Thursday, April 23, 2020

कोरोना संकट में लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बारी- बारी से दिया जाएगा विश्राम: आईजी




 कोरोना संकट से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को एक महीने का समय होने को आया है और इस अवधि में पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार संक्रमित इलाकों में, अस्पतालों में एवं लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कठिन ड्यूटी की गई है। ऐसी परिस्थितियों में उनकी इम्यूनिटी पर विपरीत प्रभाव न पड़े और वह कुछ समय के लिए तनावमुक्त रह सकें इसके लिए आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने निर्देशित किया है कि प्रतिदिन एडीशनल एसपी रैंक के एक अधिकारी , डीएसपी रैंक के दो अधिकारी , शहर के  ईस्ट एवं वेस्ट ज़ोन से 2-2 थाना प्रभारी और प्रत्येक थाने से चार-चार अधिकारियों/कर्मचारियों को  रेस्ट दिया जाएगा जिससे वह अपने घर जाकर अथवा वह जिस भी स्थान पर रह रहे हैं वहां जाकर 1 दिन के लिए सरकारी कार्य से मुक्त होकर न केवल तनावमुक्त हो सकें साथ ही अपनी इम्यूनिटी में भी सुधार कर सकें ।

इसके अतिरिक्त आईजी द्वारा  कोरोना ड्यूटी में  लगे पुलिस बल के  रोटेशन के संबंध में जो निर्देश दिए गए थे , उसे सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस लाइन से 350 से अधिक का बल थानों को उपलब्ध कराया गया है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है जिससे कि पुलिस विभाग कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ रहे।

आगामी त्यौहार रमजान को लेकर डीआईजी, कलेक्टर के द्वारा ली गई मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक




लॉक डाउन पालन करते हुए ही पवित्र रमजान त्यौहार मनाने की दी आपसी सहमति

शहर के अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने भी ली क्षेत्र के समाजजन की बैठकें।

इंदौर दिनांक 23 अप्रैल 2020 - वर्तमान परिदृश्य मे महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम के लिए आगामी त्यौहार रमजान के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं कलेक्टर इन्दौर श्री मनीष सिंह के द्वारा एआईसीटीएसएल परिसर में मुस्लिम समाज प्रबुद्धजनों  की बैठक ली गई। जिसमें आगामी त्यौहार रमजान के संबंध मे समाजजनों से चर्चा की गई।
   
 इस दौरान डीआईजी इन्दौर एवं कलेक्टर इंदौर के द्वारा कहा गया कि आने वाला समय बहुत कठिन है, हम सब को मिलकर कोरोनावायरस से लड़ना है। रमजान के दौरान अपने अपनें घरों मे ही रमजान की नमाज अदा करने की बात कही गई।
               
उक्त बैठक में इन्दौर शहर काजी इशरत अली सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों की मस्जिदों व मदरसा के समस्त मौलाना, इमाम, सदरगणों, मस्जिद के सदस्य गणों एवं समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिसमे वर्तमान आपातकालीन स्थिति को देखते हुए आपसी विचार विमर्श किये गए। जिसके दौरान तय किया गया कि रमजान की नमाज के दौरान किसी भी प्रकार से लाॅकडाउन का उल्लंघन ना हो और रमजान की नमाज स्थानीय निवासियों के द्वारा घर पर ही अदा की जावे। क्षेत्र में भीड़-भाड़ एकत्र ना हो मस्जिद में केवल मस्जिद के स्टाफ के 5 सदस्यों के द्वारा ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी जावे तथा सेहरी, इफ्तार तथा  तरावीह भी अपने-अपने घरों पर की जावें, जिससे हम व हमारा समाज सुरक्षित हो एवं इस गंभीर बीमारी के से संक्रमण बचा जा सके। उक्त चर्चा को समाज के गणमान्य लोगों ने सकारात्मक  सोच के रूप में स्वीकार किया एवं सभी मौलाना द्वारा एकमत होकर कहा गया मस्जिद में केवल मस्जिद के 5 सदस्यों  के अलावा कोई व्यक्ति नहीं आएगा। अन्य सभी नागरिकगणों द्वारा अपने अपने घर पर ही नमाज अदा किये जाने, थाना क्षेत्र की शांति व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को पूरी तरह से सहयोग प्रदान करने हेतु सहमति व्यक्त की।

शहर के अन्य मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी अन्य वरिष्ठ अधिकारी गणों के साथ क्षेत्र के प्रबुद्ध समाज जन द्वारा भी उक्त बैठक के कर पवित्र रमजान के त्यौहार को घर पर ही रहकर बनाने की सहमति सभी ने प्रदान की।

