रूपयें कीमत की 54 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 दिसबंर 2020 को 23.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अयोध्यापुरा कालोनी खाली मैदान कुंए के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 236 खजराना बडला इन्दौर निवासी इरफान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।