खजराना  क्षेत्र में खजराना चौकी पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री यूसुफ कुरैशी ,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कैलाश वानखेड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश रघुवंशी व अन्य अधिकारियों सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणों के साथ मुस्लिम समाज जनों की बैठक ली।

 आजाद नगर क्षेत्र में थाना आजाद नगर परिसर में रखी गई बैठक मैं  एडीएम श्री  अभय बेडेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन 3  श्री शशिकांत कनकने, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेंद्र सिंह तोमर एवं  एसडीएम  श्री मुनीष सिंह के साथ क्षेत्र की सभी मस्जिदों व मदरसा के समस्त मौलाना, सहित समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र में संजय सेतु स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री पवन जैन ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जय वीर सिंह भदौरिया, एसडीएम श्री शाश्वत शर्मा ,सीएसपी श्री बीपीएस परिहार क्षेत्र के मुस्लिम जनप्रतिनिधि गण एवं मौलाना और समाज जन ने लॉक डाउन पालन करते हुए त्यौहार मनाने की सहमति दी और इस बात  की घोषणा मस्जिद के लाउडस्पीकर से संबंधित  इमाम द्वारा की जाएगी कि लोग घरों पर ही इस रमजान के महीने के दौरान नमाज अदा करेंl





CHAMPION OF THE DAY 22-04-2020 Mr.LOMESH VYAS




👨🏻🏅
Indore Police salutes the persons who are supporting the police and public in these challenging times through their personal efforts.🏆

कोरोना फाइटर्स पुलिस कर्मियों की सुरक्षा हेतु हैंड सेनिटाईजर उपलब्ध करवाने वाले श्री लोमेश व्यास जी को किया CHAMPIONS of the Day 🏆 के रूप मे सम्मानित

 वर्तमान में कोरोना वायरस के चलते  संकटपूर्ण समय में सभी प्रशासन पुलिस विभाग स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और सफाई कर्मी एवं सुरक्षा कर्मी जो दिन-रात घर से बाहर रहके अपने समाज की सुरक्षा और देख रेख कर रहे है। इन कोरोना फाइटर्स का ध्यान रखते हुए, shri.  Lomesh Vyas, ICICI Bank, द्वारा जिला पुलिस बल इंदौर को उक्त महामारी से बचाव हेतु 400 लीटर हैंड सेनिटाईजर उपलब्ध करवाये हैं।

श्री व्यास जी ने कहा कि इस महामारी से लड़ने वाले समाज के इन योद्धाओं की सुरक्षा का ध्यान रखने की हमारी भी जिम्मेदारी बनती हैं। वर्तमान दौर की इस कठिन ड्यूटी के दौरान समाज के इन रक्षकों की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु उनका ये छोटा सा प्रयास हैं। साथ ही उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि, इस महामारी से जीतने के लिए, इन योद्धाओं का साथ देते हुए लॉकडाउन का सख़्ती से पालन करे व प्रशासन को सहयोग कर अपने परिवार व समाज को बचाएं |

👮🏻👮🏻🏅इन्दौर पुलिस इस महत्वपूर्ण समय में श्री लोमेश व्यास जी  द्वारा संवेदनशीलता के साथ किए जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद के साथ CHAMPIONS of the Day  के रूप में सम्मानित करती हैं।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 23 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 23 अप्रैल 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 के सुबह से आज दिनांक 23 अप्रैल 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 23 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


जुएं/सट्टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 02 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 0.55 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पहडिया होटल पचंम की फेल इंदौर से ताश पत्तो के द्वार हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, विनोद पिता रतनलाल पहाडिया, मुकेश पिता करतारसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6890 रूपयें नगदी व ताश पत्ते जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 23.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संचार नगर चैराहा सांई मंदिर के पास से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 16 एन संचार नगर इंदौर निवासी नितिन अग्रवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 21.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर धर्मराज कालोनी आम रोड इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, 01 धर्मराज कालोनी आम रोड इंदौर निवासी संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 11.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के मकान के पीछे खाली जगह चित्रकुट नगर इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, चित्रकुट नगर निवासी दशरथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुपयें कीमत की 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 13.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर विनोद के घर के सामने ग्राम मेवाडा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, विनोद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपये कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 22 अप्रैल 2020 को 09.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपी के घर का ओटला ग्राम बडोली थाना गौतमपुरा इंदौर से अवैध शराब बेचतें/ले जाते मिले, ग्राम भील बडौली थाना गौतमपुरा निवासी श्रीराम दयाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।